Site icon ExamBaaz

UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट

UPTET Exam 2023 Notification Update: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले लाखों कैंडिडेट्स UPTET याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतज़ार कर रहे है। परंतु साल 2022 बीतने के साथ ही अभी तक परीक्षा को लेकर कोई भी नॉफ़िटिकेशन जारी नहीं किया गया है।

हाल ही में परीक्षा के संबद्ध में कुछ नई जानकारी निकल कर सामने आई है जिसके अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी (UPBEB) यूपीटेट परीक्षा का आयोजन कर सकता है क्योकि नया आयोग के गठन होने में अभी समय लग सकता है, ऐसें में बताया जा रहा है कि साल 2023 की यूपीटेट परीक्षा परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा दोबारा नियामक प्राधिकारी को दिया जा सकता है।

लगातार 4 वर्षों से हो रही परीक्षा मे देरी

बता दें वर्ष 2019 से परीक्षा समय पर आयोजित नहीं की जा रही है। वर्ष 2019 में एनआरसी के विरोध के चलते परीक्षा जनवरी 2020 में आयोजित की गई थी, वही वर्ष 2020 की यूपी टेट परीक्षा कोरोना महामारी के चलते हो ही नहीं सकी। इसके अलावा 2021 की उत्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा बार-बार टलते हुए 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई गई थी।

25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन का इंतज़ार

इस साल उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए SUPER TET परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मदवारो को UPTET परीक्षा पास होना ज़रूरी होगा, लिहाज़ा लगभग 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस बार UPTET परीक्षा में शामिल होने के आसार है। बता दें कि साल 2019 में UPTET परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि पिछले साल आयोजित हुई इस परीक्षा में 21 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे।

Zee Media की रिपोर्ट के मुताबिक़ परीक्षा नियामक (आयोग) द्वारा फ़रवरी माह में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है तथा परीक्षा मार्च- अप्रैल 2023 में होने की संभावना है। परीक्षा का नोटिफिकेशन www.updeled.gov.in जारी किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को B.ed, D.El.Ed, BTC (Teaching Training Course) पास होना चाहिए। बात करें आयुसीमा कि तो उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 35 साल है UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। हालाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

Read More:

UPTET 2022 Exam Notification: यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर क्या है नई अपडेट कब तक जारी होगा नोटिफिकेशन जाने यहां

CTET Exam: हर साल लाखों उम्मीदवारो में CTET पास होते है सिर्फ़ इतने अभ्यर्थी, जानें इस बार के पार्सिंग मार्क 

Exit mobile version