Site icon ExamBaaz

Uttarakhand Ke Pramukh Paryatan Sthal (उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल)

Uttarakhand Ke Pramukh Paryatan Sthal

Uttarakhand Ke Pramukh Paryatan Sthal

Uttarakhand Ke Pramukh Paryatan Sthal

इस पोस्ट में हम उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों के उपनाम (Uttarakhand Ke Pramukh Paryatan Sthal) की सूची आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं भारत के उत्तर में स्थित पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की जो पहले उत्तरांचल के नाम से जाना जाता था. दून वैली पर बसा खूबसूरत शहर देहरादून इसकी राजधानी है, जो चारों ओर से लाज़वाब प्राकृतिक दृश्यों से घिरा हुआ है. उत्तराखंड को देवभूमि या ईश्वर की जगह के नाम से जाना जाता है. हिंदुओं की आस्था के प्रतीक पवित्र चारधाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यहीं स्थित हैं.


Nicknames of Famous Uttrakhand Places

क्र.

उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल

उपनाम

1. पर्यटकों की नगरी रानीखेत
2. भारत का स्विट्जरलैंड कौसानी (बागेश्वर)
3. भारत का एडिनबरा मसूरी
4. मानस खंड कुमाऊं क्षेत्र 
5. मंदिरों की नगरी\ मीठी मूलीयों का क्षेत्र द्वाराहाट (अल्मोड़ा)
6. गढ़वाल का द्वार कोटद्वार (पौड़ी)
7. बाल मिठाई घर\ ताम्र नगरी अल्मोड़ा
8. गायत्री तीर्थ शांतिकुंज ( हरिद्वार)
9. मूर्तियों का भंडार लाखामंडल (देहरादून)
10. कुमाऊं का द्वार काठगोदाम व  हल्द्वानी (नैनीताल)
11. छोटा कश्मीर पिथौरागढ़
12. फलोद्यान का देश चौबटिया ( अल्मोड़ा)
13. उत्तर का वाराणसी बागेश्वर 
14. बाराहाट या बाराह  उत्तरकाशी
15. कार्बेट का प्रवेश द्वार   ढिकाला (नैनीताल) 
16. सरोवर नगरी\ झील नगरी नैनीताल 
17. जोहार क्षेत्र का प्रवेश द्वार मुनिस्यारी
18. पर्वतों की रानी मसूरी 
19. सिखों का कैलाश मानसरोवर हेमकुंड (चमोली)
20. ब्राइड एंड कार्नर ( पर्यटन स्थल) अल्मोड़ा में
21. गंगोत्री यमुनोत्री मंदिर का प्रवेश द्वार मसूरी
22. शिव भूमि\ सैनिक नगर\ वन नगर देहरादून
23. गंगानगर\ संत नगरी ऋषिकेश (देहरादून)




♦ हरिद्वार की सभी उपनाम

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी जाने:



Exit mobile version