CTET 2021 CDP Comprehensive Series: Socialisation Based MCQ इन सवालों से जांचे अपनी तैयारी

CTET 2021: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) शुरू होने मे कुछ दिन ही शेष रह गए है ऐसे मे इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए सभी महत्वपूर्ण टोपिक्स को पढ़ लेना चाहिए। आज इस आर्टिकल मे हम “CDP Comprehensive Series” के अंतर्गत “Socialisation (समाजीकरण) Based MCQ” शेअर कर रहे है जो आपको CTET Paper 1 एवं पेपर 2 मे अच्छे अंक हासिल करने मे मदद करेगा। इन सवालो के जबाब दे कर आप अपनी तैयारी के लेवल की जांच कर सकते है।

आपको बता दे कि CBSE द्वारा वर्ष मे दो बार CTET परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 16 दिसंबर से पहली बार CBSE द्वारा CTET परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी। परीक्षा मे दो पेपर होंगे कक्षा 1 से 5 तक के लिए पेपर 1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 पास करना होता है। CTET परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी केन्द्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलो मे शिक्षक के पद हेतु आवेदन के पत्र हो जाते है।

CTET 2021 Important Dates – सभी जरूरी तारीख एक नजर में

EventsDates 
Release date of Official NotificationSeptember 18, 2021
Beginning date of Online ApplicationSeptember 20, 2021
End Date of Online ApplicationOctober 19, 2021, October 25, 2021
Application Correction Window28 Oct. – 03 Nov 2021
End of Payment of Application FeeOctober 20, 2021, October 25, 2021
Release of Admit CardThe first week of December 2021
CTET (July) 2021 Exam DateDecember 16, 2021-January 13, 2022

CTET 2021: CDP Socialisation Based MCQ- सामाजिकरण पर आधारित इन सवालो से चेक करे अपनी तैयारी

(Answer of the questions are given at the end of this article)

1. सामाजीकरण एक प्रक्रिया है –

(A) मूल्यों विश्वासों तथा अपेक्षाओं को अर्जित करने की।

(B)  घुलने मिलने तथा समायोजन की।

(C) एक समाज की संस्कृति की आलोचना करना सीखने की।

(D) मित्रों के साथ सामाजिक बनने की।

2. निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक सामाजिकरण मध्य में है?

(A) विद्यालय

(B) सरकार

(C) मीडिया

(D) परिवार

3. बच्चों के सामाजिक विकास में………..…. का विशेष महत्व है?

(A) खेल

(B) बाल साहित्य

(C) दिनचर्या

(D) संचार माध्यम

4. सामाजिकरण के संदर्भ में विद्यालयों के पास प्राय: एक प्रच्छन्न पाठ्यचर्या विद्यमान रहती है जिसमें निहित है?

(A) परिवारों के माध्यम से विद्यार्थियों का समझौता पूर्ण वह प्रतिरोधक सामाजिकरण

(B) मूल्यों व अभिवृत्तियो का शिक्षण एवं आकलन

(C) बाल आत्मक अधिगम,चिंतन व समक्षीय साथी एवं अध्यापक की अनुकृति द्वारा

(D) अंतः क्रिया व सामग्री द्वारा विद्यालयों में प्रस्तुत किए जाने वाले सामाजिक भूमिकाओं से सम्बद्ध अनौपचारिक संकेत

5. विद्यालय और सामाजिकरण के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?

(A) विद्यालय सामाजिकरण का पहला मुख्य कारक है

(B) विद्यालय सामाजिकरण का एक महत्वपूर्ण कारक है

(C) सामाजिकरण में विद्यालय की कोई भूमिका नहीं होती

(D) सामाजिकरण विद्यालय की बहुत थोडी भूमिका होती है

6. जनसंचार माध्यम सामाजिकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम बनता जा रहा है नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा सबसे उपयुक्त कथन है?

(A) संचार माध्यम पदार्थों के विज्ञापन और विक्रय के लिए एक अच्छा माध्यम है

(B) सामाजिकरण केवल माता पिता और परिवार के द्वारा किया जाता है

(C) जनसंचार माध्यमों की पहुंच बढ़ रही है और जनसंचार माध्यम अभिवृत्तियो , मूल्यो और विश्वासों को प्रभावित करता है

(D) बच्चे संचार माध्यमों के साथ प्रत्यक्ष रुप से अंतः क्रिया नहीं कर सकते हैं

7. निम्नलिखित में से कौनसी थेरेपी माता-पिता को अपने बच्चों के लक्षणों को नियंत्रित करने और प्रतिबंधित करने के लिए दी जाती है जिनके बच्चे विशेष रूप से आचरण विकार से पीड़ित होते हैं?

(A) पैरंट ट्रेनिंग प्रोग्राम

(B) कार्यात्मक परिवार थेरेपी

(C) प्रणालीगत फैमिली थेरेपी

(D) प्ले थेरेपी

8. दो संस्कृतियों के बीच व्यवहार में अंतर के लिए इसे उत्तरदाई माना जा सकता है?

(A) भौगोलिक पृष्ठभूमि

(B) सामाजिकरण

(C) वातावरण

(D) अनुवांशिकता

9. जब आप एक  शिक्षक  समूह से जुड़ जाते हैं और अपने समूह के अन्य लोगों की तरह पोशाक धारण करने लगते हैं तो आप प्रदर्शन कर रहे होते हैं?

(A) समूह की पहचान का

(B) समूह आज्ञाकारीता का

(C) समूह निर्देश अनुपालन का

(D) समूह की अनुरूपता का

10. बाद के रिश्तो के लिए पूर्वाभ्यास कहा जाता है?

(A) विकासात्मक सामाजिकरण

(B) द्वितीयक सामाजिकरण

(C) प्राथमिक सामाजिकरण

(D) अग्रिम सामाजिकरण

Answer Key – CTET 2021 CDP Socialisation Based MCQ

1 (A), 2 (D), 3 (A), 4 (D), 5 (B), 6 (C), 7 (A), 8 (B), 9 (D), 10 (D)

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment