SSC GD

SSC GD 2021 Hindi Language Practice Set 1: कांस्टेबल जीडी परीक्षा मे पूछे जा रहे है हिन्दी के ऐसे सवाल, अभी देखें

SSC GD Exam 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा इस समय भारतीय अर्धसैनिक बलों में कॉन्स्टेबल के 25,271 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। 16 नवंबर से शुरू हुई यह परीक्षा 15 दिसंबर 2021 को समाप्त होगी। अब तक एसएससी जीडी परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जा चुकी है। यदि आप भी एसएससी जीडी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इसके साथ ही एसएससी जीडी परीक्षा में पूछे जा रहे हिंदी भाषा के सवाल परीक्षा में आपको अच्छे अंक हासिल करने में मददगार साबित हो सकते हैं। यहां हम एसएससी जीडी परीक्षा हेतु हिंदी भाषा के कुछ संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं (SSC GD Hindi Practice Set) जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं। 

गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए एसएससी द्वारा अभ्यर्थियों से 17 जुलाई से 31 अगस्त के बीच आवेदन मांगे गए थे।  जिसमें देश भर के लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें गलत उत्तर देने पर 1/ 4  नंबर की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। एक्सपर्ट के मुताबिक इस बार का संभावित कटऑफ – सामान्य कैटेगरी के लिए 75, OBC 71 , SC 60, ST 60 , तथा EWS अभ्यर्थियों के लिए 72 अंक रहने की उम्मीद है।

SSC GD परीक्षा 2021 मे पूछे जा रहे सवालो पर आधारित हिन्दी के महत्वपूर्ण प्रश्न- Hindi Practice Set 1 for SSC GD Exam 2021

1 रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्दों का चयन करें –

चारों और रंग ही रंग ……… गए ।

(a)बिखर

(b) बोखला

(c) मुरझा

(d) भाग

Ans – a

2 रिक्त स्थान भरने के लिए उपयुक्त शब्दों का चयन करें –

किसान हल खेत की ओर जा रहा है ।

(a)धक्का देकर

(b) लेकर

(c) मारकर

(d) तोड़कर

Ans – b

3 ‘टका सा जवाब देना ‘ मुहावरे का सही अर्थ है-

(a) अति क्रुद्ध होना

(b)संकट में पढ़ना

(c) बुरा भला कहना

(d) साफ इनकार करना

Ans – d

4 रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें –

संक्षेपण में शब्दों के प्रयोग में …….. से काम लेना चाहिए |

(a)संयम

(b) तीव्रता

(c) क्रोध

(d) अविवेक

Ans – a

5 निम्न में से सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें –

(a) ओशधि

(b) ओसधि

(c)औषधि

(d) अबसदी

Ans – C

6  दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है –

‘जिस नगर में एक सेठ रहता था,उसी नगर में अनेकों गरीब किसान भी रहते थे ‘

(a)अनेकों गरीब किसान भी रहते थे

(b)जिस नगर में

(c)उसी नगर में

(d) एक सेठ रहता था

Ans – a

7 दिए गए भाग का काम है भाग ज्ञात कीजिए जिसमें कोई त्रुटि है –

‘शब्दावली को अधिक उपयोगी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गए हैं’

(a)बनाने के लिए

(b) अधिक उपयोगी

(c) शब्दावली को

(d) हर संभव प्रयास किया गए हैं

Ans – d

8 निम्न में से ‘सरस्वती’ का पर्यायवाची शब्द है –

(a)ललना

(b) वागीश्वरी

(c) रमणी

(d) कामिनी

Ans – b

9 दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें –

‘वेदांती लोग जगत को मिथ्या समझते हैं ‘

(a)सत्य

(b)अस्थिर

(c) भंगुर

(d) असत्य

Ans – d

10 निम्न में से ‘ प्रत्यक्ष ‘ का विलोम शब्द है –

(a)अभाव

(b) निहित

(c) विहित

(d) परोक्ष

Ans – d

11 निम्न में से उस विकल्प का चयन करें जो ‘जमीन आसमान एक करना ‘ मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है ।

(a)बहुत अधिक परिश्रम करना

(b) जमीन को आसमान तक ले जाना

(c) कम परिश्रम करना

(d) जमीन और आसमान को मिलाना

Ans – a

12 निम्न में से सही वर्तनी वाले शब्दों का चयन कीजिए –

(a) तटस्थ

(b) टतस्थ

(c) तटष्ठ

(d) ततष्ठ

Ans – a

13 ‘जो अभी तक न आया हो ‘ के लिए एक शब्द प्रयुक्त होता है –

(a)अनुजा

(b) अंकचन

(c) अजन्मा

(d) अनागत

Ans – d

14 ‘ बद्ध ‘ शब्द का विलोम शब्द है –

(a)प्रतिबंध

(b) मोक्ष

(c) मुक्त

(d) बंधन

Ans – c

15 निम्न में से सही वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए –

(a)शब्दांश

(b) सबदांश

(c) सब्दांश

(d) शब्दास

Ans – a

ये भी पढ़ें…

SSC GD Exam 2021 कांस्टेबल जीडी परीक्षा मे पूछे जा रहे है सामान्य विज्ञान के सवाल

SSC GD Exam 2021 कांस्टेबल जीडी परीक्षा पूछे जा रहे है सामान्य ज्ञान के ऐसे प्रश्न

यहा हमने SSC GD परीक्षा के लिए हिन्दी भाषा के संभावित सवाल (SSC GD Hindi Practice Set 1) शेअर किए है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button