CTET 2021 SST Pedagogy प्रैक्टिस सेट 2: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं सोशल साइंस पेडगॉजी के यह संभावित प्रश्न, अभी पढ़े

Spread the love

CTET 2021: 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET मे इस वर्ष लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा का समय बहुत ही नजदीक आता जा रहा है, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है नियमित रूप से रिवीजन के साथ मॉक टेस्ट का अभ्यास करें हम रोजाना सीटेट परीक्षा के लिए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन टेस्ट लेकर आ रहे हैं, आज हम CTET पेपर 2 के लिए ‘सामाजिक विज्ञान पेडगॉजी’ (Social Science Pedagogy Practice Set)

के कुछ संभावित सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हे आपको परीक्षा से पूर्व हुए एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि CTET परीक्षा के टेस्ट एड्मिट कार्ड दिसम्बर के पहले सप्ताह तक Official website ctet.nic.in पर जारी किए जा सकते है हालाकी CBSE द्वारा इस संबंध मे कोई notification जारी नहीं किया गया है।

CTET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, SST Pedagogy के सवाल- Social Science Pedagogy Practice Set for CTET 2021 Exam

1.सीखने की अभी क्षमता वाले शिक्षार्थी किस प्रकार की शिक्षा में अन्य छात्रों के साथ सीखते हैं?

(a) समावेशी

(b) आधुनिक

(c) अनन्य

(d) विशेष

Ans- (a)

2. एक शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को सरकारी परियोजनाओं के बारे में जानकारी प्राथमिक स्रोतों के माध्यम से देना चाहती है। निम्नलिखित में से कौन सी योजना अनुपयुक्त होगी ?

(a) विद्यार्थियों के पड़ोस में लागू होने वाले योजनाओं पर सर्वे

(b) विद्यार्थियों के पड़ोस में लागू होने वाली परियोजनाओं पर हुए खर्च पर एक रिपोर्ट

(c) सरकारी परियोजनाओं पर पुस्तक की समीक्षा 

(d) एक खंड विकास अधिकारी के साथ साक्षात्कार

Ans- (c)

3.भारतीय संसद की भूमिका एवं कार्य प्रणाली किस समझको विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सबसे उचित क्रियाकलाप है ?

(a) युवा संसद का आयोजन

(b) विषय वस्तु का पठन

(c) कार्यों एवं जिम्मेदारियों का प्रवाह आरेख

(d) संसद के अनुरोध पर समाचार पत्र के लेखन पर चर्चा

Ans- (a)

4. ‘विभिन्न प्रकार की बाजार ‘ विषय को पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी परियोजना सबसे अधिक उचित होगी ?

(a) दुकानदारों के उत्पादों को खरीदने व बेचने की दामों की तुलना करना ।

(b) कक्षा- कक्ष में बाजारों से खरीदी हुई उत्पादों की प्रदर्शनी लगाना ।

(c) अखबारों और पत्रिकाओं से बाजार पर कोलाज तैयार करना ।

(d) शॉपिंग मॉल से बेची जाने वाली उत्पादों को देखने के लिए जाना ।

Ans-(a)

5.निम्नलिखित में से उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान के कक्षा – कक्ष में आप किस मूल्य पर सबसे कम बल देंगे?

(a) वैज्ञानिक दृष्टिकोण

(b) समानता

(c ) सहयोग

(d) प्रतियोगितात्मकता

Ans-(d)

6.मान लीजिए एक शिक्षक को कक्षा सातवीं में पाठ ठंडा रेगिस्तान लद्दाख पढ़ाना है निम्नलिखित में से कौन सी विधि सबसे उचित होगी ?

(a) प्रतीक अध्ययन विधि

(b) क्षेत्रीय विधि

(c) कार्यशाला विधि

(d) सर्वेक्षण विधि

Ans-(a)

7.निम्नलिखित में कौन सा व्याख्यान विधि का गुण नहीं है?

(a) समय व शक्ति की बचत होती है

(b) तर्क वा चिंतन शक्ति का विकास होता है

(c) पाठ्य पुस्तक को अधिक स्पष्ट किया जाता है

(d) विद्यार्थियों में स्वाध्याय की आदत पड़ती है

Ans-(d)

8.निम्नलिखित में से किस विषय सामग्री को पाई आरेख के द्वारा सबसे अच्छी तरह प्रदर्शित किया जा सकता है?

(a) जलाशयों का वितरण

(b) वायुदाब का वितरण

(c) समुद्री लहरों का वितरण

(d)तापमान का वितरण

Ans- (a)

9.एक शिक्षक अनुभव करता है कि उच्च प्राथमिक स्तर पर विषय का भार बहुत है निम्नलिखित में से सबसे अच्छे उपागम का सुझाव दीजिए जो इस समस्या का समाधान करें –

(a) प्रत्येक अध्याय से महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान कर इन पर नोट्स दिखाएं ।

(b) क्रियाकलाप छोड़ दे क्योंकि उनका परीक्षण नहीं होता ।

(c) सारे पाठ्यक्रम को जल्दी-जल्दी पढ़ा दे ।

(d) ऐसी विषय वस्तुएं विकसित करें जो विषय सीमाओं को पार करके कई प्रत्ययो को सिखा सकें ।

Ans-(d)

10.शिक्षण में प्रदर्शन विधि की कमी है –

(a) छात्र स्वयं करके नहीं सीखते हैं

(b) छात्र मानसिक तनाव का सामना करते हैं

(c) छात्र उत्सुकता खो देते हैं

(d) छात्र उत्सुकता को देते हैं उपरोक्त सभी

Ans-(a)

11.रंजन के प्रति सहानुभूति के विकास के लिए विद्यार्थियों के साथ किया गया निम्नलिखित में से कौन सा क्रियाकलाप सबसे अच्छा होगा ?

(a) रंजन को सीढ़ियों से ऊपर ले जाने और नीचे लाने के लिए विद्यार्थियों से कहना ।

(b) व्हीलचेयर कैसे ऊपर उठाया जाए इस पर एक विचारावेश ।

(c) एक भूमिका निर्वाह नाटिका का आयोजन करनाजिससे विद्यार्थी व्हीलचेयर में ले जाएं जाने का अनुभव कर सके ।

(d) विकलांगता अधिनियम पर एक भाषण देने के लिए किसी वकील को आमंत्रित करना ।

Ans- (c)

12. “प्रयोजना एक उद्देश्य पूर्ण कार्य है जो सुलगता के साथ सामाजिक वातावरण में किया जाता है ” यह कथन है?

(a) ब्लूम का

(b) क्रो एंड क्रो का

(c) जॉन डेवी का

(d) किलपैट्रिक का

Ans-(d)

13.कक्षा में सहकारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक को चाहिए?

(a) काम के लिए कक्षा को छोटे समूह में विभाजित करें

(b) परियोजना को करने के लिए उन्हें विभिन्न स्रोत प्रदान करें

(c) छात्रों को बहस और चर्चाओं में लगाएं

(d) उन्हें व्यक्तिगत परियोजनाएं दे

Ans- ( c)

14.आगमनात्मक अधिगम निम्नलिखित में से किस विधा का विरोधाभासी है?

(a) अनुकरण

(b) निपुनात्मक अधिगम

(c) संरचनात्मक शिक्षण

(d) व्याख्यान आत्मक शिक्षण

Ans-(d)

15.कारखाना विषय को पढ़ाने के लिए सबसे उपयोगी विधि होगी –

(a)किसी विशेषज्ञ को आमंत्रित करना

(b) एक कहानी सुनाना

(c) किसी और औद्योगिक कारखाने की यात्रा आयोजित करना

(d)एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाना

Ans-(c)

ये भी पढ़ें…

Pavlov Classical Conditioning Theory for CTET/UPTET and All TET Exams

CTET 2021 EVS Map-Based MCQ Test 1 से 2 सवाल जरूर पूछे जाएंगे

यहाँ हमने CTET परीक्षा के लिए SST Pedagogy के महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट शेअर किया है (sst pedagogy for ctet) CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment