CTET Exam 2021: (Heredity and Environment Based Important Questions) सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है यह परीक्षा लगभग 1 महीने यानी 13 जनवरी 2022 अलग-अलग दिन दो शिफ़्ट में आयोजित की जाएगी। अब तक कई शिफ्ट की परीक्षाएं आयोजित हो चुकी हैं ,जबकि कई शिफ्ट की परीक्षाएं होना अभी बाकी है। यदि आप सीटेट परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।इस आर्टिकल में हम सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए वंशानुक्रम और वातावरण से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं। हाल ही में आयोजित हुई सीटेट परीक्षा की कई शिफ़्ट में इस टॉपिक से काफी सवाल पूछे गए हैं इसलिए जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शब्दों में होनी है उन्हें नीचे दिए गए इन सभी संभावित सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।
गौरतलब है कि- सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है इसका उद्देश्यकेंद्र सरकार के अधीन स्कूलों तथा शिक्षण संस्थाओं में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करना है CTET परीक्षा में दो पेपर लिए जाते हैं जिन अभ्यर्थियों को कक्षा 1 से 5 तक का शिक्षक बनना है उन्हें paper-1 पास करना होता है जबकि 6 से 8 कक्षा के शिक्षक बनने हेतु पेपर दो पास करना आवश्यक है हाल ही में सीबीएसई द्वारा सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता को आजीवन कर दिया गया है
सीटेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं वंशानुक्रम और वातावरण के यह संभावित सवाल— Heredity and Environment Based Important Questions for CTET Exam 2021
Q.1 …….…… अनुसार बालक का विकास आनुवंशिकता तथा वातावरण का गुणनफल है ।
a) वुडवर्थ
b) हॉलैण्ड
c) गैरेट
d) थार्नडाइक
Ans- (a)
Q.2 मनुष्य में चोट लगने पर रुधिर बहना बंद ना होना किस बीमारी का लक्षण है –
a)वर्णांधता
b) पीलिया
c) टर्नर सिंड्रोम
d) हीमोफीलिया
Ans-(d)
Q.3 इनमें से कौन सा रोग वंशानुगत है ?
a) मलेरिया
b) वर्णांधता
c) पीलिया
d) कोई नहीं
Ans-(b)
Q.4 इनमें से किसका नाम ‘सुजनशास्त्र के पिता’ से जुड़ा हुआ है ?
a) क्रो एंड क्रो
b) गाल्टन
c) रॉस
d) वुडवर्थ
Ans-(b)
Q.5 वह अवस्था जो माता के 21वे गुणसूत्र जोड़ें के अलग ना हो पाने के कारण होती है,कहलाती है –
a) डाउन सिंड्रोम
b) क्लीनफेल्टर सिंड्रोम
c) टर्नर सिंड्रोम
d) विल्सन सिंड्रोम
Ans- (a)
Q.6 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
a) वंशानुक्रम माता-पिता से संतान में गुणों का संचरण है
b) विकास प्राणी और उसके पर्यावरण की अंतः क्रिया का परिणाम है
c) वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का शोध है
d) माता-पिता की शारीरिक और मानसिक विशेषताओं का संतानो में संचरित होना वंशानुक्रम है
Ans-(c)
Q.7 प्रकृति पालन पोषण वाद विवाद के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा आपको उपयुक्त प्रतीत होता है ?
a) एक बच्चा खाली स्लेट के समान होता है जिसका चरित्र परिवेश के द्वारा किसी भी आकार में डाला जा सकता है।
b) बच्चे अनुवांशिक रूप से उस तरफ प्रवृत्त होते हैं जिस तरफ होना चाहिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पर किस प्रकार के परिवेश में पल बढ़ रहे हैं ।
c) एक बच्चे के व्यवहार का निर्धारण करने में परिवेशीय प्रभावों का बहुत कम महत्व है वह प्राथमिक रूप में अनुवांशिक रूप से निर्धारित होता है।
d) वंशानुक्रम तथा परिवेश अभिन्न रूप से एक दूसरे से गुथे हुए हैं और दोनों विकास को प्रभावित करते हैं ।
Ans- (d)
Q.8 अनुवांशिकता को ……सामाजिक संरचना माना जाता है।
a) स्थिर
b) प्राथमिक
c) गौण
d) मत्यात्मकता
Ans-(b)
Q.9 माता-पिता से वंशजों में स्थानांतरित होने वाले लक्षणों का कहा जाता है –
a) जीन
b) अनुवांशिकता
c) होम्योस्टैटिस
d) पर्यावरण
Ans-(b)
Q.10 संज्ञानात्मक विकास में वंशानुक्रम निर्धारित करता है –
a) मस्तिष्क जैसी शारीरिक संरचना के मूलभूत स्वभाव को
b) सहज प्रतिवर्ती क्रियाओं के अस्तित्व को
c) शारीरिक संरचना के विकास को
d) उपरोक्त सभी
Ans-(d)
Q.11 “शारीरिक एवं मानसिक विशेषताओं का माता-पिता से संतानों हस्तांतरण अनुवांशिकता कहलाता है” अनुवांशिकता के संदर्भ में निम्न में से यह कथन किस विचारक का है –
a) वुडवर्थ
b) अब्राहम मेस्लो
c) जेम्स ड्रेवर
d) एचए पीटरसन
Ans- (c)
Q.12 बालक को जो मूल प्रवृत्तियां ….से प्राप्त होती है उनका विकास ….. में होता है।
a) वंशानुक्रम, वातावरण
b) वातावरण ,वंशानुक्रम
c) परिवार ,विद्यालय
d) समाज ,परिवार
Ans-(a)
ये भी पढ़ें…
CTET 2021: सीटेट परीक्षा में 16 से 24 दिसंबेर तक पूछे गए CDP के सवाल, इन्हें पढ़ बनाए आगे की रणनीति
यहाँ हमने CTET paper 1 & paper 2 में शामिल होने जा रहे अभ्यार्थियों के लिए “वंशानुक्रम और वातावरण” (Heredity and Environment Based Important Questions for CTET) के महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर किये। CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |