UPTET 2021 CDP Questions: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए जिसे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे, बता दे कि परीक्षा का आयोजन राज्य के 19 एग्जाम सेंटर्स पर होने वाला है जिसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है, यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है ।
यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन में अभी 1 सप्ताह से भी कम का दिन शेष बचा है, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं, इस परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो कि यूपी टीईटी परीक्षा लेवल 1और लेवल 2 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवें।
बाल विकास के महत्वपूर्ण सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—CDP Revision Questions for UPTET Exam 2021
Q1.अधिगम वक्र में पठार बनता है?
(a) थकान के कारण
(b) परिपक्वता के कारण
(c) अभिप्रेरणा के कारण
(d) अभिरुचि के कारण
Ans:- (a)
Q2.दर्पण चित्र परीक्षण किसको मापने हेतु प्रयुक्त होता है?
(a) अधिगम अंतरण
(b) अभिरुचि
(c) अधिगम की गति
(d) सृजनात्मकता
Ans:- (c)
Q3. डायट (DIET) के कितने विभाग हैं?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 8
Ans:- (a)
Q4.सामुदायिक अन्योन्य क्रिया में कौन सा परिणाम अनुकूल नहीं है?
(a) सहोपकारिता – ( + , +)
(b) सहभाजिता – ( + , 0)
(c) प्रतिस्पर्धा – ( – , 0)
(d) परजीवी – ( + , -)
Ans:- (c)
Q5.खेल तथा ड्रामा विधि के प्रवर्तक हैं?
(a) कैमरोन
(b) सेनफोर्ड
(c) जे .एल. मोरेन
(d) विलियम वुंट
Ans:- (c)
Q6.मूल प्रवृत्तियों को मानवीय व्यवहार का निर्धारक तत्व मानने वाले मनोवैज्ञानिक हैं?
(a) ऑलपोर्ट
(b) विलिलयम वुंट
(c) सी जी जुंग
(d) सिगमंड फ्रायड
Ans:- (d)
Q7.ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसने किया?
(a) कार्ल रोजर्स ने
(b) कैनन ने
(c) शेल्डर ने
(d) स्प्रेंगलर ने
Ans:- (b)
Q8.निगमनात्मक चिंतन जिस अवस्था में विकसित होता है?
(a) संवेदी प्रेरक
(b) पूर्व संक्रियात्मक
(c) मूर्त संक्रियात्मक
(d) औपचारिक संक्रियात्मक
Ans:- (d)
Q9.भाषा है?
(a) उत्तराधिकार में प्राप्त
(b) सहजता
(c) ईश्वर दत्त
(d) अर्जित
Ans:- (d)
Q10.ब्रूनर द्वारा दिए गए विकास सिद्धांत में कौन सी अवस्था असुमेलित है?
(a) क्रियात्मक : जन्म से 2 वर्ष
(b) प्रतीकात्मक : 3- 5 वर्ष
(c) प्रतिबिम्बात्मक : 2-7 वर्ष
(d) सभी सुमेलित हैं।
Ans:- (b)
Q11.एरिक्सन के अनुसार अनन्यता संकट का काल है ?
(a) जन्म से 2 वर्ष
(b) 7 से 12 वर्ष
(c) 18 से 35 वर्ष
(d) 13 से 18 वर्ष
Ans:- (d)
Q12. असुमेलित पहचानिए?
(a) पलायन – भय
(b) अप्रियता – घृणा
(c) संवेदना – आश्चर्य
(d) युद्धप्रियता – क्रोध
Ans:- (c)
Q13. ‘सामाजिक व संवेगात्मक विकास साथ -साथ चलते हैं ‘ यह कथन है?
(a) हॉल
(b) स्किनर
(c) क्रो एवं क्रो
(d) स्ट्रेंग
Ans:- (c)
Q14.मानसिक या सामाजिक विकास शारीरिक विकास पर निर्भर है ______ के सिद्धांत के अनुसार –
(a) समान प्रतिमान
(b) परस्पर संबंध
(c) सिफेलो कॉडल
(d) उक्त सभी
Ans:- (b)
Q15.कौन सी अवधि यौवनारंभ कहलाती है?
(a) 6 से 9 वर्ष
(b) 10 से 12 वर्ष
(c)13 से 16 वर्ष
(d)17 से 19 वर्ष
Ans:- (c)
ये भी पढ़ें…
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET 2021 CDP Questions का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |