EVS Mock Test for MP Samvida Varg 3 Exam: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से प्रारंभ किया जाना है इस परीक्षा के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा, जिसके लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है परीक्षा के एडमिट कार्ड इस माह की अंतिम में जारी किए जा सकते हैं, जिन्हें आप MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Environment Study) के अंतर्गत पूछे जाने वाले खेल और व्यायाम पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व में इन सवालों का अध्ययन अवश्य करें
MP संविदा वर्ग 3 परीक्षा में ‘पर्यावरण’ के अंतर्गत खेल, व्यायाम और योगासन से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल—Environment Study Expected MCQ for MP Samvida varg 3 Exam
Q1. हॉकी का सर्वप्रथम उल्लेख मिलता है?
(a) लिंकनशायर में
(b) जर्मनी के एक छोटे से गाँव में
(c) गुटेनबर्ग में
(d) रूसी संघ में
Ans:- (a)
Q2.’ताड़ासन’ नाम किस वृक्ष के नाम पर रखा गया?
(a) पीपल
(b)ताड़ी
(c) ताड़
(d) निम्ब
Ans:- (c)
Q3. भोजन के तुरन्त बाद कौन-सा आसन किया जा सकता है?
(a) ताड़ासन
(b) वृक्षासन
(c) वज्रासन
(d) चक्रासन
Ans:- (c)
Q4. ‘अखिल भारतीय फुटबॉल फेडरेशन’ की स्थापना कब हुई?
(a) वर्ष 1914
(b) वर्ष 1882
(c) वर्ष 1937
(d) वर्ष 1943
Ans:- (c)
Q5. जूडो खेल का जन्मदाता किसे माना जाता है?
(a) जिगोरो कानो
(b) WC विंगफील्ड
(c) जॉन बेसेडो
(d) ये सभी
Ans:- (a)
Q6. निम्नलिखित में से किस अंगीय प्रणाली की व्यायाम प्रक्रिया में भूमिका लगभग नगण्य मानी जाती है?
(a) श्वसन प्रणाली
(b) पाचन प्रणाली
(c) पेशी प्रणाली
(d) हृदय-वाहिनी
Ans:- (b)
Q7. किस वर्ष इम्पीरियल क्रिकेट कांग्रेस का नाम परिवर्तित कर इण्टरनेशनल क्रिकेट कांउसिल किया गया?
(a) 1946
(b) 1965
(c) 1947
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q8. क्रिकेट इतिहास में प्रथम एकदिवसीय मैच कब और कहाँ खेला गया था?
(a) 5 जनवरी, 1971 मेलबर्न
(b) 10 जनवरी, 1972 इंग्लैण्ड
(c) 5 जनवरी, 1971 पर्थ
(d) 5 जनवरी, 1972 हेमिल्टन
Ans:- (a)
Q9. संस्कृत शब्द ‘उत्तान’ का क्या अर्थ है?
(a) खिंचाव
(c) लेटना
(b) पाद
(d) बैठना
Ans:- (a)
Q10. योगासन किस प्रकार मदद करते हैं?
(a) सुरक्षित ढंग से माँसपेशियों को खींचने में
(b) जोड़ों की गतिशीलता के विस्तार में
(c) माँसपेशियों को अकड़ने से रोकने में
(d) उपरोक्त सभी तरह से
Ans:- (d)
Q11. वृक्षासन करने से?
(a) एकाग्रता विकसित होती है
(b) शरीर का सन्तुलन सुधरता है
(c) रक्त परिसंचरण सुधरता है
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q12. पादहस्तासन से क्या लाभ है?
(a) लचीला मेरुदण्ड
(C) कब्ज में लाभ
(b) जठराग्नि प्रदीप्त
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q13. उदर क्षेत्र में माँसपेशियों को तान कर मेरुदण्ड की लचक बढ़ाता है?
(a) धनुरासन
(b) वृक्षासन
(d) चतुरासन
(c) चक्रासन
Ans:- (a)
Q14. आन्तरिक क्रिया पद्धति में भिन्नता पाए जाने के कारण व्यायामों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Ans:- (d)
Q15. कौशल, दमखम, गति एवं शक्ति किस प्रकार के व्यायामों के आधार हैं?
(a) सहायक व्यायाम
(C) क्रियाशील व्यायाम
(b) निश्चेष्ट व्यायाम
(d) समतानी व्यायाम
Ans:- (c)
Read more:-
यहा हमने ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण (EVS Mock Test for MP Samvida Varg 3 Exam) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |