History Questions for Super TET: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (UPBEB) द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में 17000 से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है जिसकी आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न किए जा चुके हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को अब यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार भी है इसके साथ ही शिक्षक बनने की चाह लिए लाखों युवा सुपर टेट भर्ती परीक्षा के आने का इंतजार कर रहे हैं यदि आप ही इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम सुपर टेट परीक्षा के लिए ‘इतिहास’ (History) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः आप को इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं ‘इतिहास’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल—history practice questions for super TET exam 2022
1. निम्नलिखित में से लोदी स्थापत्य का सर्वश्रेष्ठ नमूना कौन सा है?
(a) एकलखा मस्जिद
(b) अदीना मस्जिद
(c) मोठ की मस्जिद
(d) कोई नही
उत्तर – c
2. ब्रिटेन की वस्तुओं के बहिष्कार का सुझाव सर्वप्रथम बंगाल में किसने दिया था –
(a) अरबिन्द घोष नें
(b) कृष्ण कुमार मित्र नें
(c) मोतीलाल घोष ने
(d) सतीश चन्द्र मुखर्जी नें
उत्तर-b
3. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन की स्थापना 1920 में किसने की थी?
(a) एन. एम जोशी
(b) लाला लाजपत राय
(c) जोसेफ बैप्टिस्टा
(d) दीवान चमन लाल
उत्तर – a
4. श्रीमद्भागवत गीता का अंग्रेजी में अनुवाद निम्न में से किसके द्वारा किया गया?
(a) नथेएलियन हॉल हेड
(b) विलियम जोंस
(c) चार्ल्स विलकिंस
(d) चार्ल्स ग्रांट
उत्तर – c
5. मोती मस्जिद का निर्माण जो दिल्ली के लाल किले में स्थित है किसके द्वारा करवाया गया है?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
उत्तर – c
6. सुल्तानगढ़ी मकबरा है-
(a) इलतुतमिश
(b) अलाउद्दीन
(c) बलबन
(d) नसीरूद्दीन महमूद
उत्तर – d
7. ‘यह निष्ठुर बर्बादी है’ असहयोग आंदोलन के दौरान विदेशी वस्त्रों के जलाए जाने पर किसने महात्मा गांधी को यह लिखा था?
(a) शौकत अली
(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(c) मदन मोहन मालवीय
(d) मोतीलाल नेहरू
उत्तर – b
8. गांधी जी को किसने सावधान किया था कि वह मुस्लिम धार्मिक नेताओं और उनके अनुयाई कट्टर पन को प्रोत्साहित ना करें-
(a) आगा खां
(b) हसन इमाम
(c) अजमल खां
(d) मोहम्मद अली जिन्ना
उत्तर – d
9. बंग-भंग विरोधी आंदोलन का आरंभ किस दिन से हुआ था?
(a) 1905 नवंबर 7
(b) 7 अगस्त, 1905
(c) 16 अक्टूबर, 1905
(d) 20 जुलाई, 1905
उत्तर – b
10. बोरोबुदूर स्तूप कहाँ स्थित है ?
(a) कंबोडिया
(b) इंडोनेशिया
(c) लाओस
(d) जावा
उत्तर – d
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘इतिहास’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (History Questions for Super TET) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.