CTET 2022 Official Mock Test: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले लाखों अभ्यर्थी इस बार सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होंगे. हाल ही में 9 मार्च को सीबीएसई ने सीटेट दिसंबर 2021 परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, इसके साथ ही अब ऐसे अभ्यर्थी जो इस बार सीटेट परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं तथा वे सभी नए अभ्यर्थी जो पहली बार सीटेट परीक्षा देना चाहते हैं बेसब्री से सीटेट जुलाई 2022 परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं.
Read more: CTET July 2022 Notification Update: कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा, जाने परीक्षा से जुड़ी सभी अपडेट
सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा अब ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जा रही है ऐसे में अभ्यर्थियों को सीटेट ऑनलाइन परीक्षा से रूबरू होने के लिए बोर्ड द्वारा मॉक टेस्ट लिंक उपलब्ध कराया है. सीबीएसई द्वारा जारी CTET official mock test का अभ्यास आप किस तरह से कर सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से दी गई है.
आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में दो बार जुलाई तथा दिसंबर माह में किया जाता है. सीटेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों तथा शैक्षिक संस्थानों में शिक्षक के पद पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं साथ ही विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा सीटेट सर्टिफिकेट को स्टेट टीईटी के समकक्ष मान्यता दी जाती है.
ऐसे करें सीटेट ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास Step By Step Guide to Take CTET Mock Test 2022 (CTET 2022 Official Mock Test)
Step 1 सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
Step 2 वेबसाइट के होम पेज पर हेडर सेक्शन में “Mock Test” विकल्प पर क्लिक करें अथवा इस Direct Link पर जाए
Step 3 मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करने पर नया page ओपन होगा यहां दिए गए “Sign In” बटन पर क्लिक करें.
Step 4 इसके पश्चात सीटेट ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा “Next” बटन पर क्लिक करें.
Step 5 Next बटन क्लिक करने पर आपके सामने भाषा चयन तथा डिक्लेरेशन ऑप्शन दिखाई देंगे अपनी भाषा का चुनाव करें तथा मॉक टेस्ट शुरू करने के लिए “I am ready to begin” बटन पर क्लिक करें.
Step 6 मॉक टेस्ट शुरू होने पर कंप्यूटर स्क्रीन पर एक समय पर एक प्रश्न तथा चार विकल्प दिखाई देंगे, अभ्यर्थी को सही विकल्प का चुनाव करना होगा तथा अगले प्रश्न का उत्तर देने के लिए “Save & Next” बटन पर क्लिक करना होगा.
Step 7 सभी सवालों को हल करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर मॉक टेस्ट समाप्त करें.
इस आर्टिकल में हमने सीटेट परीक्षा जुलाई 2022 (CTET 2022 Official Mock Test) हेतु, CTET Free Mock Test का अभ्यास किया है. सीटेट सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा की नवीनतम जानकारी तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप के सदस्य जरूर बने.