REET 2022 Education Psychology Mock Test: 23 और 24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

Education Psychology Model Questions for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेंगी यदि आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और रिवीजन क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए शिक्षा मनोविज्ञान के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व में एक नजर अवश्य पढ़ें.

शिक्षा मनोविज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़िए—REET level 1 and 2 Exam 2022 Education Psychology Model Questions

Q. किसके अनुसार व्यक्तित्व व्यक्ति के संगठित व्यवहार का सम्पूर्ण चित्र होता है? /According to whom personality is the complete picture of organized behavior of an individual?

A. डेशील/deshield

B. आलपोर्ट/Allport

C. मन/mind

D. ड्रेवर/Drever

Ans- A

Q. व्यक्तित्व के किस पहलू का सम्बन्ध मानव की क्रियाओं से है?/Which aspect of personality is related to human activities?

A. सामाजिक पहलू/Social Aspects

B. क्रियात्मक पहलू/functional aspect

C. कारण संबंधी पहलू/ Causal aspect

D. इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- B

Q. निम्न में से कौन-सा प्रकार मनोवैज्ञानिक है?/ Which of the following is a type of psychopath?

A. बहिर्मुखी /extrovert

B. सैद्धान्तिक /Theoretical

C. शक्तिहीन /powerless

D. राजनीतिक /Political

Ans- A

Q. व्यक्तित्व मापन की किस विधि में किसी समूह के व्यक्तियों में से पहली पसन्द का व्यक्ति चुनने के लिए कहा जाता है? In which method of personality measurement it is asked to choose the first choice from the individuals of a group?

A. रेटिंग स्केल /Rating Scale

B. निरीक्षण विधि /Inspection Method

C. प्रश्नावली /Questionnaire

D. समाजनिती /Sociology

Ans- D

Q. Character & Personality’ नामक पुस्तक किससे द्वारा लिखी गई? Who wrote the book ‘Character & Personality’?

A. गार्डनर एवं मरफी/ Gardner and Murphy

B. पोलेन्सकी /Polensky

C. वुडवर्थ / Woodworth

D. थोर्प एवं शमलर /Thorpe and Schumler

Ans- B

Q. व्यक्तित्व के प्रासंगिक बोध परीक्षण में कुल 30 कार्ड हैं जिनमें /The Contextual Comprehension Test of Personality consists of 30 cards in total.

A. 10 महिलाओं, 10 पुरूषों एवं 10 दोनों के लिए हैं। 10 are for women, 10 for men and 10 for both.

B. 15 महिलाओं के लिए व 15 पुरूषों के लिए हैं।  15 are for women and 15 are for men.

C सभी 30 महिलाओं एवं पुरूषों दोनों के लिए हैं। All 30 are for both male and female.

D. 20 बड़ों के लिए तथा 10 बच्चों के लिए हैं। 20 are for adults and 10 are for children.

Ans- A

Q. व्यक्ति के स्वाभाविक विकास को कहते है?/ What is the natural development of a person called?

A. अभिवृद्धि/accretion

B. विकास /Development

C. व्यक्तित्व परिवर्तन /Personality change

D. कोई नहीं /none

Ans- A

Q. व्यक्ति के व्यक्तित्व का अध्ययन करने की वह प्रविधि जिसके द्वारा उसकी जीवन शैली, व्यवहार, तौर-तरीकों विचारों और भावनाओं का अवलोकन किया जा सकता है, कहलाती है – The method of studying the personality of a person by which his lifestyle, behavior, ways, thoughts and feelings can be observed, is called-

A. प्रश्नावली/Questionnaire

B. वैयक्तिक अध्ययन/Individual Studies

C निर्धारण मापनी/rating scale

D. प्रक्षेपण/Projection

Ans- B

Q. व्यक्तिगत मापन की एक ‘प्रक्षेपी’ परीक्षण विधि नीचे दी गई है। पहचानियें /A ‘projective’ test method of individual measurement is given below. recognize

A. साक्षात्कार/Interview

B. शब्द साहचर्य परीक्षण/Word associative test

C. व्यक्ति अध्ययन/Individual Studies

D. चैक लिस्ट/check list

Ans- B

Q. निम्न में से कौन एक समग्र व्यक्तित्व की व्यापक विशेषता हैं? Which of the following are the broad characteristics of a holistic personality?

A. मित्रता और संबंध / Friendship and Relationship

B. आज्ञापालक और नियम पालक / obedient and rule keeper

C. सामाजिकता और समायोजन /Sociability and Adjustment

D. सहयोग और ज्ञान /Cooperation and Knowledge

Ans- C

Q. व्यक्तित्व और बृद्धि में वही संबंध है जो बुद्धि और……… में हैं? /Is there the same relation between personality and growth as there is between intelligence and ………?

A. अध्ययन /Study

B. समायोजन/ Adjustment

C. संलग्नता / Attachment

D.व्यवहार /Behavior

Ans- C

Q. व्यक्तित्व स्थायी समायोजन है?/ Is Personality Permanent Adjustment?

A. पर्यावरण के साथ /with the environment

B. जीवन के साथ /with life

C. प्रकृति के साथ / with nature

D. ये सभी / All these

Ans- ????

Read more:-

REET 2022 Education Psychology MCQ: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, क्या आपको पता है इनके जवाब?

REET 2022 Psychology Mock Test: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को हल कर, जांचें अपनी तैयारी का स्तर

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (Education Psychology Model Questions for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Leave a Comment