REET 2022 CDP MCQ: 23 और 24 जुलाई को होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘बाल विकास’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

CDP Practice Questions for REET: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन इस वर्ष में जुलाई में किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रदेश की ऐसे युवा शामिल होंगे जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखते हैं यदि आप भी राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (CDP Practice Questions for REET) लेकर आए हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेवे.

बाल विकास के इन 15 संभावित सवालों से करें, आगामी REET परीक्षा की पक्की तैयारी—CDP Practice Questions for REET level 1 and 2 Exam 2022

प्रश्न: 1 उतर बाल्यावस्था के विषय में असत्य कथन है ?

(a) इस अवस्था में बालक में संग्रहकरण की प्रवृति बहुत अधिक पाई जाती है

(b) इस अवस्था को टोली अवस्था (Gang age) के नाम से भी जाना जाता है

(c) इस अवस्था में बालक में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित नहीं हो पाती

(d) इस अवस्था में बालक खेल नियमों के पालन करते हुए समूह में खेलना पसंद करते हैं

Ans.c

प्रश्न 2 वीर पूजा की भावना का उदय किस अवस्था में होती है ?

(a) पूर्व बाल्यावस्था

(b) उतर बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) युवावस्था

Ans.c

प्रश्न 3. गतिक क्रियात्मक विकास के विषय में असत्य कथन है ?

(a) यह मांसपेशियों तथा तंत्रिकाओं की परिपक्वता पर निर्भर करता है

(b) किसी भी क्रियात्मक निपुणता को तब भी सीखा जा सकता है जब तक बालक पूर्णरूपेण उसे करने के लिए परिपक्वता को न प्राप्त कर लिया हो 

(c) गतिक विकास में एक पूर्वानुमेय पैटर्न होता है 

(d) गतिक विकास में वैयक्तिक भिन्नता होती है

Ans.b

प्रश्न: 4 विकास अप्रभावित रहता है ?

(a) परिपक्वन से

(b) प्रशिक्षण से

(c) परिपक्वन एवं प्रशिक्षण दोनों से

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.d

प्रश्न: 5. जब शिशु के पंजे को पैरों की उंगलियों से एड़ी तक थपथपाया जाता है तो पैर की उंगलिया फैल जाती है। यह कौनसा प्रतिर्वत है ?

(a) मोरो

(b) बेबिन्सकी

(c) ग्रास्पिंग

(d) रूटिंग

Ans.b

प्रश्न: 6. किस आयु तक बालक दो शब्दों के सरल वाक्य बोलना व पूछने पर प्रतिक्रिया देना प्रारंभ कर देता है ?

(a) 6 माह

(b) 10 माह

(c) 12 माह

(d) 24 माह

Ans.d

प्रश्न: 7. वह प्रतिक्रिया जिसके एक बालक के द्वारा आत्मसातीकरण तथा समायोजन की प्रक्रिया मध्य संतुलन कायम करता है, कहलाती है ?

(a) संरक्षण

(b) साम्यधारण

(c) आत्मसमायोजनीकरण

(d) समाविष्टिकरण

Ans.b

प्रश्न: 8. संज्ञानात्मक विकास के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत के विषय में सत्य कथन है ? 

(a) इस सिद्धांत के प्रतिपादक वाइगोत्सकी थे 

(b) इसमें विकास हेतु सामाजिक कारकों व भाषा को महत्वपूर्ण बताया है 

(c) पियाजे ने जहां संज्ञानात्मक विकास में संस्कृति की भूमिका को नकारा वहीं वाइगोत्सकी ने संस्कृति के प्रभाव को माना 

(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य हैं

Ans.d

प्रश्न: 9. ब्रूनर ने पियाजे की तुलना में संज्ञानात्मक विकास किस तत्व को अधिक महत्वपूर्ण माना है ?

(a) परिपक्वता

(b) अनुभव

(c) प्रतिमा

(d) संस्कृति

Ans.d

प्रश्न: 10. संवेदी गामक अवस्था की किस उपअवस्था में चूसने का प्रतिवर्त सबसे अधिक प्रबल रहता है ?

(a) प्रतिवर्त क्रियाओं की अवस्था 

(b) गौण वृतीय प्रतिक्रियाओं की अवस्था 

(c) गौण स्कीमेटा के समन्वय की अवस्था 

(d) प्रमुख वृतीय प्रतिक्रियाओं की अवस्था

Ans.a

प्रश्न:11. ठोस संक्रियात्मक अवस्था की विशेषता नहीं है ?

(a) चिंतन में उत्क्रमणीयता

(b) संरक्षण

(c) वर्गीकरण

(d) जीववाद

Ans.d

प्रश्न: 12. एरिक्सन के मनोसामाजिक सिद्धांत की कौनसी अवस्था शाला पूर्व अवस्था से जुड़ी हुई है –

(a) पहल बनाम दोष

(b) परिश्रम बनाम हीनता

(c) स्वायत्ता बनाम लज्जा

(d) जननात्मकता बनाम स्थिरता

Ans.a

प्रश्न: 13.निम्नलिखित में से कौनसी एरिएक्सन मनोसामाजिक सिद्धांत की अवस्था नहीं हैं।

(a) विश्वास बनाम अविश्वास

(b) पहचान बनाम संभ्रांति

(c) इनेक्टिव बनाम आइकोनिक

(d) जननात्मक बनाम लज्जा

Ans.c

प्रश्न: 14. निम्नलिखित में से किस मनोसामाजिक गुण को विकास ‘परिश्रम बनाम हीनता’ की अवस्था में होता है

(a) आशा

(b) सामर्थ्य

(c) प्रेम

(d) देखभाल

Ans.b

15.निम्नलिखित में से असत्य कथन कौनसा है –

(a) स्कीनर के अनुसार विकास प्राणी और उसके पर्यावरण के मध्य अन्तः क्रिया का परिणाम है।

(b) जेम्स ड्रेवर के अनुसार माता-पिता की शारीरिक व मानसिक विशेषताओं का संतानों में हस्तांतरण ही वंशानुक्रम है।

(C) रॉस के अनुसार वातावरण वह बाहरी शक्ति है जिससे हम पूर्णत: अप्रभावित रहते हैं। 

(d) मानव जीवन का आरंभ एक कोशिका से होता है जिसे हम युग्मनज (Zygote) नाम से जानते है।

Ans.c

Read more:

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र से REET परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

REET EXAM 2022 CDP Practice Set: जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए, CDP के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (CDP Practice Questions for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस Set प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Leave a Comment