SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: Tier 1 एग्जाम की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं पुरस्कार और सम्मान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न, अभी पढ़ें!

MCQ on Awards and Honours for SSC CHSL: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड (SSC) के द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल tier-1 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से अनेक उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं ऑनलाइन सीबीटी मोड पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा मैं शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार पेपर का लेबल ईजी to मॉडरेट लेवल का है जिसमें GK से संबंधित कई सवाल पूछे जा रहे हैं आगे की Shift में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम होने वाला है ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हम इस आर्टिकल में Award and Honour से संबंधित प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में (MCQ on Awards and Honours for SSC CHSL) जाने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

पुरस्कार और सम्मान से आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए—Award and Honour Practice MCQ for SSC CHSL Exam 2022

Q1. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार किससे सम्बन्धित है ?/Golden globe award is related to ?

(1) सामाजिक कार्य Social work

(2) पत्रकारिता Journalism

(3) शांति प्रयास (पहल) Peace Initiative (Initiative)

(4) फिल्में Movies

Ans- 4

Q2. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र के लिए प्रतिवर्ष मूर्तिदेवी पुरस्कार दिया जाता है?/For which of the following fields is the Moortidevi Award given annually?

(1) साहित्य Literature

(2) फिल्म Film

(3) पत्रकारिता Journalism

(4) संगीत Music

Ans- 1

Q3. किसने 36 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता ?/Who won the Oscar award 36 times ?

(1) चार्ली चैपलिन Charlie Chaplin

(2) एल्फ्रेड हिचकॉक Alfred Hitchcock

(3) वाल्ट डिजनी Walt disney

(4) आकिरो कुरोसावा Akiro Kurosawa

Ans- 3

Q4. भारत रत्न पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला है –

(1) मदर टेरेसा Mother Teresa

(2) इंदिरा गांधी Indira Gandhi

(3) लता मंगेशकर Lata Mangeshkar

(4) सरोजिनी नायडू Sarojini Naidu

Ans- 2

Q5. मैगसेसे पुरस्कार रामोन मैगसेसे के नाम पर दिया जाता है। वे किस देश के राष्ट्रपति थे ? /The Magsaysay Award is name after Ramon Magsaysay. Which country was he the President of?

(1) म्यांमार Myanmar

(2) मलेशिया Malaysia

(3) फिलीपींस Philippines

(4) स्वीडन Sweden

Ans- 3

Q6. कालिदास सम्मान पुरस्कार प्रारम्भ किया गया –/Kalidas Samman Award was started –

(1) पंजाब सरकार द्वारा by Punjab Government

(2) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा by Government of Uttar Pradesh

(3) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा by Madhya Pradesh Government 

(4) छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा by Chhattisgarh Government

Ans- 3

Q7. भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित प्रथम विदेशी कौन थे ?/Who was the first foreigner to be awarded the Bharat Ratna Award?

(1) खान अब्दुल गफ्फार खान Khan Abdul Gaffar Khan

(2) नेल्सन मंडेला Nelson Mandela

(3) दलाई लामा Dalai Lama

(4) एनी बेसेंट Annie Besant

Ans- 1

Q8. खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा पुरस्कार दिया जाता है ?

(1) द्रोणाचार्य पुरस्कार Dronacharya Award

(2) भारत रत्न Bharat Ratna

(3) पद्मश्री पुरस्कार Padma Shri Award

(4) अर्जुन पुरस्कार Arjuna Award

Ans- 4

Q9. भारत को प्रथम नोबल पुरस्कार इस विषय के लिए दिया गया था –/India was given the first Nobel Prize for the subject –

(1) साहित्य literature

(2) रसायन विज्ञान Chemistry

(3) औषधि विज्ञान Pharmacology

(4) भौतिकी Physics

Ans- 1

Q10. प्रतिवर्ष कितने नोबल प्राइज पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं?/How many Nobel Prizes are awarded annually ?

(1) 10

(2) 6

(3) 5

(4) 8

Ans- 2

Q11. 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार किसे दिया गया?/Who was awarded the 2014 Nobel Peace Prize ?

(1) बराक ओबामा Barack Obama

(2) कैलाश सत्यार्थी Kailash Satyarthi

(3) कैलाश सत्यार्थी और मलाला यूसुफजई Kailash Satyarthi and Malala Yousafzai

(4) कैलाश सत्यार्थी और तवक्कुल करमान Kailash Satyarthi and Tawakkol Karman

Ans- 3

Q12. ऑस्कर जीतने वाला पहला “अश्वेत” कलाकार कौन था?/Who was the first “black” artist to win an Oscar?

(1) एडी मर्फी Eddie Murphy

(2) वेस्ले स्नाइप्स Wesley snipes

(3) सिडनी पोटियर Sydney Potier

(4) मॉर्गन फ्रीमैन Morgan Freeman

Ans- 3

Q13. 1918 में किस भौतिक वैज्ञानिक को क्वांटम थ्योरी के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?/Which physicist was awarded the Nobel Prize for Quantum Theory in 1918 ?

(1) मैक्स पुलुक Max Puluk

(2) निएल्स बोहर Niels Bohr

(3) मैक्स प्लान्क Max Planck

(4) बरी Acquitted

Ans- 3

Q14. बी. सी. रॉय पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?/B. C. Roy Award is given in which field?

(1) संगीत Music

(2) पत्रकारिता Journalism

(3) चिकित्सा Medical

(4) पर्यावरण Environment

Ans- 3

Q15. भारत में सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है ?/Which is the highest gallantry award in India?

(1) वीर चक्र Vir Chakra

(2) परम विशिष्ट सेवा पदक Param Vishisht Seva Medal

(3) कीर्ति चक्र Kirti Chakra

(4) परम वीर चक्र Param Vir Chakra

Ans- 4

Read more:

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से सम्बंधित प्रश्न, परीक्षा हाल में जाने से पहले, पढ़ लें ये सवाल

SSC CHSL 2022: CHSL Tier 1 परीक्षा देने जा रहे है तो आईपीएल के इन सवालों को पढ़ कर जाएँ

Leave a Comment