SSC Exam 2022 Latest News Update: लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा करीब 1.25 पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी। इसकी सूचना प्रैस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानि पीआईबी नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ट्वीट कर दी। ये नियुक्तियाँ इस वर्ष और आगामी वर्ष में की जाएंगी।
ये भी पढ़ें- SSC MTS Exam Most Scoring Topics: एमटीएस परीक्षा 5 जुलाई से, जाने! किस टॉपिक से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल ?
पीआईबी नें अपने ट्वीट में लिखा “एसएससी द्वारा जल्द ही 15,247 पदों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विभिन्न विभागों द्वारा अगले कुछ ही महीनों में पत्र जारी किए जाएंगे।” साथ ही पीआईबी नें एक और ट्वीट किया, जिसमें जानकारी दी गयी कि एसएससी द्वारा दिसंबर 2022 से पहले तक़रीबन 42,000 पदों पर नियुक्ति की जानी है और आयोग नें आगामी परीक्षाओं के लिए 67,768 पदों पर नियुक्ति के लिए योजना तैयार कर ली है। अतः आयोग द्वारा इस वर्ष और आगामी वर्ष में कुल 1.25 लाख पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
साथ ही आपको बता दें, कि हाल ही में 14 जून 2022 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 1.5 वर्षों में सभी मंत्रालयों एवं विभागों के कुल 10 लाख रिक्त पदों पर मिशन मोड के अंतर्गत नियुक्ति की घोषणा की है। माननीय प्रधानमंत्री नें ये जानकारी प्रधान मंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर दी। अतः आगामी वर्षों में अन्य विभागों एवं मंत्रालयों के लिए भी नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
SSC MTS Exam 2022: केवल इन टॉपिक को कीजिए तैयार, रीज़निंग में कर पाएंगे 25/25 स्कोर