SSC MTS Exam 2022: केवल इन टॉपिक को कीजिए तैयार, रीज़निंग में कर पाएंगे 25/25 स्कोर

Spread the love

SSC MTS Most Scoring Reasoning Topics: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित मल्टिपल टास्किंग स्टाफ यानि एमटीएस की परीक्षाएँ 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के बीच आयोजित कराई जाएंगी। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, इस समय परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त है। बता दें, कि इस वर्ष आयोग द्वारा ये परीक्षा कई गैर-राजपत्रिक पदों समेत हवलदार के पदों के लिए भी आयोजित कराई जा रही है। 

चूँकि परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष हैं, अभ्यर्थी पढ़े हुए टॉपिक का रिवीजन करने में व्यस्त होंगे। परीक्षा का सिलैबस बहुत बड़ा होने के कारण अभ्यर्थियों को रिवीजन के समय सभी टॉपिक कवर करने में परेशानी होती है। एमटीएस की परीक्षा में सामान्य बुद्धिमत्ता ओर तर्कशक्ति (Reasoning) विषय के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। इस आर्टिकल में हम विगत वर्षों में आयोजित की गई एसएससी एमटीएस परीक्षा में Reasoning विषय से पूछे गए सवालों के विश्लेषण के आधार पर महत्वपूर्ण टॉपिक्स (SSC MTS Most Scoring Reasoning Topics) शेअर कर रहे है जहां से परीक्षा में सबसे अधिक सवाल पूछे जाते है।

ये भी पढ़ें- SSC MTS Maths Top Scoring Topics: गणित में कैसे करें 25 में से 25 स्कोर, ये 11 टॉपिक हैं सबसे जरूरी 

एमटीएस परीक्षा का एक्ज़ाम पैटर्न (SSC MTS Exam Pattern)

एसएससी एमटीएस की प्रथम चरण की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। अभ्यर्थियों को 90 मिनट में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल करने होंगे। चूँकि एसएससी की परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग की जाती है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंकों काटे जाएंगे। अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

Subject Number of Questions Marks
General English 2525
General Intelligence and Reasoning 2525
Quantitative Aptitude2525
General Awareness 2525
Total100100

Note- अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 90 मिनट दिये जाएंगे। PwD केंडीडेट को 30 मिनट का अतिरिक्त समय (120 मिनट) दिया जाएगा।

रीज़निंग विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक (SSC MTS Most Scoring Reasoning Topics)

अभ्यर्थी सदैव ही इस प्रयास में रहते हैं, कि इस विषय में वे सभी 25 प्रश्नों को हल कर पाएँ। चूँकि इस विषय के प्रश्न तर्कशक्ति और बुद्धिमत्ता पर आधारित होते हैं, अभ्यर्थी इन्हें आसानी से हल कर पाते हैं। किन्तु परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय न बचने के कारण उन्हें ये समझने में परेशानी होगी, कि किन-किन टॉपिक को पहले तैयार आवश्यक होगा। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए हम सदैव ही विषयवार महत्वपूर्ण टॉपिक और प्रश्न आपसे साझा करते हैं। ऐसे ही आज भी आपके लिए हम यहाँ रीज़निंग विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक की सूची लेकर आए हैं- 

Topic Name No. of Question 
Classification1-2
Analogy4
Series4
Venn Diagram 1
Coding Decoding 4
Syllogism 2
Missing Number 1
Order and Ranking1
Puzzle 3-5
Non Verbal Reasoning4

SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-

ये भी पढ़ें-

SSC MTS EXAM 2022: 5 जुलाई से शुरू होंगी एसएससी एमटीएस परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े


Spread the love

Leave a Comment