EVS NCERT Based Important Question Answer: शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर यह है कि इस वर्ष अनेकों TET परीक्षा आयोजित की जाएंगी इन परीक्षाओं के माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों जैसे CTET,KVS,NVS,DSSSBआदि में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है, इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले EVS के कुछ संभावित सवाल आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर अंक हासिल करने हेतु एक बार जरूर करना चाहिए.
NCERT पाठ्यक्रम से जुड़े पर्यावरण अध्ययन के बेहद रोचक सवाल जो TET परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं —NCERT based practice question and answer for upcoming CTET/KVS/NVS Exam 2022
1. ‘ टुमारोज बायो डायवर्सिटी’ पुस्तक के लेखक हैं –
(a) डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
(b) डॉ. अनिल अग्रवाल
(c) वंदना शिवा
(d ) डॉ. जी. सी. पांडे
Ans- c
2. निम्न में से कौन सा बायोडीजल पौधा है ?
(a) गुग्गल
(b) रोशा घास
(c) रतनजोत
(d) जावा घास
Ans- c
(3) बायो डायवर्सिटी इन इंडिया’ के लेखक हैं
(a) डॉ. वंदना शर्मा
(b) डॉ. सुनीता नारायण
(c) माइक पांडे
(d ) टी. पुलैया
Ans- d
4. देश का पहला बायोडीजल संयंत्र लगाया गया है
(a) आंध्र प्रदेश में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) महाराष्ट्र में
(d) तमिलनाडु में
Ans- d
5. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल वनावरण एवं वृक्षावरण प्रतिशत है मात्र
(a) 2.56
(b) 4.46
(c) 9.50
(d) 9.18
Ans- d
6. ग्रीनपीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है
(a) एम्सटर्डम में
(b ) कैनबरा में
(c) ओटावा में
(d) नागासाकी में
Ans- a
7 राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है श्रेष्ठतर योगदान के लिए
(a) वनारोपण एवं परती भूमि संरक्षण
(b) स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास
(c) वन्यजीव संरक्षण
(d) पर्यावरण पर हिन्दी पुस्तकों को
Ans- b
8. निम्न कथनों पर विचार करें –
कथन (A) प्रवालभित्तियों को महासागरों का वर्षा वन कहा जाता है।
कारण (R) : वे जैव विविधता से अति सम्पन्न हैं
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए।
(a) ( A ) तथा ( R ) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) ( A ) तथा ( R ) दोनों सही हैं परन्तु (R) (A) की सही व्याख्या नहीं
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) है, परंतु (R) सही है।
Ans- a
9. निम्न कथनों पर विचार करें –
कथन (A): प्राकृतिक वनस्पति जलवायु की सही सूचकांक है।
कारण (R) : जल प्रिय पौधे आर्द्र जलवायु में पाए जाते हैं।
नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) (A) तथा ( R ) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा ( R ) दोनों सही हैं परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है. परंतु (R) सही है।
Ans- b
10. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन ग्रीन कब प्रारंभ किया गया था ?
(a) जुलाई 2001
(b) अक्टूबर 2, 2001
(c) जुलाई 2005
(d) जून 6, 2006
Ans- a
11. विश्व के किस देश में संरक्षित भूमि का सर्वोतम तंत्र है ?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) भारत
(d) स्विट्जरलैंड
Ans- c
12. भारत में सबसे पहला जैवमण्डलीय आरक्षित क्षेत्र कहां स्थापित हुआ ?
(a) पेट निकोबार
(b) नीलगिरि
(c) मन्नार की खाड़ी
(d) नंदा देवी
Ans- b
13. दंडकारण्य प्रदेश स्थित नहीं है
(a) आन्ध्र प्रदेश में
(b) ओडिशा में
(c) मध्य प्रदेश में
(d) छत्तीसगढ़ में
Ans- c
14. डुगोंग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है ?
(a) स्तनधारी (मैमल )
(b) वोनी फिश
(c) शार्क
(d) उभयचर
Ans- a
15. किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में नहीं देखी गयी हैं
(a) 35 वर्ष
(b ) 20 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 50 वर्ष
Ans- d
Read more:
CTET Dec 2022: सीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो EVS Pedagogy से संबंधित ये सवाल जरूर पढ़ लेवें
यहा हमने CTET, KVS,NVS मे पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक “ पर्यावरण अध्ययन” पर आधारित (EVS NCERT Based Important Question Answer) का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |