Chemical Formula Important MCQ for RRC Group D: लंबे समय से लगातार टलती आ रही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पहले चरण (17-25 August) की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं अब दूसरे चरण की परीक्षाएं 26 अगस्त से 8 सितम्बर तक चलेगी। इस आर्टिकल में हम 24 व 25 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा में पूछे गए विज्ञान विषय के सवाल शेअर कर रहे है, यदि आप भी रेलवे ग्रुप ड़ी परीक्षा देने जा रहे है तो नीचे दिए गए सवाल आपको परीक्षा की फ़ाइनल तैयारी करने में बेहद काम आ सकते है।
इस आर्टिकल में हम ‘रसायन विज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले रासायनिक सूत्रों से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार प्रत्येक Shift में इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल पूछे जा रहे हैं ऐसे में जिन अभ्यर्थियों का एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है उन्हें इन (Chemical Formula Important MCQ for RRC Group D) सवालों को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए।
रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में रासायनिक सूत्र से जुड़े कई सवाल पूछे जा रहे हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—chemistry MCQ based on chemical formula for RRB group D exam 2022
Q. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रासायनिक सूत्र ………………. है।
(a) FeSO44H₂O
(b) FeSO46H₂O
(c) FeSO47H₂O
(d) FeSO45H₂O
Ans- c
Q. फेरस क्लोराइड का आणविक सूत्र क्या है?
(a) Fe₂Cl
(b) FeCl₂
(c) Fe₂Cl3
(d) FeC/
Ans- b
Q. MgO का विलयन ………. होता है –
(a) अम्लीय
(b) उभयधर्मी
(c) उदासीन
(d) क्षारीय
Ans- d
Q. जलयोजित कॉपर सल्फेट का रासायनिक सूत्र है:
(a) CuSO4.5H₂O
(b) CuSO4.7H₂O
(c) CuSO4
(d) CuSO4.2H₂O
Ans- a
Q. साबुन का सामान्य सूत्र क्या है?
(a) RCOOMg
(b) RCOONa
(c) RCOOCa
(d) RCOOCI
Ans- b
Q. क्लोरोफॉर्म का अणु सूत्र क्या है?
(a) CCL4
(b) CHCl3
(c) CH4
(d) C₂H6
Ans- b
Q. ब्यूटेन का अणु सूत्र क्या है?
(a) C₂H6
(b) C3H8
(c) C4H10
(d) CsH12
Ans- c
Q. आइसो ब्यूटेन का आण्विक सूत्र क्या है?
(a) C4H10
(b) C4H8
(c) C3H8
(d) C3H6
Ans- a
Q. C12H22O11…….. के रूप में भी जाना जाता है
(a) रत
(b) चीनी
(c) नमक
(d) क्ले
Ans- b
Q. निम्नलिखित का मिलान करें और सही कोड का चयन करें।
(A) क्विक लाइम (P) Co (NH₂)₂
(B) स्लेकड लाइम (Q) Na₂CO3
(C) यूरिया (R) CaO
(D) वॉशिंग सोडा (S) Ca(OH)₂
(a) A-S, B-R, C-P, D-Q
(b) A-R. B-S, C-Q. D-P
(c) A-R, B-S. C-P, D-Q
(d) A-S B-R, C-Q, D-P
Ans- c
Q. ग्लिसरॉल का रासायनिक सूत्र क्या है?
(a) C₂H5O₂
(b) C3H7OH
(c) C3H5OH
(d) C3H8O3
Ans- d