SSC

SSC CGL Notification 2022: इस दिन जारी होगा सीजीएल परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन, एससी नें नोटिस के माध्यम से दी सूचना 

SSC CGL Exam 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा प्रतिवर्ष कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष एसएससी द्वारा यह परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित कराई जाएगी। अब तक एसएससी द्वारा इस परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया गया है। नोटिफ़िकेशन जारी होते ही एसएससी द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलाई जाएगी। अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। 

आपको बता दें, एसएससी द्वारा सीजीएल के सत्र 2022 की परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन 10 सितंबर 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाना था, लेकिन किन्हीं कारणवश अब तक यह नोटिफ़िकेशन जारी नहीं किया गया है। इस संबंध में एसएससी नें आधिकारिक वेबसाइट एक शॉर्ट नोटिस जारी कर यह सूचना दी है, कि अब यह नोटिफ़िकेशन 17 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी निश्चित तिथि के बाद ये नोटिफ़िकेशन देख सकेंगे। 

यहाँ जानें क्या है एसएससी सीजीएल परीक्षा 

आपको बता दें, कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) की परीक्षा विभिन्न विभागों, मंत्रालयों, संगठनों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ के विभिन्न स्नातक स्तरीय राजपत्रिक तथा गैर-राजपत्रिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस श्रेणी में इनकम टैक्स ऑफिसर तथा असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर जैसे प्रसिद्ध पदों को शामिल किया गया है। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि इस परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 

बता दें, इस परीक्षा से संबन्धित अधिक जानकारी जैसे आवेदन की तिथि, परीक्षा तिथि तथा विस्तृत पात्रता मानदंड आदि अपडेट आयोग द्वारा परीक्षा के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में दी जाएगी। ये नोटिफ़िकेशन 17 सितंबर को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा से संबन्धित अन्य कोई भी अपडेट या जानकारी प्राप्त होने पर हम वह जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

Check Official Notice Here

Read More:

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button