UPSSSC PET 2022: 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे PET परीक्षा, भारत के ‘जलप्रपात’ से पूछे जाने वाले इन सवालों को जरूर पढ़ें

Question on Waterfall of India for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा PET परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने हेतु अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा आयोजित की जा रही है, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा इस परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है. बता दें कि यह परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम भारत के भूगोल के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण जलप्रपात से जुड़े प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

भारत के जलप्रपातों पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—waterfall of India important question and answer for UPSSSC PET exam 2022

1. भारत का सबसे ऊंचा जलप्रपात किस राज्य में है?

(a) कर्नाटक

(b) आंध्र प्रदेश

(c) असम

(d) महाराष्ट्र

Ans- a 

2. कर्नाटक के शिमोगा जिले में स्थित ‘जोग जलप्रपात/गरसोप्पा प्रपात/जोगाड़ा गुंडी’ किस नदी पर है?

(a) कावेरी

(b) गोदावरी 

(c) शरावती

(d) कृष्णा

Ans- c 

3. गरसोप्पा जल प्रपात अवस्थित हैं। 

(a) पूर्वी घाट में

(b) पश्चिमी घाट में

(c) विन्ध्य पर्वत में 

(d) सतपुड़ा पर्वत में

Ans- b

4. कपिलधारा जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) तापी

(b) शरावती 

(c) नर्मदा

(d) इंद्रावती

Ans- c 

5.  किस नदी के मार्ग शिवसमुद्रम जलप्रपात में पाया जाता है?

(a) कृष्णा

(b) गोदावरी

(c) कावेरी

(d) महानदी

Ans- c 

6. शिवसमुद्रम किस नदी द्वारा बनाया गया जलप्रपात है?

(a) गंगा

(b) गोदावरी

(c) कृष्णा 

(d) कावेरी

Ans- d

7. किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?

(a) कृष्णा

(b) कावेरी

(c) गोदावरी

(d) महानदी

Ans- b 

8. निम्नांकित नदियों में से किस नदी पर ‘धुआँधार’ जलप्रपात स्थित है?

(a) तापी

(b) नर्मदा

(c) गोदावरी

(d) महानदी

Ans- b

9.  लोकप्रिय रूप से नियाग्रा जलप्रपात के तौर पर भारत के किस जलप्रपात को जाना जाता है?

(a) चित्रकोट प्रपात

(b) बरकाना प्रपात 

(c) रजत प्रपात

(d) केवटी प्रपात

Ans- a 

10. मेनाल जलप्रपात किस जिले में स्थित है?

(a) बूंदी

(b) चित्तौड़गढ़

(c) भीलवाड़ा

(d) राजसमन्द

Ans- b

11. निम्नलिखित में से कौन-से जलप्रपात – नदी युग्म सम्मिलित नहीं है?

(a) जोन्हा-राहु 

(b) हुंडरु-स्वर्णरेखा

(c) दसोंग-काँची 

(d) लोध -बराकर

Ans- d 

12. कौन सा युग्मों में से सुमेलित नहीं हैं?

(a) चूलिया प्रपात –  चम्बल

(b) शिवसमुद्रम प्रपात – कावेरी

(c) जोगा प्रपात – कृष्णा 

(d) धुआँधार प्रपात – नर्मदा

Ans- c 

13. एशिया का सबसे बड़ा जलप्रपात ‘हुण्डरु’ किस जगह के पास है?

(a) जमशेदपुर

(b) राँची

(c) हजारीबाग

(d) बोधगया

Ans- a 

14. एंजिल जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) अमेजन

(b) ओरिनोको 

(c) कैरोनी

(d) पराना

Ans-  c 

15. विश्वप्रसिद्ध काईटेयर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?

(a) पोटारो

(b) मिसीसिपी

(c) सेंट लॉरेंस

(d) जाम्बेजी

Ans- a

Read more:

UPSSSC PET 2022: पीईटी परीक्षा में भारत के पड़ोसी देशों से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET 2022 History: सिंधु घाटी सभ्यता के बेहद जरूरी सवाल, जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Leave a Comment