MP Vidhan Sabha Recruitment 2022: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टाइपिस्ट एवं सुरक्षा गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती की जाने वाली है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है तथा 10 नवंबर इसकी लास्ट डेट है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी संबंधित भर्ती हेतु आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpvidhansabha.nic.in पर जाकर आवेदन दे सकते हैं। अभ्यर्थियों को बता दें कि वे इस भर्ती के लिए अपना आवेदन निर्धारित की गई अंतिम तिथि से पूर्व निश्चित करवा ले।
कितने पदों पर निकली है भर्ती
मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय में कुल 55 अलग-अलग पदों पर भर्ती जारी की गई है जिसके अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 के 40 पद, स्टेनो टाइपिस्ट के दो पद तथा सुरक्षा गार्ड के कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी।
आवेदन शुल्क
संबंधित भर्ती हेतु सामान्य केटेगरी वाले अभ्यर्थियों को ₹450 तथा ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसटी, एससी कैटेगरी वालों के लिए ₹300 का शुल्क निर्धारित किया गया है।
आवेदन करने की योग्यता
विधानसभा सचिवालय में सहायक ग्रेड-3 तथा स्टेनो टाइपिस्ट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 1 साल का कंप्यूटर आधारित डिप्लोमा अवश्य प्राप्त होना चाहिए, इसके अलावा सुरक्षा गार्ड के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सिर्फ 10वीं व 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
नोट:- भर्ती से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
ये भी पढ़ें-