KVS Vacancy 2022 Apply Online: 13404 पदों पर केंद्रीय विद्यालयों होने जा रही शिक्षकों की भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

KVS Vacancy 2022 Apply Online: लंबे समय से सरकारी शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने देश के समस्त राज्यों में स्थित केंद्रीय विद्यालय संगठन के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 13 हजार 404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है अतः अभ्यर्थी 26 दिसंबर केवीएस की ऑफिशल वेबसाइट kvssangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं. यहां भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की है, अतः आर्टिकल को पूरा पढ़ें. 

इन पदों पर होनी है भर्ती-

केवीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न पदों पर कुल 13 हजार 404 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिनमें असिस्टेंट कमिश्नर के 52 पद, प्रिंसिपल के 239 पद, वाइस प्रिंसिपल के 203 पद, पीजीटी के 1409 पद, टीजीटी के 3176 पद, प्राथमिक शिक्षकों के 6414 पद, पीआरटी संगीत के 303 पद, लाइब्रेरियन के 355 पद, वित्त अधिकारी के 6 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 2 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 156 पद, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 322 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 702 पद, हिंदी ट्रांसलेटर के 11 पद तथा स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के 54 पद शामिल है। 

Check Notification Here

इतनी मिलेगी सैलरी

बता दे देश के केंद्रीय विद्यालय में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है जिसके अंतर्गत अलग अलग सेलरी निर्धारित है। जोकि निम्नानुसार दी हुई है। 

  • केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी टीचर को पे लेवल 6 के तहत  35400 से 1,12,400 रुपए तक सैलरी दी जाएगी। 
  • पीजीटी शिक्षकों को पे लेवल 8 के तहत 47600 रुपए से 1,51,100 तक की सैलरी दी जाएगी। 
  • टीजीटी लेबल के टीचरों को पे लेवल 7 के तहत 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाएगी। 
  • असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवार को पे लेवल 12 के तहत 78800 रुपए से 2,09,200 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। 
  • प्रिंसिपल को सरकार द्वारा प्रतिमाह वेतन के रूप में पे लेवल 12 के तहत 78800 रुपए से 2,09,200 रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी। 
  • वॉइस प्रिंसिपल को पे लेवल 10 के अनुसार 56 हजार 100 से 1 लाख 77 हजार 500 रुपए का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 
  •  लाइब्रेरियन के पद पर चयनित हुए कैंडिडेट को पे लेवल 7 के अंतर्गत 44 हजार 900 से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए की राशि प्रतिमाह दी जाएगी। 
  •  फाइनेंस ऑफिसर को भी पे लेवल 7 के तहत 44 हजार 900 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए की सैलरी दी जाएगी। 
  • असिस्टेंट इंजीनियर को भी पे लेवल 7 के तहत 44 हजार 900 रुपए से 1 लाख 42 हजार 400 रुपए का प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। 
  •  असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर को पे लेवल छह के तहत 35 हजार 400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए तक की सेलरी दी जाएगी। 
  • हिंदी ट्रांसलेटर को भी पे लेवल छह के तहत 35 हजार 400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 तक की सलेरी दी जाएगी। 
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को पे लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से 81 हजार 100 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी
  • वहीं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवार को पे लेवल 2 के तहत 19 हजार 900 से 63 हजार 200 रुपए की  सैलरी दी जाएगी। 
  •  स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के पदों को पे लेवल 4 के तहत 25 हजार 500 रुपए से 81100 रुपए की सेलरी दी जाएगी। 

योग्यता तथा आयु सीमा-

केंद्रीय विद्यालय में संबंधित पदों पर भर्ती के आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास से लेकर मान्यता प्राप्त  स्नातकोत्तर संस्थान से मास्टर की डिग्री हासिल करना अनिवार्य है। 

वही आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम उम्र 40 वर्ष पीजीटी पद के लिए निर्धारित है। वही टीजीटी/लाइब्रेरियन पद  के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष तथा प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट के लिए 3 साल की छूट तथा एसटी एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 साल की छूट प्रदान की गई है। 

 ऐसे होगी  चयन की प्रक्रिया- KVS Recruitment Selection Process

 संबंधित पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट जिसके बाद स्किल टेस्ट तथा इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू के बाद चयनित अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां पर सफल हुए अभ्यर्थियों को की नियुक्ति कर ली जाएगी। 

 आवेदन शुल्क- KVS Recruitment Application Fees

 सामान्य वर्ग, ओबीसी और इडब्लूएस: 1000 रुपए 

 एसटी, ऐसी, और दिव्यांग :  कोई शुल्क नहीं

KVS Vacancy 2022 Apply Online

Sr. No.TitleDetails/DownloadPublish Date
1Click here to apply for the post of Assistant Commissioner, Principal & Vice Principal (2022) in KVSAPPLY NOW05/12/2022
2Click here to apply for the post of Post Graduate Teacher (2022) in KVSAPPLY NOW05/12/2022
3Click here to apply for the post of Trained Graduate Teacher and Primary Teacher (2022) in KVSAPPLY NOW05/12/2022
4Click here to apply for the post of Librarian and Other Non Teaching Posts (2022) in KVSAPPLY NOW05/12/2022

ऐसे करें आवेदन (KVS Vacancy 2022 Apply Online Step by Step Guide )

Step-1 सर्वप्रथम उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। 

Step-2 जिसके बाद  होम पेज पर दिखाई दे रही KVS Teaching And no-teaching 2022  वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3 रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को फिलअप करें

Step-4 इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

CTET EVS Mock Test: पर्यावरण अध्ययन के इन मजेदार सवालों से करें आगामी सीटेट परीक्षा की बेहतर तैयारी

MP शिक्षक भर्ती 2023: शिवराज सरकार का तोहफा, 29 हजार शिक्षक पदों होगी भर्ती, MPTET के आधार पर मिलेगी नौकरी

सभी TET तथा शिक्षक भर्ती परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment