Rajasthan REET 2022: जारी हुआ रीट परीक्षा का सर्टिफिकेट, अपने नजदीकी वितरण केंद्र से कैसे प्राप्त करे, जानें यहाँ 

Rajasthan REET 2022 Certificate Download: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 और 24 जुलाई 2022 को आयोजित की गई रीट परीक्षा का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर फॉर्म भर के अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों द्वारा रीट परीक्षा का सर्टिफिकेट जारी होने की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी तथा अब उनका यह इंतजार समाप्त हो चुका है। अब अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए रीट मुख्य परीक्षा मे इस सर्टिफिकेट के माध्यम से शामिल हो सकेंगे। 

वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें सर्टिफिकेट (Rajasthan REET 2022 Certificate Download)

रीट एग्जाम 2022 में  उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी को यह सर्टिफिकेट दिया जाता है। अभ्यर्थी को दिए गए चरणों का पालन करके वेबसाइट के माध्यम से अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। 

सर्वप्रथम योग्य अभ्यर्थी क्षेत्रीय वेबसाइट www.reetbser2022.in  पर जाएं. 

  • अब होम पेज पर दिखाई दे रही ‘’REET 2022 के प्रमाण पत्र की प्राप्ति हेतु आवेदन पत्र’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • जिसके बाद अपनी डिटेल दर्ज करके लॉगिन करें। 
  • जिसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। 
  • यहां पर अपना रोल नंबर और अपनी जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें। 
  • जिसके पश्चात आपको रीट 2022 सर्टिफिकेट फॉर्म मिलेगा, जिसे आप डाउनलोड करे तथा उसका प्रिंट निकाल ले। 

यहा से प्राप्त करे अपना सर्टिफिकेट 

रीट 2022 के सर्टिफिकेट से संबंधित बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान द्वारा उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें यह उल्लेख है कि रीट परीक्षा के सर्टिफिकेट को राजस्थान के विभिन्न जिलो के वितरण केंद्रों में पहुंचा दिए हैं। अतः इन सभी वितरण केंद्रों की सूची ऑफिशियल वेबसाइट पर दी हुई है। उम्मीदवार अपने निकटतम वितरण केंद्रों का पता इस लिस्ट के माध्यम से लगा सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को बता दें कि रीट परीक्षा 2022 का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए डाउनलोड किए गए फॉर्म भर ले और फॉर्म के साथ अपने नजदीकी वितरण केंद्र पर पहुंच जाए। अभ्यर्थी उस भरे गए फॉर्म को वितरण केंद्रों पर दिखाकर रीट पासिंग सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान द्वारा यह सूचना जारी की गई है कि  रीट परीक्षा का सर्टिफिकेट अभ्यर्थी को 7 दिसंबर से लेकर अगले आदेश तक सभी वितरित केंद्रों मे प्रदान किए जाएंगे।

रीट के अंतर्गत आयोजित की जाती है 2 परीक्षाएँ

आपको बता दें राजस्थान में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु रीट परीक्षा के अंतर्गत दो परीक्षाएं आयोजित की जाती है। जिसमें लेवल 2 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं के छात्रों को पढ़ाने के लिए एलिजिबल होते हैं, जबकि कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए level-1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अवसर प्राप्त होता है। 

अभ्यर्थियों को बता दें कि राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को दो परीक्षा में क्वालीफाई होना पड़ता है सबसे पहले पात्रता परीक्षा के रूप में रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होना पड़ता है जिसके पश्चात क्वालिफाइड होने वाले उम्मीदवार रीट मुख्य परीक्षा मे शामिल होना पड़ता है। रीट मुख्य परीक्षा के अनुसार ही मेरिट प्राप्त अभ्यर्थी को राजस्थान में शिक्षक पद में नियुक्त किया जाता है। 

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 Admit Card: इस बार हुए है रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, जाने कब तक जारी होंगें एडमिट कार्ड?

MP Patwari Exam 2023: एमपी पटवारी के रिक्त पदों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, नई रूल बुक हुई जारी

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment