SSC MTS Static GK Practice Set 2023: देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है वर्ष 2023 में भी मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु यह परीक्षा अप्रैल माह में आयोजित किया जाना संभावित है. परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है जिसमें शामिल होने के लिए लाखों युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं यदि आप भी उनमें से एक हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है. इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान (Static GK) से जुड़े प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा.
स्टैटिक GK पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—static GK important question answer for SSC MTS exam 2023
1. निम्नलिखित में से कौन- सी विश्व की दूसरी सबसे गहरी तथा सबसे लम्बी झील है ?
Which of the following is the second deepest and longest lake in the world?
(a) टांगानिका झील / Tanganyika Lake
(b) बैकाल झील / Baikal Lake
(c) सुपीरियर झील / Superior Lake
(d) ग्रेट बियर झील / Great Bear Lake
Ans- a
2. सूची-I को सूची – II से मिलाइए और दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
Match List – I with List – II and select the correct answer from the codes given below –
सूची । सूची II
1. डलहौजी / Dalhousie a. सती प्रथा का निषेध / prohibition of sati
2. विलियम बेंटिक ./ William Bentinck b. स्वायत्त शासन / autonomous government
3. रिपन / Ripen c. बंगाल का विभाजन / Division of Bengal
4. कर्जन / Curzon d. व्यपगत का सिद्धांत / doctrine of lapse
कूट :-
l ll lll lV
(a) D A B C
(b) D B A C
(c) A B C D
(d) C A B D
Ans- a
3. नाना फड़नवीस का मूल नाम था –
The original name of Nana Fadnavis was –
(a) महादजी सिन्धिया / Mahadji Scindia
(b) तुकोजी होलकर / Tukoji Holkar
(c) नारायण राव / Narayan Rao
(d) बालाजी जनार्दन भानु / Balaji Janardan Bhanu
Ans- d
4. ‘रोहिंग्या’ किस देश में अल्पसंख्यक है ?
Rohingyas are a minority in which country?
(a) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(b) कनाडा / Canada
(c) म्यांमार / Myanmar
(d) भूटान / Bhutan
Ans- c
5. नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च मैनेजमेंट (NAARM) स्थित है –
National Academy of Agriculture Research Management (NAARM) is located at
(a) नई दिल्ली/ New Delhi
(b) हैदराबाद / Hyderabad
(c) नागपुर / Nagpur
(d) नैनीताल / Nainital
Ans- b
6. निम्नलिखित में से भारत के कौन से प्रधानमंत्री अविश्वास मत से पराजित हुए ?
Which of the following Prime Ministers of India was defeated in the vote of no confidence?
(a) मोरारजी देसाई / Morarji Desai
(b) विद्यनाथ प्रताप सिंह / Vishwanath Pratap Singh
(c) एच० डी० देवगौड़ा / H. D. Deve Gowda
(d) अटल बिहारी वाजपेयी / Atal Bihari Vajpayee
Ans- a
7. लोक सभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक को राज्य सभा द्वारा कितने सप्ताहों तक रोककर रखा जा सकता है?
For how many weeks can a money bill passed by the Lok Sabha be kept in abeyance by the Rajya Sabha?
(a) दो / Two
(b) चार / Four
(c) तीन / Three
(d) पाँच / Five
Ans- a
8. भारत में स्थापित पहले बैंक का नाम क्या था ?
What was the name of the first bank established in India?
(a) बैंक ऑफ हिंदुस्तान / Bank of Hindustan
(b) भारतीय रिजर्व बैंक / Reserve Bank of India
(c) इम्पीरियल बैंक / Imperial Bank
(d) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India
Ans- a
9. हृदय के रक्त का संचरण करने वाली धमनियाँ कहलाती है –
The arteries that transmit blood to the heart are called-
(a) प्रीवा धमनियाँ / cervical arteries
(b) यकृत धमनियाँ / hepatic arteries
(c) ह्रदय धमनियाँ / heart arteries
(d) फुफ्फुस धमनियाँ / pulmonary arteries
Ans- c
10. एक विलियन लाल लिटमस को नीला कर देता है, विलियन का pH है –
A solution turns red litmus blue, the pH of the solution is –
(a) 7
(b) 6.5
(c) 5
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं / none of the above
Ans- d
11. निम्नलिखित में से कौन सा एक, उर्जा का मात्रक नहीं है ?
Which one of the following is not a unit of energy?
(a) जूल / Joule
(b) वॉट-घंटा / Watt-hour
(c) न्यूटन-मीटर / newton-metre
(d) कि.ग्रा. मीटर/सेकेन्ड2 / kg-m/s2
Ans- d
12. निम्नलिखित में से कौन सा, सरकार की योजना ‘UDAY’ का एक प्रयोजन है ?
Which of the following is one of the purposes of the government’s scheme ‘UDAY’?
(a) उर्जा के नवीनकरणीय स्रोतों के क्षेत्र में नव- प्रयासी (स्टार्टअप) उद्यमियों को तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करना / Providing technical and financial assistance to start-up entrepreneurs in the field of renewable sources of energy
(b) 2018 तक देश में हर घर में बिजली उपलब्ध करना / To provide electricity to every household in the country by 2018
(c) एक समयावधि के अंदर कोयला आधारित शक्ति संयंत्रो के स्थान पर प्राकृतिक गैस, नाभकीय, सौर, वायु एंव ज्वारीय शक्ति सयंत्र स्थापित करना Replacing coal-based power plants with natural gas, nuclear, solar, wind and tidal power plants over a period of time
(d) विद्युत वितरण कंपनियों जे वित्तीय कायापलट और पुनरुत्थान का प्रबंध करना / Managing the financial turnaround and revival of power distribution companies
Ans- d
13. डब्लू. टी. ओ. किस वर्ष अस्तित्व में आया ?
When did WTO come into existence?
(a) वर्ष 1977/Year 1977
(b) वर्ष 1985/Year 1985
(c) वर्ष 1995/Year 1995
(d) वर्ष 1950/Year 1950
Ans- c
14. किस देश ने ‘समुदो की रानी’ की उपाधि प्राप्त की ?
Which country got the title of ‘Queen of Samudro’?
(a) इटली / Italy
(b) ब्रिटेन / Britain
(c) जर्मनी / Germany
(d) फ्रांस / France
Ans- d
15. अमजद अली खान निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य से सम्बद्ध है ?
Amjad Ali Khan is associated with which of the following musical instruments?
(a) सरोद / Sarod
(b) वीणा / Veena
(c) सितार / sitar
(d) वायलिन / violin
Ans- a
Read More:
SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |