MP Patwari Exam 2023: हिंदी व्याकरण में ‘समास’ से रोजाना पूछे जा रहे हैं पटवारी चयन परीक्षा में 1 से 2 सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

Hindi Grammar Question on Samas for Patwari Exam: मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के युवाओं ने लाखों की संख्या में आवेदन किया है कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 15 मार्च से दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है अभी तक की सभी Shift सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी हैं  जिसमें शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा में हिंदी से पूछे जाने वाले सवाल बेहद आसान बताए जा रहे हैं, ऐसे में 15 से 20 अंक पक्के करने के लिए यहां दिए गए समास के प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले.

हिंदी व्याकरण में समास से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो पटवारी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—MP patwari exam Hindi grammar question on samas

Q. ‘त्रिफला’ में समास है ?

(a) द्वन्द्व

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय 

(d) द्विगु

Ans:- (d)

Q. ‘नीलगाय’ में कौन-सा समास है?

(a) तत्पुरुष

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय

(d) द्विगु

Ans:-(c)

Q. द्वन्द्व समास किस शब्द में नहीं है?

(a) हरिहर

(b) शीतोष्ण

(c) गौरीशंकर

(d) मंत्रिपरिषद्

Ans:- (d)

Q. द्वन्द्व समास का उदाहरण नहीं है?

(a) कपड़े – लत्ते

(b) पान – तम्बाखू

(c) राम – रहीम

(d) घर – घर

Ans:- (d)

Q. ‘वज्रपाणि’ में समास है –

(a) तत्पुरुष

(b) द्वन्द्व

(c) कर्मधारय

(d) बहुब्रीहि

Ans:- (d)

Q. द्वन्द्व समास का उदाहरण है।

(a) कमलनयन

(b) आजीवन

(c) राजारंक

(d) दिव्यदृष्टि

Ans:- (c)

Q. निम्नलिखित में से द्विगु समास नहीं है –

(a) त्रिवेणी

(b) नवरत्न

(c) पंचानन

(d) नववधू

Ans:- (d)

Q. ‘नीलकण्ठ’ शब्द में समास है –

(a) द्वन्द्व

(b) कर्मधारय

(c) द्विगु

(d) बहुव्रीहि

Ans:- (d)

Q. ‘दशानन’ में कौन-सा समास है –

(a) बहुव्रीहि

(b) तत्पुरुष

(c) द्वन्द्व

 (d) कर्मधारय

Ans:- (a)

Q. ‘चन्द्रमौलि में समास है –

(a) द्वन्द्व

(b) बहुव्रीहि

(c) कर्मधारय

 (d) द्विगु

Ans:- (b)

Q. कालीमिर्च’ में समास है –

(a) कर्मधारय

(b) द्विगु

(c) अव्ययीभाव

 (d) तत्पुरुष

Ans:- (a)

Q. ‘रामकहानी’ में समास है।

 (a) कर्मधारय

(b) तत्पुरुष कारक

(c) अव्ययीभाव

(d) सभी

Ans:- (b)

Q. ‘भयाकुल’ में कौन-सा समास है?

(a) करण तत्पुरुष

(b) सम्प्रदान तत्पुरुष

(c) अपादन तत्पुरुष

(d) कर्म तत्पुरुष

Ans:- (a)

Q. कविश्रेष्ठ में समास है –

(a) तत्पुरुष

(b) कर्मधारय

(c) द्वन्द्व

(d) बहुव्रीहि

Ans:- (b)

Q. शैलजा’ में कौन-सा समास है? 

(a) तत्पुरुष

 (b) बहुव्रीहि

 (c) अव्ययीभाव

(d) कर्मधारय

Ans:- (b)

Read More:

MP PATWARI 2023: सामान्य ज्ञान के इन सवालों को हल कर, जाने! मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों का लेबल

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में सामान्य कंप्यूटर से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment