MP Patwari Exam 2023: पटवारी चयन परीक्षा में पूछे जा रहे हैं सामान्य प्रबंधन के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

General Management MCQ for Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा पटवारी के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन कर रहा है जिसमें रोजाना लाखों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा  लिए भाग ले रहे हैं   ऐसे में यदि आपका एग्जाम भी आने वाले शिफ्ट में होने वाला है तो यहां दिए गए सामान्य प्रबंधन के जरूरी सवालों को एक बार जरूर पढ़  ले परीक्षा में रोजाना इस टॉपिक से 15 से 20 अंक के बेसिक लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं जिन्हें आप को परीक्षा में जाने से पूर्व जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सामान्य प्रबंधन के महत्वपूर्ण सवालों के साथ करें, परीक्षा की बेहतर तैयारी—general management practice mCQ For MP Patwari Exam 2023

Q. हरित लेखांकन किसके द्वारा किया जाता है? Green accounting is done by whom? 

(a) डब्ल्यू. टी. ओ. के द्वारा / by W. T.O.

(b) विश्व बैंक के द्वारा / by the World Bank

(c) आई.एम.एफ. के द्वारा / by IMF RS

(d) उपर्युक्त सभी / All of the above

 Ans:- (b)

Q. निम्न में से कौन सा लेखांकन का उप क्षेत्र नहीं है?

Which of the following is not a sub-field of accounting?

(a) बुक कीपिंग / book keeping

(b) प्रबंधन लेखांकन / management Accounting

(c) वित्तीय लेखा / financial accounting

(d) लागत लेखांकन / cost accounting

Ans:- (a)

Q. मालिक द्वारा निवेश की गई नकदी, माल अथवा सम्पति कहलाती है The cash, goods or property invested by the owner is called –

(a) लाभ / Profit

(b) पूँजी / capital

(c) अचल सम्पत्ति / Fixed Assets

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans:- (b)

Q. “प्रबंधकीय लेखे लेखांकन की जानकारियों से संबंधित होते हैं।” यह किसका कथन है?

Management accounting is concerned with accounting information

(a) जे. बेटली / J. Betley

(b) टी. जी. रोज / T.G. Roj

(c) आई. डब्ल्यू. एच. केलर / IW. H. Keller

(d) रॉबर्ट एंथोनी / Robert Anthony

Ans:- (d)

Q. पुस्तपालन के जन्मदाता किसे कहा जाता है –

Who is called the father of book keeping?

(a) लुकास पैसियोलो / Lucas Paciolo

(b) एडवर्ड जॉन्स / Edward Jones.

(c) आर. एन. एथोनी / R. N. Anthony

(d) इनमें से कोई नही / none of these

Ans:- (a)

Q. ऐसे खर्चे जो वर्तमान में होते है पर इसे एक से अधिक लेखा अवधि में लिखे जाते है-

Expenses which are incurred in the present but are written off in more than one accounting period- ERS

(a) पूँजीगत खर्चे / Capital expenditure

(b) आगम खर्चे / Revenue expenditure

(c) आस्थगित आगम खर्चे / deferred revenue expenditur

(d) बढ़त / increase

Ans:- ©

Q. जब आय अनावर्ती तरीके से होती है क्या कहलाती है?

What is it called when income is in a non-recurring manner?

(a) बढ़त / Gain

(b) आय / Income

(c) सकल लाभ / Gross profit

(d) कुल लाभ / Net profit

Ans:- (a)

Q. अग्रिम आय (unearned income) की प्रवृत्ति होती है। What is nature of unearned income.

(a) सम्पति / Assets

(b) देयता / Liability

(c) लाभ / profit

(d) दोनों ए और ब / Both A and B

Ans:- (b)

Q. जिन ऋणों की एक वर्ष या उससे कम समय के भीतर चुकाया जाना है, उन्हें कहा जाता है Loans that are to be repaid within one year or less are called

(a) वर्तमान देनदारियाँ / current liabilities

(b) दीर्घकालीन देनदारियाँ / Long term Liabilities

(c) आकस्मिक देनदारियाँ / Contingent Liabilities

(d) उपरोक्त सभी / All of the above

Ans:- (a)

Q. प्रबंधकीय लेखांकन शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कब किया गया?

When was the term managerial accounting first used?

(a) 1950

(b) 1954

(c) 1962

(d) 1980

Ans:- (a)

Q. शीघ्र भुगतान के लिए अनुमत छूट को कहा जाता है।

The discount allowed for early payment is called

(a) नकद छूट / Cash Discount

(b) गुणवत्ता छूट / Quality discount

(c) व्यापारिक छूट / trade discount

(d) रिबेट छूट / Rebate Exemption

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित में पूँजी में वृद्धि कौन करता है? Which of the following increases the capital?

(a) आहरण / Drawing

(b) व्यय / Expenditure.

(c) हानि / Loss

(d) लाभ / Profit

Ans:- (d)

Read More:

MP Patwari Exam 2023: क्या आपको है मध्यप्रदेश से जुड़े इन प्रश्नों की जानकारी, पटवारी भर्ती परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ये सवाल

MP Patwari Exam 2023: सामान्य हिंदी में अलंकार से पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment