अब भारत में नौकरी ढूंढना हुआ आसान Google लेकर आ रहा है ये खास ऐप: How To Use Google Kormo Job App
गूगल ने भारत के बेरोजगार युवाओं के लिए Kormo Jobs app लॉन्च किया है। गूगल के इस ऐप के जरिए देशभर में खाली पदों को तलाशने और आवेदन करने में मदद मिलेगी. इस ऐप की मदद से आप अपने फील्ड की नौकरी तलाश कर सकते हैं।
दरअसल गूगल ने बांग्लादेश और इंडोनेशिश के बाद अब ये जॉब सर्चिंग ऐप भारत में भी लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये ऐप पिछले साल ही भारत में पेश कर दिया गया था, लेकिन अब गूगल ने ऐप की रीब्रांडिंग करते हुए इसे पूरे देश में उपलब्ध करा दिया गया है।
गूगल के रीजनल मैनेजर और ऑपरेशन हैड (कोरमो जॉब्स) बिके रसेल ने कहा कि इससे पहले Kormo Jobs को 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था और इसके बाद 2019 में इसका विस्तार इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया।
ऐसे काम करेगा यह ऐप? (How To Use Google Kormo Job App)
कोरमो जॉब्स एंड्रॉयड बेस्ड ऐप है, जो की Google Play Store पर उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से आपको अपनी स्किल के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में नौकरियों के विकल्प प्राप्त होंगे। अगर आप इस ऐप का फायदा लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर पर जाकर कोरमो ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद कुछ जानकारियां देकर खुद को रजिस्टर करा लें। इसके बाद आप अपनी स्किल के मुताबिक जॉब खोज सकते हैं. इस समय ऐप पर 20 लाख से ज्यादा वेरिफाइड जॉब उपलब्ध हैं।
गूगल के मुताबिक, ऐप पर नौकरी खोजने के साथ ही बिजनेस से जुड़े लोग भी मौजूद हैं. यह ऐप अपने यूजर्स को DIGITAL CV बनाने की सुविधा भी देता है इसके साथ ही यूजर्स को उनके कैरियर को अपग्रेड करने के लिए टूल्स भी मिलेंगे और यूजर्स अपनी प्रोफाइल में नई स्किल भी ऐड कर पाएंगे।
Click Here›››To download Kormo Jobs app |
जाने! राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2020
- For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |