अंतरिम बजट-2019 ( Interim Budget)Top Question
क्या है अंतरिम बजट?
अंतरिम बजट(Interim Budget) को vote on account कहा जाता है। इसे लेखानुदान मांग और मिनी बजट भी कहा जाता है। वोट ऑन अकाउंट( vote on account ) के जरिए सीमित अवधि के लिए सरकार के जरूरी खर्च को मंजूरी मिलती है। जिस साल लोकसभा चुनाव होता है, उस साल सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है। अंतरिम बजट में नई सरकार के सत्ता में आने तक सरकारी खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता पूरी की जाती है इसके पश्चात अंतिम बजट को लेखानुदान बजट भी कहा जाता है।
प्रश्न1- अंतरिम बजट – 2019 किसके द्वारा पेश किया गया?
उत्तर- अंतरिम बजट 2019 कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने पेश किया. वर्तमान में हमारे देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली है। लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिया गया है।
प्रश्न2- अंतरिम बजट किसे कहते हैं?
उत्तर- चुनाव के साल में बजट दो बार पेश किया जाता है। एक अंतरिम बजट और उसके पश्चात पूर्ण बजट पेश किया जाता है। अंतरिम बजट में नई सरकार के सत्ता में आने तक सरकारी खर्चों का इंतजाम करने की औपचारिकता पूरी की जाती है इसके पश्चात अंतिम बजट को लेखानुदान बजट भी कहा जाता है।
प्रश्न3- अब तक देश में कितनी बार अंतरिम बजट पेश किया जा चुका है?
उत्तर- कुल 15 बार अंतरिम बजट पेश किया गया है।
प्रश्न4- बजट 2019 में आयकर सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
उत्तर- अब 5लाख₹ सालाना आय पर आयकर नहीं लगेगा, इससे पहले यह सीमा नहीं लाख रुपए तक की थी जबकि निवेश करने पर साढे 6.5 लाख ₹तक की आय पर भी आयकर नहीं लगेगा।
प्रश्न5- अंतरिम बजट 2019 में किसानों को कितने रुपए साल आराम पेंशन देने की घोषणा की गई है यह किस योजना के अंतर्गत है?
उत्तर- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2 हेक्टेयर लगभग 5 एकड़ तक की जमीन वाले किसानों के खातों में सरकार तीन किस्तों में 6000 रूपय सालाना ट्रांसफर करेगी।
प्रश्न6- प्रधानमंत्री श्रम- योगी मानधन बृहद पेंशन योजना से आप क्या समझते हैं?
उत्तर- योगी मानधन बृहद पेंशन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को प्रतिमाह 100रूपय जमा कराने होंगे और 60 वर्ष की आयु के बाद उनको 3000 रूपय की मासिक पेंशन दी जाएगी।
प्रश्न7-अंतरिम बजट 2019 में गायों के लिए किस योजना को चलाने की घोषणा की है?
उत्तर- बजट 2019 में गायों के लिए राष्ट्रीय कामधेनु योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, साथ ही कामधेनु आयोग और राष्ट्रीय गोकुल आयोग भी बनाया जाएगा।
प्रश्न8- सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण मिशन के लिए कितने रुपए की राशि आवंटित की गई है?
उत्तर-1330 करोड़ रुपए।
प्रश्न9- उज्जवला योजना के तहत सरकार ने कितने और गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है?
उत्तर- बजट 2019 में उज्जवला योजना के तहत अब तक6 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं इसके अलावा और 2 करोड़ गैस कनेक्शन और दिए जाने की घोषणा की है इसके पश्चात अब यह संख्या 8 करोड़ हो जाएगी
प्रश्न10- GST के तहत 5 करोड़ से कम का कारोबार करने वाले कारोबारियों को कितने महीनों में एक बार रिटर्न भरना पड़ेगा?
उत्तर- 3 महीने में ।
प्रश्न11- सरकार ने किराए से होने वाली आमदनी पर टैक्स छूट(TDS) की सीमा 1 लाख 80 हजार रु से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
उत्तर- 2 लाख 40 हजार रुपए।
प्रश्न12- अंतरिम बजट 2019 में मनरेगा के लिए कितनी राशि दी गई है?
उत्तर- 60 हजार करोड़ रुपए।
प्रश्न13- अंतरिम बजट 2019 में सरकार ने रक्षा बजट के लिए कितने करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है?
उत्तर – 3 लाख करोड़
प्रश्न14- अंतरिम बजट 2019 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए कितनी राशि का प्रावधान है?
उत्तर- 19,000 करोड़ रुपए
प्रश्न15- सरकार ने अगले 5 सालों में कितने गांव को डिजिटल बनाने की घोषणा की है?
उत्तर- 1 लाख गांव को
प्रश्न16- अंतरिम बजट 2019 में सस्ते अनाज के लिए कितने रुपए की राशि का प्रावधान है?
उत्तर- 1 लाख 70 1000 करोड़ रुपए
प्रश्न17- अंतरिम बजट 2019 में बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि(FD) परTDS की सीमा10 हजारों पैसे बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
उत्तर- अब 40 हजार रुपए तक की जमा राशि का ब्याज टैक्स फ्री होगा।
प्रश्न18- सैनिकों को दिया जाने वाला बोनस 3500 रुपए से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
उत्तर- 7 हजार रुपे
प्रश्न19- अंतरिम बजट 2019 में किस राज्य ने देश का 22 वा ऐम्स बनाने की घोषणा की है?
उत्तर- देश का 22 ऐम्स हरियाणा के रेवाड़ी जिले की मनेठी गांव में बनेगा।
प्रश्न20- कामकाजी महिलाओं के लिए कितने हफ्ते का मातृत्व अवकाश देने की घोषणा की है?
उत्तर- 26 हफ्ते
प्रश्न21- अंतरिम बजट 2019 में किस वर्ष तक देश की सभी नदियों को साफ करने की योजना है?
उत्तर- 2030 तक
प्रश्न22- अंतरिम बजट 2019 में फिल्म निर्माताओं के लिए किस योजना की शुरुआत की है?
उत्तर- एकल खिलाड़ी मंजूरी योजना इस योजना के तहत फिल्मकारों को शूटिंग करने में आसानी होगी
प्रश्न23- पिछले 5 वर्षों में देश में कितना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI) हुआ है?
उत्तर- 239 अरब डॉलर का
प्रश्न24- कौन सी तीन बैंकों को PCA ( Prompt corrective action)फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है?
उत्तर- 1. Bank of Indi। 2. Bank of Maharashtra 3. Oriental Bank of Commerce
इस फैसले के पश्चात यह पैन कब बड़ा कर्ज दे सकेंगे इसके अलावा 8 बैंक और PCA फ्रेमवर्क में है लेकिन अंतरिम बजट 2019 में घोषणा की गई है कि इन सभी बैंकों को बहुत ही जल्द PCA फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया गया है।
प्रश्न25- पशुपालन और मछली पालन के लिए कर्ज में कितने प्रतिशत की छूट दी गई है?
उत्तर- 2% इसके अलावा मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए भी अलग विभाग के गठन करने की घोषणा इस बजट में की गई है।
प्रश्न26- अंतरिम बजट 2019 में राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?
उत्तर- 38,572 करोड़ रुपए का एवं राष्ट्रीय शिक्षा मिशन में केंद्र द्वारा प्रायोजित शिक्षक की योजना भी इसमें शामिल है।
प्रश्न27- अंतरिम बजट 2019 में रेलवे के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
उत्तर- 64,587 करोड़ रुपए, वास्तव में रेलवे का कुल पूंजीगत खर्च 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपए का है। इसके अलावा इस बजट में यात्री किराया और माल भाड़े में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है।
#केंद्रीय बजट से जुड़े कुछ रोचक एवं महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Important Question on Union Budget 2019)
|
Related post:
Daily Top 10 most Important Current Affairs Quiz 31 January click here
most Important Current Affairs Quiz 1 फरवरी click here
2 February 2019 : Today’s Current Affairs One-Line