Budget 2023: बजट में हुए, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान, यहां पढ़िए! परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल

Spread the love

Budget 2023 Important Current Affair Question: 1 फरवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश किया. जिसमें शिक्षा जगत, उद्यमिता, विकास कौशल आदि के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की गई. इस साल शिक्षा क्षेत्र का बजट देश की कुल जीडीपी का 2.9 फ़ीसदी अधिक है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आदिवासी क्षेत्रों को सहायता देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए शिक्षकों और सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

इस आर्टिकल में हम बजट 2023 से जुड़े कुछ बेहद रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जो आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है जिन का अध्ययन आपको जरूर करना चाहिए.

बजट 2023 पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Union budget 2023 special current affair question

1. वित्त मंत्री संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए उसके साथ NDRA अन्य प्रलेख भी प्रस्तुत करते हैं बृहद आर्थिक रुपरेखा विवरण रहता है। यह पूर्वोक्त प्रलेख निम्न आदेशन के कारण प्रस्तुत किया जाता है-

(a) चिरकालिक संसदीय परंपरा के कारण 

(b) भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 तथा अनुच्छेद 110 (1) के कारण

(c) भारत के संविधान के अनुच्छेद 113 के कारण 

(d) राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के कारण

Ans- d

2. भारत मे जेंडर बजटिंग कब शुरु किया गया था

(a) क्रेन्द्रीय बजट, 2005-06

(b) केन्द्रीय बजट, 2006-07

(c) केन्द्रीय बजट, 2008-09

(d) केन्द्रीय बजट, 2004-05 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- a

3. चौदहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर संघीय करों के कुल आय का हिस्सा केन्द्र से राज्य के मध्य वृद्धि के लिए निश्चित किया गया है –

(a) 32 प्रतिशत

(b) 37 प्रतिशत

(c) 42 प्रतिशत

(d) 41 प्रतिशत

Ans- d

4. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा धन विधेयक के बारे में सही नही हैं –

(a) दोनों में से किसी भी सदन में प्रस्तावित किया जा सकता है

(b) लोक सभा अध्यक्ष यह निर्णय करने के लिए अंतिम प्राधिकारी है कि कोई बिल धन विधेयक है या नही

(c) लोक सभा द्वारा पारित किसी धन विधेयक का राज्य सभा द्वारा 14 दिनों के अंदर लौटाया विचारार्थ भेजा जाना आवश्यक है।

(d) राष्ट्रपति किसी धन विधेयक को लोक सभा में पुनर्विचार के नहीं लौटा सकता

Ans- a

5. निम्नलिखित में से कौन एक संघीय बजट की तैयारी और उसे संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है-

(a) राजस्व विभाग

(b) आर्थिक कार्य विभाग

(c) वित्तीय सेवाएं विभाग

(d) विभाग

Ans- b

6. यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता, तो

(a) बजट में संशोधन कर यह दुबारा पेश किया जाता है

(b) सुझाव हेतु बजट राज्य सभा को भेज दिया जाता है

(c) संघीय वित्त मंत्री से त्यापपत्र देने के लिए कहा जाता है

(d) प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र पेश कर देता है

Ans- d

7. निम्नलिखित करों में से किसके अंतर्गत व्यक्ति द्वारा देय पूर्ण धनराशि संविधान द्वारा सीमित कर दी गई है-

(a) निगम कर

(b) (मरणोपरान्त) संपदा शुल्क

(c) उत्तराधिकार शुल्क

(d) व्यापार, व्यवसाय एवं वृत्ति कर

Ans- d 

8. आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है। 

(a) आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व 

(b) आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पश्चात

(c) वित्त विधेयक के प्रस्तुतीकरण के पश्चात 

(d) और उसका बजट के प्रस्तुतीकरण से कोई संबंध नहीं होता है

Ans- a

9. लेखानुदान संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है- 

(a) सार्वजनिक ऋण लेने के लिए

(b) भारतीय रिजर्व बैंक के धन उधार लेने के लिए

(c) राज्यों को अनुदान प्रदान करने के लिए 

(d) निश्चित अवधि  के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए

Ans- d

10. संसद में लेखा के लिए वोट आवश्यक होता है-

(a) जब सरकार का व्यय राजस्व प्राप्तियों से अधिक होता है

(b) बड़े कार्यक्रमों की वित्त व्यवस्था हेतु जिसमें बहुत अधिक मात्रा में धन की आवश्यकता होती है

(c) जब सामान्य बजट के समय सीमा के अंदर पारित होने की आशा नहीं होती

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- c

11. लेखानुमोदन और अंतरिम बजट के बीच क्या अंतर है-

1. स्थायी सरकार लेखानुमोदन के प्रावधान का प्रयोग करती है जबकि कार्यवाहक सरकार अंतरिम बजट के प्रावधानों का प्रयोग करती है

2. लेखानुमोदन सरकार के बजट के व्यय पक्ष मात्र से संबद्ध होता है जबकि अंतरिम बजट में व्यय तथा आवती दोनों सम्मिलित होते हैं।

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Ans- b

12. केन्द्रीयबजट 2023-24 में आवासीय घर में किए गए निवेश पर पूँजीगत लाभों में कटौती सीमा कितना कर दिया गया है –

(a) 10 करोड़ रु.

(b) 8 करोड़ रु.

(c) 12 करोड़ रु.

(d) 9 करोड़ रु.

Ans- a 

13. केन्द्रीय बजट 2023-24 के अनुसार कपड़ा कृषि के अलावा अन्य वस्तुओं पर मूलभूत सीमा शुल्क दरों की संख्या 21 से घटाकर कितना कर दिया गया है-

(a) 9

(b) 8

(c) 12

(d) 13

Ans- d

14. केन्द्रीय बजट 2023-24 में कुल प्राप्त रुपये का अनुमान कितना लगाया गया है-

(a) 27.2 लाख करोड़ रुपये

(b) 30.2 लाख करोड़ रुपये

(c) 25.2 लाख करोड़ रुपये

(d) 20.3 लाख करोड़ रुपये

Ans- a

15. केन्द्रीय बजट 2023-24 में कुल व्यय का अनुमान कितना लगाया गया है –

(a) 30 लाख करोड़ रुपये

(b) 35 लाख करोड़ रुपये

(c) 45 लाख करोड़ रुपये

(d) 37 लाख करोड़ रुपये

Ans- c

Read More:

Union Budget: क्या आप जानते है भारत के बजट इतिहास से जुड़े इन सवालो के जबाब?

UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट


Spread the love

Leave a Comment