Veer Baal Diwas: प्रधानमंत्री मोदी का एलान, 26 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘वीर बाल दिवस’ यहाँ जाने! साहिबजादों का गौरव पूर्ण इतिहास

Veer Baal Diwas: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रकाश पर्व पर एक बड़ा ऐलान किया है अब देश में हर वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि माता, गुरु जी श्री गुरु गोविंद सिंह जी और चार साहिब जादे की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके और उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी और सामंजस्य पूर्ण हो देश की भावी पीढ़ियों को इनके बारे में जानना बेहद आवश्यक है.

जाने क्या है वीर साहिबजादो का गौरव पूर्ण इतिहास

भारत की भूमि वीरों की भूमि कहीं जाती है और इसका सबसे बेहतर उदाहरण इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज चार साहिबजादो का वह वीरता पूर्वक कार्य है जिससे आज हर युवाओं को पता होना चाहिए. श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 4 पुत्र थे साहिबजादे जोरावर सिंह, साहिबजादे फतेह सिंह, साहिबजादे अजीत सिंह तथा साहिबजादे जुझार सिंह. सिख धर्म के गुरु श्री गोविंद सिंह जी ने देश तथा धर्म की रक्षा के लिए अपने इन चारों पुत्रों का बलिदान दिया था उनके इस बलिदान को साका सरहिन्द के नाम से जाना जाता है. वह दिन 26 दिसंबर था और इसी दिन को प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

दरअसल, गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह दिसंबर, 1704 में चमकौर युद्ध में शहीद हो गए थे। यह युद्ध पंजाब के चमकौर में गुरु गोबिंद सिंह और वजीर खान की अगुवाई में मुगलों की सेना से हुआ था। मुगलों ने विशाल सेना लेकर चमकौर पर चढ़ाई की थी। मुगलों की सेना के सामने सिख सेना हथियार लिए खड़ी थी। इस युद्ध में सिखों ने वीरता दिखाते हुए मुगलों की सेना को भारी क्षति पहुंचाई। इस युद्ध में गुरुजी के दो पुत्र शहीद हो गए। वहीं, अन्य दो को पकड़ लिया गया। जिन्हें पकड़ा गया उनमें साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह शामिल थे, जिन्हें मुगलों ने दीवार में जिंदा चुनाव दिया था। हालांकि, मुगलों की सेना गुरु गोबिंद सिंह को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021: अब आख़री दिनों में ऐसे करें यूपीटीईटी 2021 की तैयारी, जाने एक्सपर्ट्स की राय

दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2021 || Dadasaheb Phalke Award 2021 Winners List

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment