Rajasthan Current affairs: Award and Honour 2019
Rajasthan Current Affairs 2019: जाने! वर्ष 2019 में राजस्थान को कौन-कौन से अवार्ड मिले। जो कि परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।तो आइए जाने Awards and Honours In Rajasthan 2019 जो इस प्रकार है।
इस पोस्ट में हम राजस्थान के प्रमुख पुरस्कार (Awards and Honours In Rajasthan 2019) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन करेंगे।वर्ष 2019 में राजस्थान कि रूमा देवी को “नारी शक्ति पुरस्कार 2019” से सम्मानित किया गया है। वही ‘मिस इंडिया 2019’ का ताज राजस्थान की ‘सुमन राव’ के नाम रहा, ऐसे ही महत्वपूर्ण पुरस्कार से संबंधित सभी जानकारी आपको नीचे दी गई है। जो कि परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।तो आइए जाने राजस्थान के महत्वपूर्ण पुरस्कार एवं सम्मान जो इस प्रकार है।
Awards and Honours In Rajasthan 2019
(1) नारी शक्ति पुरस्कार 2019
राजस्थान के बाड़मेर की बेटी “रूमा देवी” को हस्तशिल्प के क्षेत्र के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को दिए जाने वाले सर्वोच्च “नारी शक्ति पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है।
(2) मिस इंडिया 2019
राजस्थान की “सुमन राव” ने फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता है। यह राजस्थान के राजसमंद जिले के आईडाणा गांव से संबंधित है। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल के इनडोर स्टेडियम में फेमिना “मिस इंडिया 2019” के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ।
(3) राजा राम मोहन राय पुरस्कार
प्रेस काउंसलिंग ऑफ इंडिया (PCI) ने 16 नवंबर को इस वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र का प्रतिष्ठित “राजा राममोहन राय पुरस्कार” से राजस्थान पत्रिका समूह के अध्यक्ष “गुलाब कोठारी” को सम्मानित किया है।
(4) अर्जुन अवार्ड 2019
राजस्थान के पैरा एथलेटिक्स “सुंदर सिंह गुर्जर” को देश के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार “अर्जुन अवार्ड “ के दिया गया। इससे पहले भी सुंदर सिंह गुर्जर को पैरा एशियन गेम्स में एक रजत एवं एक कांस्य पदक से सम्मानित किया जा चुका है वही साथ ही फाजा वर्ल्ड गेम्स में सुंदर तीन गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
(7) बिहारी पुरस्कार 2019
राजस्थान भाषा के मशहूर कवि “डॉ आईदान सिंह भाटी” को उनकी कृति “आंख हिंये रा हरियल सपना’ के लिए “बिहारी पुरस्कार 2019” से सम्मानित किया गया है। वर्ष 2018 का बिहारी पुरस्कार जयपुर की प्रसिद्ध लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ के हिंदी उपन्यास “स्वप्नपाश” को चुना गया था।
(11) राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019
केंद्रीय पंचायत राज मंत्रालय ने ग्रामीण स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली देश की 240 पंचायतों को विभिन्न श्रेणियों में “राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2019″ से सम्मानित किया।
- नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरुष – नेत्रावास पंचायत,सीकर
- चाइल्ड फ्रेंडली ग्राम पंचायत पुरस्कार – मंडावर पंचायत, टोंक
- थिमेटिक सेनिटेशन पुरस्कार – उदयपुर की बासलिया ग्राम पंचायत
(5) राजस्थान पुलिस अधिकारी “कमल शेखावत” को देश की सरजमी से बाहर ‘संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन’ के तहत सूडान में सेवाएं दे रही वरिष्ठ अधिकारी को उनकी सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित किया गया है।
(6) राजस्थान के अलवर जिले के छोटे से गांव हींसल की “पायल जांगिड़” को ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ की ओर से “चेंजमेकर अवार्ड” से नवाजा गया है। पायल को यह अवार्ड बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाने पर दिया गया है।
(8) 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2019 में बेस्ट राजस्थान फिल्म का अवार्ड ‘पानी की समस्या’ पर आधारित फिल्म “टर्टल” को दिया गया है।
(9) 31 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में राजस्थान के सांसद “सीपी जोशी” को “फेम इंडिया अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड उन्हें लोकसभा में अच्छे प्रदर्शन, कार्यशैली से चित्तौड़गढ़ का देश में मान बढ़ाने वाले के लिए दिया गया है।
(10) ‘7वें राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल’ में “वीरांगना” फिल्म को बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह फिल्म सैनिकों की पारिवारिक जीवन पर आधारित थी।इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन राजस्थान के जयपुर के मान पैलेस में हुआ।
(12) 26 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित 9वे “कोंडे नास्ट ट्रैवलर इंडिया रीडर्स ट्रैवल अवॉर्ड्स 2019” मे राजस्थान के उदयपुर को “फेवरेट लेजर डेस्टिनेशन इन इंडिया” एवं जयपुर (2nd) को ” फेवरेट सिटी इन इंडिया” के अवार्ड से नवाजा गया।
(13) राजस्थान के “दिव्यांश सिंह पवार” ने चीन के पुतियन में आयोजित “ISSF निशानेबाजी विश्व कप” में स्वर्ण पदक जीता है।
(14) खेलो इंडिया यूथ गेम्स
राजस्थान ने पुणे ( महाराष्ट्र) में 9 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 11 स्थान प्राप्त किया है। इस खेल में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र द्वितीय पर हरियाणा तथा तृतीय स्थान पर दिल्ली रहा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान में10 गोल्ड,18 ब्रोंज और 16 सिल्वर मेडल जीते हैं।
(15) 21 से 29 नवंबर तक बैंकॉक में आयोजित 21वी एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप में राजस्थान के रजत चौहान और प्रिया गुर्जर कंपाउंड टीम स्पर्धा में रजत पदक पाने में सफल रहे।
(16) राजस्थान के “कृष्णा नगर” ने दुबई में संपन्न हुई “ख्वाजा दुबई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019” में दो स्वर्ण पदक जीते हैं इससे पहले इन्होंने एशियाई पैरा खेलों में कांस्य पदक जीत चुके है।
(17) इंडिया टुडे की ओर से “स्टेट ऑफ स्टेट्स कांक्लेव 2019” मे राजस्थान को “बेस्ट परफॉर्मिंग बिग स्टेट इन गवर्नेंस” घोषित किया गया है।
(18) ‘साउथ फिल्म एंड आर्ट्स फेस्टिवल’ में राजस्थान की फिल्म “चिड़ी बल्ला” को 9 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड दिए गए हैं।
(19) ‘राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ (रिफ) के पांचवे संस्करण ओमपुरी अवार्ड, “सुशांत सिंह” को दिया गया।
For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:
-
-
- Facebook: ExamBaaz
- Telegram: ExamBaaz Study Material
-
ये भी पढे
-
-
-
- Lakes of Rajasthan (Complete List)
- National Sports Awards 2019
- राजस्थान की पंचवर्षीय योजनाएं एक नजर में
- Rajasthan gk online mock test
- राजस्थान के सभी लोक नृत्य
- Rajasthan Government Schemes list 2019 In Hindi
- राजस्थान के प्रमुख पर्वत चोटियां एवं पहाड़
- latest award and Honour 2019 important question
- राजस्थान के उद्योग से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
- राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न
- Rajasthan GK: राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf
- राजस्थान के प्रमुख लोकगीत
-
-