क्या आप भी गणित संकाय के छात्र हैं? जानें 12th PCM के बाद इंजीनियरिंग और बीएससी के अलावा कर सकते हैं कौनसे कोर्स 

Best Career Options After 12th (PCM): कल सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं का रिज़ल्ट घोषित किया गया। चूँकि अब तक लगभग सभी राज्य बोर्ड के द्वारा भी रिज़ल्ट घोषित किए जा चुके हैं, ये समय अब अभ्यर्थी के लिए अपने भविष्य को एक नयी दिशा देने का समय है। अभ्यर्थी अक्सर ही कक्षा 12वीं के बाद इस उलझन में रहते हैं, कि अब वे उनके संकाय या विषय से संबन्धित आगे कौन से क्षेत्रों में या किन कौर्सेज़ में वे अपना करियर बना सकते हैं। 

अभ्यर्थी की सहायता के लिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे कौर्स जो आप कक्षा 12वीं में गणित विषय (PCM) लेने के बाद कर सकते हैं। यदि अपने भी कक्षा 12वीं गणित संकाय से उत्तीर्ण की है, तो इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें एवं जानें कि 12वीं के बाद किस दिशा में आपकी रुचि है। 

इंजीनियरिंग और बीएससी के अलावा अभ्यर्थी ले सकते हैं इन कौर्सेज़ में प्रवेश 

अभ्यर्थी कक्षा 12वीं गणित संकाय से उत्तीर्ण करने के बाद अधिकतर या तो इंजीनियरिंग या बीएससी कौर्सेज़ में प्रवेश लेते हैं। अभ्यर्थी कई बार अन्य कौर्सेज़ के बारे में पता न होने के कारण भी इन्हीं कॉमन कौर्सेज़ में से किसी एक को चुन लेते हैं। आइए जानते हैं अभ्यर्थी कक्षा 12वीं (PCM) के बाद किस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं- 

1. Engineering (इंजीनियरिंग)- यह कोर्स अभ्यर्थियों में सबसे अधिक प्रचलित कोर्स है। कक्षा 12वीं के बाद गणित संकाय के अधिकतर अभ्यर्थियों का रुझान इंजीनियरिंग कौर्सेज़ की ओर होता है। अभ्यर्थी विभिन्न विषयों से इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा कौर्सेज़ कर सकते हैं, जैसे मैकेनिकल, कम्प्युटर साइन्स, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग आदि। 

2. Bachelor of Science (बीएससी)- बीएससी इंजीनियरिंग के बाद विज्ञान के अभ्यर्थियों में दूसरा सबसे प्रचलित विकल्प है। यह एक त्रिवर्षीय स्नातक कौर्स है। अभ्यर्थी स्वयं ही स्नातक के लिए कोई 3 पसंदीदा विषय चुनकर बीएससी कर सकते हैं। 

3. Architecture (आर्किटैक्चर)- गणित संकाय के अभ्यर्थी आर्किटैक्चर से संबंधित डिग्री तथा डिप्लोमा कौर्सेज़ में भी प्रवेश ले सकते हैं। अभ्यर्थी डिग्री कोर्स के लिए बी.आर्क में प्रवेश ले सकते हैं, तथा इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी आर्किटैक्चर विषय से इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं। 

4. Bachelor of Computer Applications (बीसीए)- अभ्यर्थी बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन यानि बीसीए भी कर सकते हैं। यह भी बीएससी की ही तरह एक स्नातक कौर्स है। 

5. National Defense Academy (एनडीए )- डिफेंस के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एनडीए एक सबसे अच्छा करियर ऑप्शन है। यह कौर्स आजकल अभ्यर्थियों के बीच प्रचालन में भी है। 12वीं उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ ही साथ 12वीं कक्षा में अध्ययनरत अभ्यर्थी भी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

6. BBA/BA/B.Com (बीबीए/बीए/बीकॉम)- बीएससी तथा बीसीए की ही तरह अभ्यर्थी बीबीए, बीए, बी.कॉम आदि स्नातक कौर्सेज़ में भी प्रवेश पा सकते हैं। 

7. Pharmacy (फार्मेसी)- गणित संकाय के अभ्यर्थी फार्मेसी से संबन्धित डिग्री तथा डिप्लोमा कौर्सेज़ के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इन कौर्सेज़ के अतिरिक्त आपको बता दें, कि गणित संकाय अर्थात जिनके 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन तथा गणित प्रधान विषय थे, वे बयोलॉजी, कॉमर्स तथा आर्ट्स संकाय से संबन्धित कौर्सेज़ में भी दाखिला ले सकते हैं। केवल कुछ विशिष्ट कौर्स, जैसे मेडिकल आदि के लिए गणित संकाय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें-

AGNIVEER Recruitment 2022: वायुसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जाने क्या है परीक्षा का सिलेबस 

Leave a Comment