CTET Exam 2022 Question Based on Skinner Theory: सीबीएसई बोर्ड के द्वारा सीटेट परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से ऑनलाइन सीबीटी मोड पर किया जा रहा है जिसका इंतजार शिक्षण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लाखों युवा लंबे समय से कर रहे थे. ऐसे में देखा जाए तो परीक्षा के आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय बाकी बचा हुआ है जिसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से रणनीति के तहत शुरू करना जरूरी है ताकि पर्याप्त समय में संपूर्ण सिलेबस कवर किया जा सके. आज हम यहां प्रसिद्ध शिक्षा मनोवैज्ञानिक बीएफ स्किनर के सिद्धांत से जुड़े प्रश्नों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में आपको एक से दो प्रश्न जरूर देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ें.
Read More: CTET 2022: वंशानुक्रम और वातावरण से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो, CTET में बार-बार पूछे जाते हैं
बीएफ स्किनर ‘क्रिया प्रसूत अनुबंधन’ के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, अभी पढ़े—BF Skinner theory based practice question answer for CTET exam 2022
प्रश्न- अधिगम के निम्न सिद्धान्तों में से किसमें प्रतिक्रिया होने पर पुनर्बलन देने का सुझाव दिया गया है ?
(1) सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धान्त
(2) सूझ का सिद्धान्त
(3) चालक न्यूनता सिद्धान्त
(4) क्रिया प्रसूत सिद्धान्त
Ans- 4
प्रश्न- क्रियाप्रसूत अनुबन्धन के सिद्धान्त का शिक्षकों के लिए निम्न में से निहितार्थ है ?
(1) विद्यार्थी को पर्याप्त अभ्यास करवाना चाहिए
(2) उचित व्यवहार का पुनर्बलन किया जाए
(3) प्रवृति को रोचक बनाये
(4) विद्यार्थियों को बार बार प्रयत्न करने है
Ans- 2
प्रश्न- अभिक्रमित अधिगम प्रक्रिया में वैयक्तिक विभिन्नताओ का ध्यान रखा जाता है,इसकी पुष्टि इस बात से होती है कि – ?
(1) विद्यार्थी अपनी गति से सीखते है
(2) सामग्री बहुत रोचक होती है
(3) सामग्री को आसान ढंग से प्रस्तुत किया जाता है
(4) सामग्री बहुत आकर्षक होती है
Ans- 1
प्रश्न- दण्ड अथवा पुरस्कार के समावेशन द्वारा नवीन व्यवहार के विकास तथा अनुक्रिया की प्रयिकता में वृद्धि होने को कहा जाता है ?
(1) व्यवहार का आकार देना
(2) क्रिया प्रसूत अनुबन्धन
(3) शास्त्रीय अनुबन्धन
(4) संवेगात्मक अनुबन्धन
Ans- 2
प्रश्न- वह अधिगम जो व्यवहार के प्रभाव का परिणाम होता है, कहलाता है ?
(1) क्रियाप्रसुत अनुबन्धन
(2) अनुक्रिया अनुबन्धन
(3) अनुकूलित अनुबन्धन
(4) सकारात्मक अनुबन्धन
Ans- 1
प्रश्न- नैमित्तिक अनुबन्धन का सर्वप्रथम अध्ययन किया ?
(1) पावलव
(2) वाटसन
(3) क्रो & क्रो
(4) स्किनर
Ans- 4
प्रश्न- क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त की केंद्रीय अवधारणा क्या है ?
(1) प्रबलन
(2) क्रियाप्रसुत
(3) विभेदन
(4) विलोप
Ans- 1
प्रश्न- स्किनर ने किस प्रकार के अनुबंध पर बल दिया है ?
(1) टाइप – S
(2) टाइप – R
(3) टाइप – S R
(4) कोई नहीं
Ans- 2
प्रश्न- अधिगम के निम्न प्रकारों में से किसमें प्राणी एक तीन पदों वाले प्रासंगिकता को सीखता है कि किसी उद्दीपक के प्रति कोई अनुक्रिया के बाद एक पुनर्बलन दिया जाता है ?
(1) प्रयास व त्रुटि अनुबन्धन
(2) अंतर्दृष्टि व सूझ
(3) प्रेक्षणात्मक अनुबन्धन
(4) क्रियाप्रसूत अनुबन्धन
Ans- 4
प्रश्न- क्रियाप्रसूत अनुबन्धन में?
(1) व्यवहार उद्दीपक के प्रति अनिवार्य होता है।
(2) ऐच्छिक व्यवहार उसके परिणामो पर आधारित होता है
(3) व्यवहार सूझ पर आधारित होता है
(4) स्वतः अधिगम होता है
Ans- 2
प्रश्न- अभिक्रमित अधिगम का विकास किसने किया था ?
(1) स्किनर
(2) पावलव
(3) हल
(4) वाटसन
Ans- 1
प्रश्न- स्किनर ने अपने सिद्धान्त में वर्णन नही किया है ?
(1) पुनर्बलन अनुसूची
(2) व्यवहार के प्रकार
(3) ऐच्छिक अनुक्रिया
(4) अंतर्दृष्टि
Ans- 4
प्रश्न- एक प्रो बीएफ स्किनर के नियमो के आधार पर एक परीक्षण का निर्माण कर रहा है, सम्प्रत्यय जो कि इस परीक्षण में केंद्र पर होगा, वह है ?
(1) सूझबूझ
(2) अनुकरण
(3) अस्तित्व का कारण
(4) पुनर्बलन अनुसूचियां
Ans- 4
प्रश्न- क्रियाप्रसुत साहचर्य मुख्यतः किसकी भूमिका पर बल देता है ?
(1) अधिगम सामग्री
(2) शिक्षक
(3) वातावरण
(4) पुनर्बलन
Ans- 4
प्रश्न- क्रियाप्रसूत अनुबन्धन के सिद्धान्त का शिक्षकों के लिए निम्न में से निहितार्थ है ?
(1) विद्यार्थी को पर्याप्त अभ्यास करवाना चाहिए
(2) उचित व्यवहार पर पुनर्बलन दिया जाये
(3) प्रवृति को रोचक बनाया जाए
(4) छात्र को बार बार प्रयत्न करने दे
Ans- 2
प्रश्न- अभिक्रमित अधिगम के सम्प्रत्यय निर्माण में निम्न में से किस विचारक का योगदान है ?
(1) थार्नडाइक का प्रभावित नियम
(2) स्किनर का सक्रिय अनुबंध नियम
(3) वाटसन का अधिगम सिद्धान्त
(4) पियाजे का सिद्धान्त
Ans- 2
प्रश्न- निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक को ” मौलिक व्यवहारवादी’ के रूप में वर्णित किया जाता है ?
(1) पावलव
(2) वाटसन
(3) बंडूरा
(4) स्किनर
Ans- 4
प्रश्न- कक्षा 8 के एक छात्र ने यह आदत बना ली है कि उसे पुरस्कार प्राप्ति हेतु पढ़ना है, यह उदाहरण निम्न में से सम्बंधित है ?
(1) क्रियाप्रसुत सिद्धान्त
(2) उत्तेजना अनुक्रिया सिद्धान्त
(3) प्रतिक्रिया उत्तेजना सिद्धान्त
(4) sr सिद्धान्त
Ans- 1
प्रश्न- सीखना व्यवहार में उत्तरोत्तर सामंजस्य की प्रक्रिया है, यह कथन है ?
(1) क्रो एंड क्रो का
(2) पियाजे का
(3) स्किनर का
(4) कोहलर का
Ans- 3
प्रश्न- निम्न में से कौनसा क्रियाप्रसुत व्यवहार नही है ?
(1) कांटा लगने पर पैर हटाना
(2) हांथ पैरों का चलाना
(3) भोजन करना
(4) खड़े होकर इधर उधर चहल कदमी करना
Ans- 1
आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट