Bihar Current Affairs August 2019
इस पोस्ट मे हम आपके साथ बिहार करंट अफेयर अगस्त 2019 (Bihar Current Affairs August 2019) के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रहे हैं । जैसा कि आप सभी जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय होता है । इससे प्रश्न उत्तर विशेष रूप से पूछे जाते हैं । बिहार में आयोजित होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे । इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अगस्त माह के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर (Bihar Current Affairs August 2019) आप सभी के साथ शेयर किए हैं, जो कि आप सभी के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे ।
Important Questions For Bihar Current Affairs August 2019
प्रश्न1 बिहार सरकार ने कितनी कल्याणकारी योजना को ऑनलाइन कर दिया है?
उत्तर- 78
प्रश्न2 सरकारी हेल्पलाइन से संपर्क करने हेतु कौन सा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है?
उत्तर-14403 (इसे जिज्ञासा हेल्पलाइन नंबर कहा गया है सभी सरकारी विभागों से इस टोल फ्री नंबर से संपर्क किया जा सकेगा)
प्रश्न3 नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम,कोलकाता में संपन्न पांचवी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार से कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
उत्तर- बिहार में कुल 8 स्वर्ण, 6 रजत एवं छह कांस्य पदक जीते हैं।
प्रश्न4 कर्मचारी राज्य बीमा निगम मेडिकल स्कीम के सदस्यों को तथा उसके परिजन को अब हेल्थ पासबुक मिलेगी कितने लाभार्थियों को यह लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है?
उत्तर- 25 लाख
प्रश्न5 राज्य में दंपति संपर्क पखवाड़े का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
उत्तर- 28 जून से 11 जुलाई
ये भी जाने – बिहार करेंट अफेयर्स मासिक प्रश्नोत्तरी
प्रश्न6 किसी योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में ब्लैक बोर्ड के साथ-साथ एलईडी टीवी से भी पढ़ाई करवाई जाएगी?
उत्तर- उन्नयन योजना
प्रश्न7 मोहम्मद शफीकुर रहमान खान सोनी को अमेरिका में ग्रीन ले अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा यह बिहार के किस जिले से संबंधित हैं?
उत्तर- गया
प्रश्न8 बिहार के विजय शंकर ने सौर ऊर्जा से चलने वाला देश का पहला ड्रोन बनाया है यह बिहार के किस जिले से संबंधित है?
उत्तर – गोपालगंज
प्रश्न9 गंगा नदी के जल संरक्षण के लिए दक्षिण बिहार के कौन से जिले का चयन किया गया है?
उत्तर- नवादा, नालंदा, गया
प्रश्न10 बिहार के किस जिले में सेंट्रलाइज्ड टोल फ्री नंबर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी?
उत्तर- पटना (एक ही नंबर पर कॉल करने पर बढ़ाई, प्लंबर एवं इलेक्ट्रीशियन जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।)
प्रश्न11 BCCI के द्वारा बिहार को घरेलू टूर्नामेंट के लिए कितने मैचों की मेजबानी प्राप्त हुई है?
उत्तर- 15 ( विजय मर्चेंट अंडर – 16 की तीन मैच की मेजबानी मिली है।)
प्रश्न12 बिहार में हरियाली क्षेत्र 15% से बढ़कर कितने प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?
उत्तर- 17%
प्रश्न13 बिहार में दुधारू पशुओं के कान में यूनिक आईडी नंबर टैग किया जाएगा, इस योजना के पहले चरण में कितने गांव का चयन किया गया है?
उत्तर- 100
प्रश्न14 बिहार के किस नदी के बेसिन में बाढ़ से बचाव के लिए 12:00 सौ किलोमीटर का तटबंध बनाया जाएगा?
उत्तर- महानंदा
प्रश्न15 कावर झील को जल संचयन के लिए किस नदी से जोड़ा जाएगा?
उत्तर- बूढ़ी गंडक
प्रश्न16 बिहार के किस जिले के सतीश चौधरी नामक व्यक्ति जो पिछले 11 साल से बांग्लादेश में कैद है के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका में बदल दिया है?
उत्तर- दरभंगा
प्रश्न17 गणित में सम संख्या का नया पैटर्न बिहार के किस व्यक्ति ने खोजा है?
उत्तर- सोनू खान ( सोनू खान ने एक पैटर्न विकसित कर 0 को सम संख्या होने का निष्कर्ष दिया है। विशेषज्ञों ने कहा कि SNSRKS कॉलेज सहरसा से इंटर पास सोनू खान की खोज प्रशंसनीय है।)
प्रश्न18 बिहार में श्रम बल में महिलाओं की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत घटी है?
उत्तर- 4.6% (22 2011 12 के आंकड़े के अनुसार महिलाओं की हिस्सेदारी 9% थी जो कि वर्तमान में 4.6% घटकर 4.4 रह गई है।)
प्रश्न19 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने बिहार में पिछले 6 माह में सदस्यों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि कर देश में रिकॉर्ड कायम किया है?
उत्तर- 16%
प्रश्न20 हाल ही में पटना के कमिश्नर का प्रभार किसे सौंपा गया?
उत्तर- आनंद किशोर
प्रश्न21 बिहार की पहली और देश की दूसरी नदी जोर योजना को केंद्र से मंजूरी मिली है, इसे योजना के अंतर्गत किस दो नदी के बीच बहने वाली सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा?
उत्तर- कोशी एवं मेची
प्रश्न22 पटना हाई स्कूल के शताब्दी समारोह का उद्घाटन 4 अगस्त को किनके द्वारा किया गया?
उत्तर- वेंकैया नायडू
ये भी जाने : Bihar GK In Hindi (बिहार सामान्य ज्ञान) Important Question
प्रश्न23 एनडीटीवी के रवीश कुमार को रैमॉन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह बिहार की किस जिले से संबंधित हैं?
उत्तर- पूर्वी चंपारण
प्रश्न24 राज्य के कितने पुलिसकर्मी को DGP के द्वारा पुरस्कृत किया गया?
उत्तर- 300 ( 8 अगस्त को सरदार पटेल भवन स्थित मुख्यालय में इस समारोह का आयोजन किया गया।)
प्रश्न25 शताब्दी सम्मान से देश के कितने युवा साहित्यकार को सम्मानित किया गया?
उत्तर- 100 ( 11 अगस्त को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 100 युवा साहित्यकार को सम्मानित किया गया इसमें 50 युवतियां भी शामिल है।)
प्रश्न26 बिहार बजट 2019-20 में राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के लिए कितने रुपए का प्रावधान किया गया?
उत्तर- 6068 करोड़
प्रश्न27 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में बिहार के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर- शैलेंद्र कुमार ( इन्होंने स्विट्जरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता है यह जमुई जिले के निवासी है। )
प्रश्न28 बिहार के सुशांत मिश्रा का चयन इंडियन क्रिकेट टीम के अंडर-19 में हुआ है, प्रशांत मिश्रा किस जिले के रहने वाले हैं?
उत्तर- दरभंगा
प्रश्न30 बिहार में किस स्थान पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस बस सेवा की शुरुआत हुई है?
उत्तर- पटना
प्रश्न31 समय का पालन करने में पूर्व मधय रेलवे देश में कौन से स्थान पर पहुंचा है?
उत्तर – 6 वा
प्रश्न32 पटना विश्वविद्यालय में संरक्षित 5000 से ज्यादा पांडुलिपि को संरक्षित करने के लिए किस योजना से जोड़ा जाएगा ?
उत्तर- नेशनल मिशन ऑन मैन्यूस्क्रिप्ट कंजर्वेशन योजना
प्रश्न33 बिहार में कहां पर 70 भी राष्ट्रीय जूनियर बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया?
उत्तर- पटना
प्रश्न34 बिहार के कितने जिले में बाल केंद्र की स्थापना की जाएगी?
उत्तर- सात ( इसके साथ ही मुजफ्फरपुर और छपरा में बनेगा बाल भवन)
प्रश्न35 मैथिली नाटक संस्थान ” भंगिमा” का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है?
उत्तर- 35 वा
ये भी पढे : Bihar Current Affairs 2019
प्रश्न36 पटना में कितने जगहों पर साइबर सेल तैयार किए गए हैं?
उत्तर- तीन
प्रश्न37 बिहार में कहां पर पहुंचे भवनों को सजाकर न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर नजारा पेश करने की तैयारी को मंजूरी मिली है?
उत्तर- पटना
प्रश्न38 बिहार के किस जिले में राज्य का दूसरा डेंटल कॉलेज खोले जाने को मंजूरी प्राप्त हुई है?
उत्तर- नालंदा
प्रश्न39 दिलीप ट्रॉफी खेलने वाले बिहार के तीसरे खिलाड़ी कौन बन गए हैं?
उत्तर- आशुतोष अमन
प्रश्न40 भारत एवं पाकिस्तान विभाजन के 72 साल बाद पहली बार पाकिस्तान से निकली पाकिस्तान के नानाकना साहेब से निकली कीर्तन पटना कब पहुंचेगी?
उत्तर- 21 अगस्त
प्रश्न41 बिहार में कितने जगहों पर मलखान की ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने को मंजूरी मिल गई है?
उत्तर- 4 ( गया, पटना, भागलपुर एवं औरंगाबाद)
प्रश्न42 राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने कितने रुपए की निवेश के लिए मंजूरी दी है?
उत्तर- 1288 करोड़
प्रश्न43 हाल ही में सुशील कुमार मोदी ने 5 अगस्त को किस दिवस के रूप में मनाने को कहा है?
उत्तर- कश्मीर मुक्त दिवस
प्रश्न44 पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाकर अब कितनी की जाएगी?
उत्तर- 80
प्रश्न45 बिहार के किस व्यक्ति को साहित्य सम्मेलन शादी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर- कुंदन आनंद
प्रश्न46 बिहार के कितने जिलों को कृषि इनपुट अनुदान मिलेगा?
उत्तर- 9
प्रश्न47 बिहार के किस व्यक्ति ने10 अरब से ऊपर के टेबल लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर- वंशिका शर्मा
प्रश्न48 किसानों को जैविक खेती के लिए कितने रुपए दिए जाएंगे?
उत्तर- 8000
प्रश्न49 पर्यावरण पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
उत्तर- 14 से 15 अक्टूबर
प्रश्न50 बिहार कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर सामुदायिक रेडियो कहां पर का शुरू किया गया?
उत्तर- भागलपुर
For More Update Please like our Facebook Page…
ये भी जाने :
- Bihar GK In Hindi (बिहार सामान्य ज्ञान) Important Question
- National Film Awards 2019 Important Questions
- GI TAG 2019 List In Hindi
- Indian Constitution Important Questions
- List of Nadi Ghati Pariyojana In India
- (All*) Sports Cups and Trophies 2018-19
- National Sports Awards 2019
- Indian Constitution Important Questions
- International Airports of India List