Bihar D.El.Ed. hall ticket: बिहार डी.एल.एड. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

Bihar D.El.Ed. hall ticket: बिहार स्कूल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड यानि बीएसईबी द्वारा बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (Bihar D.El.Ed.) की कम्प्युटर आधारित परीक्षा 14 से 20 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये गए हैं। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपने एड्मिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा बिहार बी.एल.एड. की परीक्षा 14 सितंबर 2022 से प्रारम्भ कराई जाएंगी। इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। अभ्यर्थी ये एड्मिट कार्ड अपने यूज़र आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से डाऊनलोड कर सकते हैं। 

तीन शिफ्टों में होगी परीक्षा

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा यह परीक्षा कुल तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा की समयावधि, रिपोर्टिंग टाइम तथा गेट क्लोज़िंग टाइम आदि का विवरण नीचे तालिका में दिया गया है- 

शिफ्ट पहली शिफ्ट दूसरी शिफ्ट तीसरी शिफ्ट 
रिपोर्टिंग का समय प्रातः 7:00 बजे प्रातः 11:00 बजे दोपहर पश्चात 3:00 बजे 
गेट बंद होने का समय प्रातः 7:30 बजे प्रातः 11:30 बजे दोपहर पश्चात 3:30 बजे 
परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक दोपहर 12 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक दोपहर पश्चात 4 बजे से शाम 6:30 बजे तक 

जानें कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड- How to download hall ticket

अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया की सहायता ले सकते हैं- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही ‘D.El.Ed. joint entrance test admit card 2022’ की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. आपका एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. एड्मिट कार्ड को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

Read More:

बिहार शिक्षक भर्ती 2022: CTET/BTET पास अभ्यर्थी ने गाना गा कर बया किया अपना दर्द, सातवें चरण की शिक्षक बहाली की है माँग

CTET 2022 EVS Practice Set 8: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम से जीव-जंतु और पेड़-पौधों से हमेशा पूछे जाने वाले सवाल, यहां पढ़िए!

Leave a Comment