Career After CTET 2024: सीटेट पास करने के बाद कैसे क्या करें? कैसे मिलेगी सरकारी नौकरी

Best Career Option After CTET 2024:शिक्षक बनने का सपना देखने वाले लाखों अभ्यर्थी हर साल CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) में शामिल होते हैं। इस साल यह परीक्षा 7 जुलाई 2024 को ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। हालांकि, CTET पास करने के बाद कई उम्मीदवारों के मन में यह सवाल उठता है कि अब आगे क्या किया जाए? सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए?

इस आर्टिकल में हम आपको CTET के बाद के बेहतरीन करियर विकल्पों के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप भी इस परीक्षा के बाद अपने करियर को लेकर उलझन में हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और अपने सवालों के जवाब पाएं।

CTET एग्ज़ाम पास करने के बाद ये है बेस्ट करियर ऑप्शन (Best Career Option After Passing CTET 2024)

शिक्षक की नौकरी सबसे बेहतर करियर विकल्प में से एक मानी जाती है और इसीलिए हर साल लाखों युवा CTET तथा अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में शामिल होते है। CTET परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए पात्र हो जाते है। बहुत से अभ्यर्थी इस भ्रम में रहते है कि CTET परीक्षा पास करने के बाद सीधें सरकारी शिक्षक की नौकरी मिल जाती है परंतु ऐसा नहीं है। CTET एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जो केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में योग्य शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मदवारो की पात्रता सुनिश्चित करती है। आइए जानते है CTET परीक्षा पास करने के बाद आप कैसे सरकारी स्कूल शिक्षक की नौकरी हासिल कर सकते है।

ये भी पढ़ें: CTET 2024 (Practice Set 2): सीटेट में NCERT पाठ्यक्रम के अंतर्गत राज्यों के प्रसिद्ध पकवानों से हमेशा पूछे जाते हैं यह सवाल

CTET परीक्षा पास अभ्यर्थियों के पास सरकारी शिक्षक बनने के बहुत सारे रास्ते खुल जाते है जिसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

NVS School Teacher:

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 के तहत शुरू किए गए जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किए जाते है। NVS में कक्षा 6वी से 12वी पढ़ाई के लिए वर्तमान में 661 आवासीय NVS स्कूल संचालित है जिनमे 2,87,568 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे है। इन स्कूल में हर साल बढ़ी संख्या में TGT (Trained Graduate Teacher), PGT (Postgraduate Trained Teachers), प्रिंसिपल सहित नॉन टीचिंग भर्तीयां निकाली जाती है। 

TGT पदों पर भर्ती के लिए उम्मीवर को CTET पेपर 2 के साथ B.ed पास आवश्यक होता है हालाकि PGT तथा अन्य पदों के लिए नॉन CTET कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते है। नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक कर सकते है।

DSSSB Vacancy:

दिल्ली अधीनस्त सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाती है। DSSSB के अन्तर्गत निकलने वाली TGT तथा PRT पदों पर भर्ती के लिए उम्मीवर को CTET परीक्षा पास होना आवश्यक होता है, बता दें कि PRT शिक्षक के लिए CTET पेपर 1 जबकि TGT शिक्षक पद के लिए CTET पेपर 2 पास होना ज़रूरी है। हालाकि PGT शिक्षकों की भर्ती में CTET की अनिवार्यता नहीं है।

KVS School Teacher:

केंद्रीय विद्यालय (केवीएस) में समय-समय पर शिक्षकों की नौकरी निकलती रहती है, जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को CTET परीक्षा पास होना आवश्यक है। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में कुल 1248 केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे है जिसमें 1,437,363 से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे है साथ ही 48,314 से अधिक शिक्षक अपनी सेवाये दे रहे है।

UP SUPER TET Vacancy:

देश के कई राज्य सीटेट सर्टिफ़िकेट को स्टेट टीईटी के समकक्ष मान्यता देते हैं। ऐसे में अभ्यर्थी इन राज्यों में निकलने वाली सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सुपर टेट यानी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यदि आप प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं तो सीटेट पास उम्मीदवारों को नौकरी में वरीयता दी जाती है।

AWES Army Public School Teacher:

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा देश में 137 आर्मी पब्लिक स्कूल संचालित किए जाते है। इन स्कूलो में हर वर्ष बड़ी संख्या में TGT, PGT तथा PRT शिक्षकों की भर्ती की जाती है। इन शिक्षक पदों पर आवेदन के लिए CTET परीक्षा पास होना आवश्यक होता है। 

इस साल की नई शिक्षक भर्तियाँ:

टीचिंग फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए प्रयासरत युवाओं के लिए यह साल बेहद ख़ास है, केंद्र सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारो द्वारा शिक्षकों के हज़ारो पदों पर भर्तिया की जा रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश में टीजीटी/ पीजीटी, राजस्थान में रीट मुख्य परीक्षा, राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती, केवीएस भर्ती तथा मध्य प्रदेश में एमपीटीईटी परीक्षा शामिल है।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Best Career Options After B.Sc: बीएससी के बाद ये 5 करियर ऑप्शन है बेस्ट, मिलेगी सफलता की गारंटी!

Career Options After B.Ed in 2023: B.ED के बाद जाने क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन?

Leave a Comment