CDP TOP SCORING TOPICS FOR CTET Exam 2023: सीबीएसई द्वारा इस बार CTET परीक्षा के 17 वे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है सीबीएसई के द्वारा हाल ही में जारी पब्लिक नोटिस के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा. बता दें कि इस बार परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसी में परीक्षार्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है परंतु सही रणनीति के साथ तैयारी कर परीक्षा में आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है। यहाँ हम CTET की तैयारी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले “बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP)” महत्वपूर्ण टॉपिक शेयर कर रहे हैं जहां से सीटेट पेपर -1 तथा सीटेट पेपर-2 में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है।
सबसे पहले जाने क्या है परीक्षा पैटर्न ?
किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना बेहद जरूरी है। बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने के लिए जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर 2 आयोजित किया जाता है। सीटेट परीक्षा में “चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी (CDP), तथा “भाषा-1/ भाषा -2″ कॉमन विषय होते हैं जिनका सिलेबस भी समान होता है हालांकि paper-2 में पूछे जाने वाले सवालों का स्तर Paper-1 की अपेक्षा थोड़ा कठिन होता है।
नीचे सीटेट पेपर 1 तथा पेपर 2 का परीक्षा पैटर्न दिया गया है इसके साथ ही परीक्षा का विस्तृत सिलेबस जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-
CTET PAPER 1 & PAPER 2 Exam Pattern
Feature | CTET Paper-I | CTET Paper-II |
Exam mode | Offline | Offline |
Subjects | Child Development and Pedagogy Language-I Language-II Mathematics Environmental Studies | Child Development and Pedagogy Language-I Language-II Mathematics and Science or Social Studies/Social Science |
Exam duration | 2.5 hours (150 minutes) | 2.5 hours (150 minutes) |
Total questions | 150 | 150 |
Type of questions | Multiple-Choice Questions (MCQs) | Multiple-Choice Questions (MCQs) |
Total marks | 150 | 150 |
बाल विकास शिक्षा शास्त्र के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक: Child development and pedagogy top scoring topics for paper 1 and Paper 2
सीटेट सहित लगभग सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET Exams) में “बाल विकास शिक्षा शास्त्र” (CDP) विषय से हमेशा सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को सीडीपी विषय पर पकड़ बनाना बेहद जरूरी है। नीचे विगत वर्षों में आयोजित परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर महत्वपूर्ण टॉपिक की लिस्ट शेयर की गई है। इन टॉपिक्स को तैयार कर अभ्यर्थी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।
CDP TOP SCORING TOPICS FOR CTET Exam 2022 (PAPER-1 / PAPER -2)
- RTE Act-2009
- NCF 2005
- CCE
- Integrated Subjects Teaching
- TLM-Teaching Learning Material
- Diagonostic & Remedial Teaching
- Bloom’s Taxonomy
- Language & Thought
- Gender
- Motivation
- Piaget – Vygotsky – Kohlberg
- Concept of Development
- Inclusive Eduction
- Language learning & Acuisition
- Language Skills
Read more:
इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण विषय “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” (CDP) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानकारी शेयर किया सीटेट सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा से जुड़ी तमाम नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |