CG TET Exam 2022 Bal Vikas Important MCQ: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को किया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड 12 सितंबर तक जारी कर दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां हम बाल विकास के सिद्धांत से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न (CG TET Exam 2022 Bal Vikas Important MCQ) लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होंगे इसलिए इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ें.
यह भी पढ़ें: CG TET EXAM 2022 CDP प्रैक्टिस सेट: छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा 18 सितंबर को, बाल विकास शिक्षा शास्त्र के ये सवाल, दिलाएँगे परीक्षा में सफलता
बाल विकास के सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Bal Vikas MCQ for CG TET Exam 2022
1. त्रितंत्र /त्रिचापित सिद्धांत’ किंसने प्रतिपादिप किया ?
(A) स्टनबर्ग
(B) थामसन
(C) गिलफोर्ड
(D) गार्डनर
Ans- A
2. ‘बुद्धि का द्वि कारक सिद्धांत किसने प्रस्तावित किया ?
(A) जानसन
(B) स्पीयरमैन
(C) पियाजे
(D) बिने
Ans- B
3. त्रीकारक सिद्धांत किसने प्रतिपादिप किया ?
(A) बिने
(B) जानसन
(C) पियाजे
(D) स्पीयरमैन
Ans- D
4. अधिग़म में ……ने प्रभाव का नियम दिया था –
(A) पॉवलॉव
(B)स्किनर
(C) वाटसन
(D) थॉर्नडाइक
Ans- D
5. सामाजिक अधिगम सिद्धांत किसने दिया –
(A) मिस हेलेन पार्कहर्स्ट
(B) मैडम मारिया मांटेसरी
(C) अल्बर्ट बण्डूरा.
(D) सिगमंड फ्रायड
Ans- C
6. निम्न में किस सिद्धांत को पुनर्बलन का सिद्धांत भी कहते हैं।
(A) उद्दीपक अनुक्रिया सिद्धांत
(B) सूझ का सिद्धांत
(C) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत
(D) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत
Ans- C
7. अभिप्रेरणा के मूल प्रवृत्ति सिद्धांत के प्रतिपादक थे –
(a) अब्राहम मैस्लो
(b) सिम्पसन
(c) विलियम जेम्स
(d) मैक्डुगल
Ans- D
8. मांटेसरी विधि के प्रतिपादक कौन हैं –
(A) मिस हेलेन पार्कहर्स्ट
(B) मैडम मारिया मांटेसरी
(C) अल्बर्ट बांडूरा
(D) सिगमंड फ्रायड
Ans- B
9. ……… ने सामूहिक अचेतन का संप्रत्यय दिया था –
(A) युंग
(B) फ्रायड
(C) एडलर
(D) सलीवन
Ans- A
10. स्वप्न विश्लेषण के प्रवर्तक कौन हैं –
(A) थार्नडाइक
(B) सिगमंड फ्रायड
(C) स्टर्न
(D) वुडवर्थ
Ans- B
11. बुद्धि इकाई का सिद्धांत किसने दिया –
(A) स्टर्न एवं जॉनसन
(B) बर्ट एवं वर्नन
(C) थर्स्टन व चेव
(D) अल्फ्रेड बिने एवं जॉनसन
Ans- D
12. साहचर्य सिद्धांत के प्रतिपादक कोन हे –
(A) लेविन
(B) लुई ब्रेल
(C) मैसलो
(D) एलेक्जेंडर बैन
Ans- D
13. बुद्धि का तरल मॉडल किसने दिया था ?
(A) कैटल
(B) गिल्फोर्ड
(C) कोहलर
(D) स्पियरमैन
Ans- A
14. प्रबलन पुनर्बलन का सिद्धांत किसने दिया |
(A) पावलोव
(B) हेगार्टी
(C) थॉर्नडाइक
(D) सी.एल. हल
Ans- D
15. आवश्यकता का पदानुक्रम सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था।
(A) वाटसन
(B) मैस्लो
(C) कोहलर
(D) पावलोव
Ans- B
Read more:
ये भी पढ़ें-