CG TET Exam 2022 Syllabus & Exam Pattern: 18 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा, आज ही जान लें परीक्षा का सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न

CG TET Exam Syllabus & Exam Pattern: छत्तीसगढ़ प्रॉफेश्नल एक्ज़ामिनेशन बोर्ड यानि CGPEB द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) के लिए नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है। इस वर्ष यह परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 6 सितंबर 2022 तक CGPEB की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के जरिये अपना आवेदन करें। 

बता दें, बोर्ड द्वारा ये परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए अब केवल कुछ ही दिन शेष है। अभ्यर्थियों के लिए ज़रूरी है कि वे परीक्षा से पहले परीक्षा का सम्पूर्ण सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न जान लें। इससे उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में सरलता हो। परीक्षा के पैटर्न तथा सिलैबस से संबन्धित विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

क्या है CG TET परीक्षा का पैटर्न? (CG TET Exam Syllabus & Exam Pattern)

किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक है, कि अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी उस परीक्षा के पैटर्न तथा सिलैबस के अनुसार करें। चूँकि परीक्षा के लिए अब कुछ ही दिन शेष हैं, आइए हम परीक्षा का पैटर्न तथा सिलैबस अच्छे से जान लें जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए तैयारी करने में सहायता मिले। 

बता दें, यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से पेन-पेपर मोड में आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 2:30 घंटे में कुल 150 प्रश्न हल करने होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। परीक्षा में किसी प्रकार की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। प्रायः छत्तीसगढ़ टेट की पेपर 1 व पेपर 2 दोनों ही परीक्षाओं का परीक्षा पैटर्न समान है, केवल विषय भागों में भिन्नता है। 

CG TET Paper 1 Exam Pattern- छत्तीसगढ़ टेट पेपर 1 का परीक्षा पैटर्न 

SubjectsTotal QuestionsTotal Marks
Child Development & Pedagogy3030
Language I (Hindi)3030
Language II (English/Urdu/Sanskrit)3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
Total150150

CG TET Paper 2 Exam Pattern- छत्तीसगढ़ टेट पेपर 2 का परीक्षा पैटर्न

SubjectsTotal QuestionsTotal Marks
Child Development & Pedagogy3030
Language I (Hindi)3030
Language II (English/Urdu/Sanskrit)3030
Mathematics & Science/ Social Science6060
Total150150

पेपर 1 परीक्षा का विषयवार सिलैबस 

1. Child Development & Pedagogy

Introduction to Child Development, Dimensions of Development, Learning & Cognitive Development, Children with special needs

2. Language I (Hindi)

वर्ण विचार, शब्द विचार, शब्द रचना, पद व पद – भेद, वाक्य परिचय, रचना, बच्चों की भाषाई क्षमता एवं उनका विकास, मूल्यांकन

3. Language II (English)

Reading Comprehension Unseen Passage Grammar Vocabulary, Pedagogy of Language Development

4. Mathematics

Nature of Mathematics, Teaching Learning and Evaluation of Mathematics, Decimal System, Number System, Simplification, Square Root, HCF & LCM, Average, Percentage, Profit and Loss, Simple Interest, Speed, Time and Distance, Unity law, Ratio & Proportion, Area & Volume, Time

5. Environmental Studies

Understanding Own Environment, Understanding of Children on Environment, Why to Teach Environmental Studies, Teaching of Social Studies, Environmental Studies and Classroom Activities, Family, Care of One’s own Body, Ecological System

पेपर 2 परीक्षा का विषयवार सिलैबस 

1. Child Development & Pedagogy

Development of Primary School Child, Inclusive Education, Learning & Pedagogy, Children with special needs

2. Language I (Hindi)

वर्ण विचार, शब्द विचार, विराम चिन्ह् – प्रमुख प्रकार, पद व पद – भेद, वाक्य परिचय, रचना, अपठित गद्यांश, भाषाई कौशलों का अध्यापन

3. Language II (English)

Reading Comprehension Unseen Passage Grammar Vocabulary, Pedagogy of Language Development

4. Mathematics & Science

Nature of Mathematics, Algebra, BODMAS, Number Series, Percentage, Profit and Loss, Simple & Compound Interest, Speed, Time and Distance, Ratio & Proportion, Line & Angle, Plane Shapes, Triangle, Rectangle, Parallelogram, Trapezium, Cube, Cuboids, Right Circular Cylinder, Data Interpretation & Statistics, Living Things, Force & Motion, Heat, Light, Sound & Magnetism, Electricity, Science & Technology, Structure of Matter & Chemical Substances

5. Social Science

Indian Society, Indian Culture and Heritage, Maurya Dynasty and Gupta Dynasty, Bhakti and Sufi Movement, Mughal Dynasty, British Period, Indian Constitution, Regulatory, Executory and Judicial Systems, Earth and its Important Components, Study of India, Chhattisgarh – Its geographical Condition & resources, History and Culture of Chhattisgarh, Pedagogical issues

Read More:

CTET Notification 2022: कब जारी होगा सीटेट नोटिफ़िकेशन, पात्रता मापदंड में हुए हैं बदलाव, यहाँ जानें नए पात्रता मानदंड 

CTET 2022: सतत और व्यापक मूल्यांकन के ऐसे सवाल जो सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

CTET 2022 Pedagogy Special Series: बार-बार पेपर में आने वाले पेडागोजी सवाल, क्या आप जानते हैं इनके सही जवाब?

Leave a Comment