CG TET Exam Day Guideline: छत्तीसगढ़ टेट परीक्षा 18 को, इन नियमों का करना होगा पालन, यहाँ जानें एक्जाम डे गाइडलाइन

CG TET Exam Day Guideline: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि CGPEB द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) इस वर्ष 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें, CGPEB द्वारा छत्तीसगढ़ टेट परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए निर्धारित एक्जाम डे गाइडलाइन जारी कर दी गई है। परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को किन नियमों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, इसके बारे में जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

Read More: CG TET EXAM 2022: 18 सितंबर को होगी छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘बाल विकास के सिद्धांत’ से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

दो शिफ्टों में होगी परीक्षा 

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) 18 सितंबर 2022 को दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा का समय प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगा तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:45 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि यदि वे दोनों शिफ्टों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो वे अपने साथ एड्मिट कार्ड की 2 प्रति ले जाएँ। 

इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन– (CG TET Exam Day Guideline)

अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय निम्न नियमों तथा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा- 

1. सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर नियत समय से 1 घंटा 30 मिनट (डेढ़ घंटा) पहले उपस्थित हो जाएँ।

2. अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ मास्क तथा हैंड सैनीटाइज़र अवश्य ले जाएँ एवं सोशल डिस्टन्सिंग तथा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें, अन्यथा अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

3. यदि अभ्यर्थी दोनों शिफ्ट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आवश्यक है कि वे एड्मिट कार्ड की 2 प्रति अपने साथ रखें। 

4. अभ्यर्थी एड्मिट कार्ड के साथ-साथ अपना आरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें, ताकि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की पहचान की जा सके। 

5. अभ्यर्थी अपने फोटो आईडी प्रूफ के रूप में अपने आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट अथवा स्कूल फोटो आईडी आदि में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं। 

6. यदि अभ्यर्थी के एड्मिट कार्ड में अभ्यर्थी का क्लियर फोटो न दिख रहा हो, तो अभ्यर्थी अपनी 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो भी अपने साथ ले जाएँ। 

7. परीक्षा के समय अभ्यर्थी को कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस तथा व्यक्तिगत वस्तु रखने की अनुमति नहीं होगी। 

8. नकल अथवा कोई अनधिकृत कृत्य करते पाये जानें पर अभ्यर्थी को परीक्षा से बर्खास्त कर दिया जाएगा।

Read More:

CG TET Admit Card 2022: 18 सितंबर को होनी है छत्तीसगढ़ टेट परीक्षा, परीक्षा के एड्मिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाऊनलोड 

Leave a Comment