Child Pedagogy Questions For CTET Exam 2020

Child Pedagogy Questions For CTET

1. अच्छा अध्यापक वही हो सकता है, जो-

(a) अच्छा वक्ता है

(b) अपने विषय का अच्छा ज्ञान रखता है

(c) अपनी कक्षा के छात्रों से स्नेह रखता है

(d) अपनी बात को रोचक और प्रभावी ढंग से कह सकता है।

Ans. (d)

2. आप अपनी पुत्री को ऐसे विद्यालय में प्रवेश कराना चाहेंगे जहां-

(a) केवल लड़कियों को शिक्षा दी जाती है

(b) धर्म और नैतिकता की शिक्षा पर बल दिया जाता है

(c) पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था है

(d) उन्हें घर-गृहस्थी के कार्य में दक्ष बनाया जाता है

Ans. (c)

3. खेल के मैदान में दो छात्रों को झगड़ते हुए देखकर एक शिक्षक के रूप में आप-

(a) अधिक गलती करने वाले छात्र को दण्डित करेंगे

(b) दोनों छात्रों को दण्डित करेंगे

(c) दोनों छात्रों को समझा-बुझा कर उनमें मेल करा देंगे

(d) बिना ध्यान दिये हुए चुपचाप चले जाएंगे

Ans. (c)

Child Pedagogy Questions For CTET


4. आपको सबसे अधिक क्रोध तब आता है, जब-

(a) लोग आपकी गलतियों को बार-बार उठाते हैं

(b) आपके साथी अध्यापक भयवश सही बात कहने का साहस नहीं कर पाते

(c) अध्यापक साथी अपने ही विद्यालय की बुराई करता है

(d) स्टाफ में आपका साथी अध्यापक अपनी झूठी प्रशंसा का पुल बांधता है।

Ans. (b)

5. अध्यापक का कर्त्तव्य है कि-

(a) विषय ज्ञान के साथ-साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास करना

(b) विषय ज्ञान के साथ-साथ राजनीति में भी दक्ष बनाना

(c) विषय ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक गुणों का निर्माण करना (d) छात्रों को विषयों की परम्परागत शिक्षा देना

Ans. (a)

6. मान लीजिए किसी कक्षा में हकलाने वाला बालक पढ़ता है तो उस कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक में निम्न में से गुण होना चाहिए-

(a) शिक्षक बालक को हकलाने पर उचित शब्द के पूर्व में ही उच्चारित कर मदद करें

(b) उस छात्र को कक्षा की सभी मौखिक प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने को प्रोत्साहित करें

(c) कक्षा में विशिष्ट परिस्थितियों का वर्णन करे, जिससे बालक में स्वयोग्यता का विकास हो सके

(d) अन्य छात्रों को हकलाने वाले बालक की यथायोग्य मदद प्रदान करने हेतु प्रेरित करें

Ans. (c)

7. उत्तम शिक्षा की शैली-

(a) प्रजातात्रिक मूल्यों के अनुरूप होनी चाहिए

(b) मंद छात्रों के अनुरूप होनी चाहिए

(c) प्रतिभाशाली छात्रों के अनुरूप होनी चाहिए

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

8. यदि किसी मंच पर आकर आपसे भाषण देने के लिए कहा जाए तो, आप-

(a) इसे कोई बहाना बनाकर मना कर देंगे

(b) सहर्ष भाषण देना स्वीकार कर लेंगे

(c) सबसे बाद में बोलने को कहेंगे

(d) मंच से उठकर चले जाएंगे

Ans. (b)

9. आज की शिक्षा प्रणाली शिक्षित बेरोजगारी बढ़ाने वाली प्रणाली है, क्योंकि-

(a) शिक्षा का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है

(b) शिक्षा में मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान प्राप्त होता है

(c) व्यावसायिक प्रशिक्षण का अंग नहीं है

(d) विद्यालयों में निरन्तर छात्र संख्या बढ़ती जा रही है

Ans. (c)

10. किसी भी कठिन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि व्यक्ति-

(a) तन और मन से स्वस्थ हो

(b) धनवान और साधन सम्पन्न हो

(c) दृढ़ संकल्पी और आत्मविश्वासी हो

(d) चतुर और शिक्षित हो

Ans. (c)

11. विपरीत परिस्थिति आने पर आप-

(a) दूसरों से सहायता मांगेंगे

(b) चुपचाप बैठकर जो होता है होने देंगे

(c) सब कुछ ईश्वर पर छोड़ देंगे

(d) अपनी बुद्धि और विवेक से परिस्थिति के साथ समायोजित होने का प्रयास करेंगे

Ans. (c)

ये भी जाने : बुद्धि के सिद्धांत (Theory of intelligence Notes in Hindi) 

12. आज की वर्तमान परिस्थितियों में ‘सादा जीवन उच्च विचार’ का अनुसरण करना आपके विचार से-

(a) अनुपयोगी और अव्यावहारिक है

(b) मूर्खता का सूचक है

(c) कल्याणकारी और उपयोगी है

(d) आडम्बर और पाखण्ड का द्योतक है

Ans. (a)

13. किसी भी नए कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए आवश्यक है कि-

(a) कार्य के बारे में पूरी योजना बनाकर कार्य किया जाए

(b) कार्य आरम्भ करने से पहले, जानकार लोगों से विचार-विमर्श किया जाए

(c) आर्थिक संसाधनों को पहले से ही जुटा लिया जाए

(d) जब जैसा आएगा किया जाएगा, का पालन किया जाए

Ans. (a)

14. अध्यापक होने के नाते छात्रों को गृहकार्य समय से करने के लिए निम्न में से किस उपाय से आप उन्हें प्रेरित करेंगे?

(a) उनको कार्य करने के लिए प्रेरणा देंगे

(b) छात्रों को उनकी योग्यतानुसार गृहकार्य देंगे

(c) गृहकार्य के महत्व को बताएंगे

(d) छात्र की सहायता करेंगे

Ans. (b)

15. आप विद्यालय में नए हैं। कक्षा में अध्यापन के समय छात्र और बाहर पुराने सहकर्मी आपसे संतुष्ट नहीं प्रतीत होते हैं। आप-

(a) विषय की अच्छी तैयारी करके पढ़ाने का प्रयास करेंगे

(b) सहकर्मियों की सन्तुष्टि को प्राथमिकता देंगे

(c) प्राचार्य से निर्देश लेंगे

(d) छात्रों से सहयोग लेंगे

Ans. (a)


Child Pedagogy Questions For CTET

16. आपके विचार से शिक्षा के स्तरोन्यन के लिए सर्वाधिक आवश्यक है-

(a) विद्यालय को पूरी सुविधा प्रदान करना

(b) अध्यापक को उच्च वेतनमान देना

(c) छात्र-अभिगम-अध्यापक के सम्बन्धों को सुदृढ़ करना

(d) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाना

Ans. (c)

17. प्राथमिक स्तर पर शिक्षण कार्य करना अध्यापक के लिए है-

(a) सरल कार्य

(b) कठिन कार्य

(c) चुनौतीपूर्ण कार्य

(d) छोटे स्तर के कार्य

Ans. (c)

18. अपने स्वभाव और प्रकृति से ही छोटे बच्चे होते हैं-

(a) डरपोक और संकोची

(b) निर्भीक और स्वतत्र

(c) शान्त और निक्रिय

(d) सक्रिय और जिज्ञासु

Ans. (d)

ये भी जाने :शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत: ( Downoad pdf)

19. व्यवसायपरक शिक्षा का तात्पर्य है-

(a) शिक्षा उपरान्त उचित व्यवसाय मिले

(b) शिक्षा और व्यवसाय दोनों ही मिले

(c) किसी व्यवसाय में शिक्षा दी जाए

(d) शिक्षा के साथ व्यवसाय की जानकारी हो

Ans. (a)

20. एक अच्छा अध्यापक बनने के लिए आवश्यक है-

(a) समृद्ध परिवेश और ऊंची पहुंच

(b) व्यक्तिगत प्रयास और उपयुक्त प्रशिक्षण

(c) स्वस्थ शरीर और खानदानी सम्पन्नता

(d) उपयुक्त शिक्षा और आर्थिक सम्पन्नता

Ans. (b)

21. यदि भविष्य में कभी अवसर मिले तो मै बनना चाहूंगा/चाहूंगी-

(a) कुशल राजनेता

(b) लोकप्रिय अभिनेता

(c) योग्य चिकित्सक

(d) उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक

Ans. (d)

Child Pedagogy Questions For CTET



22. प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का एक प्रमुख कार्य होता है छात्रों में-

(a) अध्ययन आदतों का विकास करना

(b) राष्ट्रभक्ति के भाव को संचारित करना

(c) अनुशासन के प्रति निष्ठा विकसित करना

(d) बड़े लोगों के प्रति आदर भाव विकसित करना

Ans. (b)

Allso Read : CTET 2020 Environmental Studies Notes

23. छात्रों में मूल्यों के विकास का प्रमुख दायित्व होता है-

(a) माता-पिता का

(b) प्राचार्य अध्यापकों का

(c) सामाजिक संस्थाओं का

(d) उपर्युक्त सभी का

Ans. (b)

24. खोज पद्धति एवं आनुभाविक प्रयासों को बल दिया जाता है-

(a) प्राथमिक विद्यालयों में

(b) हाईस्कूल में

(c) महाविद्यालयों में

(d) विश्वविद्यालयों में

Ans. (b)

25. कक्षा में धीमी गति से सीखने वाले छात्रों के लिए उपयुक्त होगा-

(a) अध्यापक अतिरिक्त समय देकर उन्हें पढ़ाए

(b) ऐसे छात्रों की अलग कक्षाए चलाई जाएं

(c) उन्हें कम गृहकार्य दिया जाए

(d) पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह-वर्धन किया जाए

Ans. (d)

26. अभिभावक उन विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं, जहां-

(a) बच्चों के सर्वांगीण विकास पर अधिक ध्यान दिया जाता है

(b) प्रतिष्ठित एवं धनी वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं

(c) सदैव अच्छा परीक्षाफल रहता है

(d) परीक्षा उत्तीर्ण करना सुविधाजनक होता है

Ans. (d)

ये भी जाने: बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत NOTES for Teacher’s Exam

27. यदि कोई साथी अध्यापक आपसे ईर्ष्या करता है, तो आप-

(a) उससे ईर्ष्या करेंगे

(b) प्राचार्य से शिकायत करेंगे

(c) उसकी परवाह नहीं करेंगे

(d) समय आने पर उसे सबक सिखाएंगे

Ans. (c)

28. अध्यापक के लिए सबसे अधिक आवश्यक है-

(a) अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को हर प्रकार से प्रसन्न रखना

(b) अपने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने का प्रयास करना

(c) छात्रों एवं अभिभावकों को सन्तुष्ट रखना

(d) अध्यापक के रूप में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करना

Ans. (d)

29. आपकी कक्षा का एक विद्यार्थी प्रायः विद्यालय में विलम्ब से आता है ऐसी दशा में आप-

(a) उसे दण्ड देकर सुधारने का प्रयास करेंगे/करेंगी

(b) उसके अभिभावकों को इसकी जानकारी देंगे/देंगी

(c) विलम्ब से आने का कारण जानकर उसके निराकारण का प्रयास करेंगे/करेंगी

(d) प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत करेंगे/करेंगी

Ans. (c)

30. मैं शिक्षक इसलिए बनना चाहता हूं क्योंकि-

(a) शिक्षण कार्य में मेरी रुचि अधिक है

(b) शिक्षण व्यवसाय में अच्छा वेतन और अधिक छुट्टियां मिलती हैं

(c) गांव में रहकर अपने घर के कार्य करने में सुविधा होती है

(d) गरीब और पिछड़े लोगों की सेवा का अवसर मिलता है

Ans. (d)



For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

Related Articles :



Leave a Comment