Child Psychology Revision Question For REET: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में अब लगभग 10 से 12 दिन का समय शेष है. ऐसे में अभ्यर्थी परीक्षा की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं इस परीक्षा के माध्यम से प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा इस परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसमें शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में परीक्षा में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम पाने के लिए अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है.
यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका ध्यान आपको जरूर करना चाहिए
आगामी रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है ‘बाल मनोविज्ञान’ के लिए संभावित सवाल, अभी देखें—Child Psychology revision question and answer for REET exam 2022 level 1 and 2
1. बाल मनोविज्ञान किसके व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन है ?
(a) बालक
(b) शिक्षक
(c) किशोर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans.a
2.बाल मनोविज्ञान एक वैज्ञानिक अध्ययन है, जिसमें बालक के जन्म पूर्व काल से लेकर किशोरावस्था तक का अध्ययन किया जाता है। यह कथन है–
(a) हरलॉक का
(b) थॉमसन का
(c) क्रो एवं क्रो का
(d) रॉस का
Ans.c
3.Biographical Sketch of a infant नामक पुस्तक का प्रकाशन किसने किया?
(a) डार्विन ने
(b) प्लेटो ने
(c) रूसो ने
(d) विलियम हिली ने
Ans.a
4.प्रथम बाल निर्देशन केन्द्र किसके द्वारा खोला गया?
(a) प्लेटो
(b) विलियम हिली
(c) डार्विन
(d) रूसो
Ans.b
5.बाल मनोविज्ञान वह वैज्ञानिक अध्ययन है, जो व्यक्ति के | विकास का अध्ययन गर्भकाल के प्रारम्भ से किशोरावस्था की प्रारम्भावस्था तक करता है। यह परिभाषा किसने दी?
(a) क्रो एवं क्रो ने
(b) वर्क ने
(c) जेम्स ड्रेवर ने
(d) आरजेंक ने
Ans.a
6. बाल विकास का अर्थ है?
(a) व्यवहार में परिवर्तन
(b) बालक का गुणात्मक व परिमाणात्मक परिवर्तन
(c) बालक का गुणात्मक विकास
(d) व्यक्तित्व में परिवर्तन
Ans.b
7. बाल विकास की प्रकृति कैसी मानी जाती है?
(a) विज्ञानमयी
(b) अप्राकृतिक
(c) अनिश्चित
(d) अवैज्ञानिक
Ans.a
8.बाल अध्ययन का पिता कौन है?
(a) फ्रायड
(b) ड्रेवर
(c) स्टेनले हॉल
(d) डार्विन
Ans.c
9. बाल विकास की उपयोगिता है
(a) बाल निर्देशन में
(b) बालकों के स्वभाव को समझने में
(c) बालकों के शिक्षण में
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
10. पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता क्या है?
(a) जिज्ञासा
(b) खिलौनों में रुचि
(c) नवीन पद्धतियाँ
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
11.उत्तर बाल्यावस्था की विशेषता है
(a) आत्मनिर्भर होना
(b) मित्र मण्डली या समूह निर्माण
(c) स्वतन्त्र होना
(d) उपर्युक्त सभी
Ans.d
12. बाल विकास कब सम्पन्न होता है?
(a) बाल्यावस्था में
(b) शैशवावस्था में
(c) जीवनपर्यन्त चलता है।
(d) किशोरावस्था में
Ans.d
13.बाल विकास को कितने भागों में बाँटा गया है
(a) 2
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Ans.c
14.शैक्षिक दृष्टि से बाल विकास की अवस्थाएँ हैं
(a) किशोरावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) शैशवावस्था
(d) उपरोक्त तीनों
Ans.d
15.बाल विकास को सर्वाधिक प्रभावित करने वाला कारक
(a) यौन शिक्षा
(b) बुद्धि परीक्षण
(c) खेलकूद का मैदान
(d) सुन्दर विद्यालय भवन
Ans.c
Read more:
यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (Child Psychology Revision Question For REET) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।