REET 2022: बाल मनोविज्ञान के अंतर्गत महत्वपूर्ण परिभाषा और पुस्तकों से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Child Psychology Important Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में 5 दिन का समय शेष रह गया है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जल्द एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को या परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम ‘बाल मनोविज्ञान’ के अंतर्गत प्रमुख पुस्तकें और परीभाषाओं से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल (Child Psychology Important Question) आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा के अंतिम दिनों में एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

बाल मनोविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Child Psychology Objective Questions for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. पर्टिक्यूलर्स ऑफ माई लाइफ पुस्तक के लेखक है -/The writer of book ‘Particulars of my life’ –

(a) स्किनर/Skinner

(b) पैवलाव /Pavlov

(c) थार्नडाइक/Thorndike

(d) पियाजे/Piaget

Ans- a

2. “व्यक्तिगत के निर्माण में वंशानुक्रम की अपेक्षा वातावरणीय कारक अधिक महत्वपूर्ण है” विचार है -/”The Environmental factor is more important than heredity to make personality.” Whose thought is –

(a) वाटसन/Watson 

(b) कूले/Koole

(c) वाइगोत्सकी/Vygotsky

(d) प्लेटो/Plato

Ans- b

3. “चरित्रहीन माता-पिता की संतान भी चरित्रहीन होती है”- कथन है -/”The characterless parents have characterless Child.”. Whose said it –

(a) डगलस/Duglas 

(b) विनशिप/Winship

(c) गाल्टन /Galton

(d) हैरीमन/Harriman

Ans- a

4.”बियोण्ड फ्रीडम एंड डिगिनिटी” पुस्तक का संबंध है -/”Beyond Freedom of dignity” book is related with –

(a) स्किनर/Skinner

(b) वाटसन /Watson 

(c) पियाजे/Piaget

(d) कोहलबर्ग/Kohlberg

Ans- a

5. “मनोविज्ञान की प्रकृति के संबंध में कथन” वे अमूर्त और अगम्य विषय के साथ अधिक दिनों तक संतुष्ट नहीं रह सकतें, अत: या तो वे मनोविज्ञान को एक प्राकृतिक विज्ञान बना देंगे या स्वयं इस विषय से मुंह मोड़ लेते हैं -/ “They are not satisfied with abstract  and unreachable subject so psychology will turn back on this  subject.” 

(a) विलियम वुन्ट /William Wundt 

(c) विलियम जेम्स/Titchner

(b) टिचनर/William James 

(d) वाटसन/Watson

Ans- d

6.’Principles of behavior’ पुस्तक की रचना की -/Who Crated the book, “Principal of behavior”

(a) विलियम जेम्स/William James

(b) एडविन गथरी/Edwin Guthrie

(c) क्लार्क हल/Clark Hull

(d) टोलमैन/Tolman

Ans- c

7. “The Psychology of Leaning”  पुस्तक के लेखक हैं -Whose wrote the book, “The Psychology of Learning”?

(a) रॉबर्ट गैने/Robert Gayne

(b) एडविन गथरी/Edwin Guthrie

(c) क्लार्क हल /Clark Hull 

(d) थार्नडाइक/Thorndike

Ans- b

8. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक को उसके वैचारिक अस्पष्टता के कारण संदिग्ध रूप से शुद्ध व्यवहारवादी कहा गया -Whose psychologist called doubtful pure behaviorist due to his thinking unclarification?

(a) मैक्डूगल/Mc Dougall

(c) पिल्सबरी/Woodworth

(b) वुडवर्थ /Pillsbury

(d) टोलमैन/Tolman

Ans- d

9.’द स्कूल एण्ड सोसाइटी’ पुस्तक के लेखक है/Whose written the book, “The school and society,”

(a) वाइगोत्सकी/Vygotsky

(b) रॉस/Ross

(c) जॉन डीवी/John D.V. 

(d) ब्रूनर/Bruner

Ans- c

10. निम्न में से किस मनोवैज्ञानिक को पुलित्जर पुरस्कार प्रदान किया है?/Whose Psychologist got Pulitzer Award ?

(a) एरिक्सन/Erickson

(b) सिगमंड फ्रायड/Sigmund Freud

(c) अल्फ्रेड बिने/Alfred Binet

(d) प्लेटो/Plato

Ans- a

11. The Psychology of the child पुस्तक के रचयिता है -“The Psychology of the child” written by –

(a) ब्रूनर/Bruner

(b) कोहलबर्ग/Kohlberg

(c) फ्रायड/Freud

(d) पियाजे/Piaget

Ans- d

12. Science and Human Behavior पुस्तक के लेखक है -/Whose wrote the book, “Science and human behavior?”

(a) पैवलव/Pavlov

(b) स्किनर/Skinner

(c) थार्नडाइक/Thorndike

(d) फ्रांसिस गाल्टन/Francis Galton

Ans- b

13. निम्न में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक औद्योगिक समस्याओं के समाधान पर किए गए कार्यों के लिए प्रसिद्ध है/Whose Psychologist is Famous for working on industrial problems solution  ?

(a) थार्नडाइक /Thorndike 

(b) हल/Hull

(c) मिलर/Miller

(d) साइमन/Simon

Ans- a

14. ‘Productive Thinking’ पुस्तक के लेखक है -/Who is writer of ‘Productive thinking’? 

(a) हल/Hull

(b) जीन पियाजे /Jean Piaget

(c) मैक्स वर्दाइमर /Wertheimer

(d) ब्रूनर/Bruner

Ans- c

15. The Mentality of Apes, Dynamics in Psychology पुस्तकों से संबंधित विद्वान है-/Who scholars are related with these books- The mentality of apes, Dynamics in psychology?

(a) कोहलर /Kohler 

(b) टोलमैन/Tolman 

(c) गैने/Gayne

(d) बाण्डूरा/Bandura

Ans- a

Read More:

REET 2022: बाल मनोविज्ञान की यह सवाल 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में, बेहतर परिणाम दिलाएंगे, अभी पढ़े

REET 2022: राजस्थान टीचर एबिलिटी टेस्ट 2022 के बचे हुए दिनों में, मनोविज्ञान के यह सवाल बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ पूछे जाने वाले (Child Psychology Important Question) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment