Crack UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश पीईटी की परीक्षा में लानी है अच्छी रैंक तो काम आएंगी, ये जबरदस्त टिप्स

Crack UPSSSC PET Exam 2022: इस वर्ष उत्तरप्रदेश प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा चुके हैं। परीक्षा के लिए अब केवल 10 दिन का समय शेष है। अभ्यर्थी अवश्य ही इस समय परीक्षा की अंतिम तैयारी में लगे होंगे। अभ्यर्थियों की सहायता करने के लिए आज हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन तथा अच्छा स्कोर करने में सहायता करेंगे। ये टिप्स जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

आपको बता दें, इस वर्ष पीईटी परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को प्रत्येक दिन 2-2 शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। 

ये भी पढ़ें- UPSSSC PET 2022 Safe Score: यूपी पीईटी में शामिल होंगें 37 लाख अभ्यर्थी, उत्तीर्ण होने के लिए क्या रहेगा सेफ़ स्कोर? यहाँ जानें 

जानें क्यूँ आवश्यक है पीईटी परीक्षा 

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी परीक्षा एक राज्यस्तरीय अर्हता परीक्षा है, जो उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित कराई जाती है। यह परीक्षा राज्य में होने वाली समूह ‘ग’ नियुक्तियों में आवेदन के लिए आवश्यक है। पीईटी परीक्षा का स्कोरकार्ड न होने पर, अभ्यर्थी इन नियुक्ति के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। बता दें, ये परीक्षा उन सभी पदों पर आवेदन के लिए अनिवार्य है, जिनका ग्रेड पे 1900 रु. से 4600 रु. तक है। ध्यान रहे, इस परीक्षा का स्कोरकार्ड केवल 1 वर्ष के लिए मान्य होता है। 

यहाँ जानें पीईटी परीक्षा का परीक्षा पैटर्न 

किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए सबसे अधिक आवश्यक है उस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न को समझना। अतः अभ्यर्थी के लिए लाभप्रद होगा, कि वे परीक्षा के पैटर्न को जान लें। बता दें, आयोग द्वारा यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों को 02 घंटे में कुल 100 प्रश्न हल करने होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। परीक्षा में ¼ अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। 

इस परीक्षा में 15 अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गयी है-

टॉपिक का नाम प्रश्नों कि संख्या 
इतिहास (प्राचीन+मध्य) 5
इतिहास (आधुनिक)5
राजनीति 5
अर्थव्यवस्था 5
भूगोल 5
करेंट अफ़ेयर्स10
विज्ञान 5
गणित 5
सांख्यिकी (ग्राफ)10 
सांख्यिकी (टेबल)10
हिन्दी 5
रीज़निंग 5
अंग्रेज़ी5
जनरल अवेयरनेस10
अपठित गद्यान्श10
कुल 100

ये टिप्स करेंगे अधिक स्कोर करने में सहायता [Tips to Crack UPSSSC PET Exam 2022]

पीईटी परीक्षा के आयोजन में अब केवल 10 दिन का समय शेष है। अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है, कि वे इस शेष समय में अपनी परीक्षा की तैयारी को एक फ़ाइनल टच दें। अभ्यर्थियों की तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं, जो अवश्य ही उनके लिए सहायक साबित होंगे। अभ्यर्थी नीचे बताए गए टिप्स एवं ट्रिक्स को फॉलो करें- 

1. अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न तथा सिलैबस के अनुरूप ही तैयारी करें। 

2. चूंकि अब परीक्षा के लिए अधिक समय नहीं है, अतः अभ्यर्थियों के लिए लाभप्रद होगा, कि वे कुछ नया पढ़ने के स्थान पर पहले से पढ़े हुए टॉपिक का ही रिवीजन करें। 

3. जिस विषय पर आपकी पकड़ मजबूत है उसे कम तथा कमजोर विषय को अधिक समय दें। 

4. पुराने पेपर तथा मॉडल पेपर को हल करें। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले परीक्षा जैसा महोल मिलता है एवं अभ्यर्थी के मन से परीक्षा का डर भी समाप्त हो जाता है। इसके अतिरिक्त मॉडेल पेपर हल करने से अभ्यर्थी को परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट करने में भी अधिक परेशानी नहीं होती। 

5. वर्तमान समय में करेंट अफेयर्स पर ध्यान देना सबसे अधिक आवश्यक है। अभ्यर्थी बीते छः माह से 1 वर्ष तक की महत्वपूर्ण घटनाओं को तथा उनसे संबन्धित व्यक्ति, तिथि एवं तथ्यों को याद रखें। 

6. आवश्यक नहीं है, कि अभ्यर्थी मस्तिष्क पर अधिक लोड लेकर पढ़ाई को बहुत अधिक समय दें। कम समय में ध्यान केंद्रित कर के एवं एकाग्रता-पूर्ण ढंग से की गई पढ़ाई भी अभ्यर्थी के लिए कारगार सिद्ध होगी। 

7. परीक्षा की अधिक चिंता न करें, सकारात्मक रहें एवं अपनी पूर्ण क्षमता से तैयारी करें। रिज़ल्ट के लिए अधिक परेशान न होवें एवं अपनी ओर से पूरी कोशिश करें। 

8. परीक्षा देते समय बिलकुल भी स्ट्रैस न लें एवं शांत भाव से प्रश्न पत्र को हल करें।

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET English Grammar: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में इंग्लिश ग्रामर (Article) से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Leave a Comment