Site icon ExamBaaz

CTET 2021 CDP Score Booster Practice Set: इन सवालो से करे, बालविकास व शिक्षा शास्त्र की फ़ाइनल तैयारी

Crack CTET 2021 (CDP Practice Set for CTET): CDP यानी बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (child development and pedagogy-CDP), एक ऐसा विषय है- जो CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं में पूछा ही जाता है। यदि बात करें CTET परीक्षा की, तो बिना CDP पर अच्छी पकड़ के CTET परीक्षा पास करना बेहद कठिन है। वैसे तो CTET परीक्षा में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडगॉजी (CDP) से 30 सवाल पूछे जाते हैं लेकिन परीक्षा के अन्य विषयों में पूछे जाने वाले पेडागोजी सेक्शन के सवाल आप तभी आसानी से हल कर पाएंगे जब “बाल विकास शिक्षा शास्त्र” (CDP) के कांसेप्ट क्लियर हो और इसीलिए इस विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 

हम रोजाना CTET परीक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर प्रैक्टिस सेट मॉक/टेस्ट क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं और इसी श्रंखला में आज हम “बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र” CDP के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (CDP Practice Set for CTET) लेकर आए हैं जो परीक्षा में आपको अच्छे अंक हासिल करने में मदद करेंगे।

आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) वर्ष में दो बार CTET परीक्षा का आयोजन करता है साल की इस दूसरी CTET परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा में दो पेपर लिए जाएंगे कक्षा 1 से 5 के शिक्षक बनने के लिए पेपर-1 जबकि कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 पास करना आवश्यक है। सीटेट परीक्षा पास करने के पश्चात अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न स्कूलों में शिक्षक पदों पर आवेदन के पात्र हो जाते हैं

CDP के स्कोर बूस्टर सवाल जो CTET परीक्षा मे दिलाएँगे सफलता- CTET 2021 CDP Score Booster Practice Set for CTET Paper 1 & 2

Q1. “व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता है” यह कथन किस शिक्षण सिद्धांत पर आधारित है ?
A. क्रियात्मक अनुबंधन
B. अंतर्दृष्टि
C. त्रुटि एवं प्रयास
D. शास्त्रीय अनुबंधन
उत्तर- C

Q2. बाल केंद्रित शिक्षा शास्त्र का अर्थ है?
A. बच्चों के मनोवैज्ञानिक विकास की योजना
B. शिक्षक के सवालों का जवाब देते हैं
C. बच्चे की अनुभवों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है
D. बच्चों को पाठ्य ज्ञान पुनः पेश करता है
उत्तर- A

Q3. आमतौर पर ………… और ………… चरणों के दौरान बच्चे अहंकारी होते हैं?
A. सेंसोरिमोटर ,प्रीऑपरेशनल
B. औपचारिक ,संवेगात्मक
C. प्रीऑपरेशनल , कंक्रीट ऑपरेशन
D. मूर्त संक्रियात्मक ,औपचारिक संक्रियात्मक
उत्तर – A

Q4. सामान्य रूप से विकासशील किशोरों की सबसे प्रासंगिक विशेषता क्या है?
A. माता -पिता के समर्थन के लिए निरंतर आवश्यकता।
B. सहकर्मी समूह की पहचान से स्वतंत्रता ।
C. भाई- बहनों द्वारा वर्चस्व की इच्छा ।
D. भावनात्मक परिपक्वता का विकास ।
उत्तर- D

Q5. कौन सा बौद्धिक विकास का तत्व नहीं है?
A. रचनात्मकता
B. सहिष्णुता
C. चिंतन
D. कल्पना
उत्तर- B

Q6. शब्द ‘शिक्षाशास्त्र’ का मतलब है?
A. बच्चे का मार्गदर्शन करने के लिए
B. बच्चे का नेतृत्व करने के लिए
C. बच्चे को शिक्षित करने के लिए
D. बच्चे को समझने के लिए
उत्तर-B

Q7. निम्नलिखित में से कौन एक बच्चे की शारीरिक वृद्धि को दर्शाता है?
A. नकारात्मक
B. मात्रात्मक
C. गुणात्मक
D. सकारात्मक
उत्तर-B

Q8. शब्द PSRN विकास में निहित है :
A. समस्या का समाधान , तर्क और संख्या
B. समस्या और रिश्ते सुलझाने में समस्या
C. अवधारणात्मक कौशल , तर्क और संख्यात्मकता
D. अवधारणात्मक कौशल ,संबंध और संख्या
उत्तर -A

Q9. ……………. के अतिरिक्त निम्नलिखित समस्या समाधान की प्रक्रिया के चरण है?
A. परिणामो की आशा करना
B. संभावित युक्तियों को खोजना
C. समस्या को छोटे हिस्सों में बांटना
D. समस्या की पहचान
उत्तर-A

Q10 . समस्या समाधान में ‘लक्ष्य प्रवणता’ के संप्रत्यय को किसने प्रस्तावित किया था ?
A. कोहलर
B. हल
C. केण्डलर
D. बिक
उत्तर- B

Q11. किसी उद्दीपन के निरंतर दिए जाने से व्यवहार में होने वाला अस्थाई परिवर्तन कहलाता है?
A. अधिगम
B. अभ्यस्तता
C. अस्थाई अधिगम
D. अभिप्रेरणा
उत्तर- D

Q12. वह कौन से बाहा कारक है जो एक बच्चे को कक्षा में रुचि लेने से रोकते हैं?
A. बच्चे का दृष्टिकोण
B. संस्कृति और प्रशिक्षण
C. भावना और मनोभाव
D. लक्ष्य और प्रयोजन
उत्तर-B

Q13. हम सभी में आवश्यकता के अनुसार अभिप्रेरणा की शुरुआत होती है , छात्र की वह आवश्यकता जिसे उसको सर्वप्रथम पूरा करना चाहिए ,संबंधित है –
A. आत्मा -अनुभूतिकरण
B. शारीरिक
C. सम्मान
D. सामाजिक
उत्तर-B

Q14. निम्नलिखित में से एक प्रेरणा का कार्य नहीं है :
A. यह व्यवहार को निर्देशित करता है ।
B. यह व्यवहार को बनाए रखता है ।
C. यह जीव को सक्रिय करता है ।
D. यह तर्क को बढ़ाता है ।
उत्तर-D

Q15. वह पक्ष जो भावात्मक अभिव्यक्ति और भावनाओं के प्रबंधन के सीखने से संबंधित है …………… है
A. संज्ञानात्मक पक्ष
B. गत्यात्मक पक्ष
C. भावात्मक पक्ष
D. अर्थ संबंधी पक्ष
उत्तर- C

ये भी पढ़ें…

CTET 2021 CDP Revision Series for Paper 1 & 2 यहाँ से पूछे जाते है प्रश्न

English Pedagogy Revision Series for CTET Paper 1 & 2 सीटेट स्पेशल

CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version