CTET 2021 मॉडल पेपर: एग्जाम में बाल विकास शिक्षा शास्त्र के ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे

CTET 2021 Child development and pedagogy Model Paper for paper 1 and paper 2: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 16 दिसंबर से CTET परीक्षा पूरे देश मे आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखो अभ्यार्थीयो के पास अब लगभग 2 महीने से कम समय रह गया है। ऐसे मे CTET परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थी को सबसे स्कोरिंग टोपिक्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए, CDP याने “बाल विकास शिक्षा शास्त्र” ऐसा ही एक महत्वपूर्ण विषय है जो CTET परीक्षा मे सफलता की सीढ़ी माना जाता है। यहाँ हम CTET 2021 परीक्षा के लिए नए एग्जाम पैटर्न पर आधारित CDP मॉडल पेपर पार्ट 2 शेअर कर रहे है। CTET की पक्की तैयारी के लिए हम आपके लिए नियमित महत्वपूर्ण मॉडल प्रश्न पब्लिश कर रहे है। आप इन प्रश्नो को हल करके अपनी तैयारी की जांच कर सकते है।

ये भी पढ़ें: CTET दिसम्बर 2021 परीक्षा से जुड़े सभी नए अपडेट, देखे यहाँ

आपको बता दे कि CTET परीक्षा मे बाल विकास शिक्षा शास्त्र ( Child development and pedagogy – CDP) से पेपर-1 एवं पेपर -2 मे 30 प्रश्न 30 अंको के पूछे जाते है वही प्रत्येक पेपर मे 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है। सीटीईटी परीक्षा मे CDP टॉपिक से बाल शिक्षा आधारित प्रश्न आते है। अधिकांश अभ्यर्थियो को बच्चो के शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े सवालो के जबाब देने मे कठिनाई होती है।

एग्जाम पैटर्न पर आधारित बाल विकास शिक्षा शास्त्र के इन प्रश्नो से जाँचे कितनी है तैयारी- CTET 2021CDP Model paper for Paper-1 & Paper-2

(Note: Answer sheet of “CTET CDP Model paper” Given at bottom of this Article)

Q.1 छात्रों का भरोसा जीतने के लिए अध्यापक को उनके साथ किस प्रकार का व्यवहार करना चाहिए?
(a) माता
(b) दोस्त
(c) अध्यापक
(d) पिता

Q.2 एक सशक्त विद्यालय अपने शिक्षकों में निम्नलिखित योग्यताओं में से किसे सर्वाधिक बढ़ावा देगा?
(a) परीक्षण करने की प्रवृत्ति
(b) स्मृति
(c) अनुशासित स्वभाव
(d) प्रतिस्पर्धात्मक अभिवृत्ति

Q. 3 एक प्रगतिशील कक्षा में-
(a) अध्यापक को अटल पाठ्यक्रम का पालन करना चाहिए
(b) विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा पर बल देना चाहिए
(c) ज्ञान की संरचना के लिए प्रचार मौके प्रदान करनी चाहिए।
(d) विद्यार्थियों को उनके अकादमिक अंकों के आधार पर नामांकित करना चाहिए।

Q.4 बाल विकास कब संपन्न होता है?
(a) बाल्यावस्था में
(b) शैशवावस्था में
(c) जीवन पर्यंत चलता है
(d) किशोरावस्था में

Q.5 अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से………………… का हिस्सा है?
(a) संवेगात्मक विकास
(b) बौद्धिक विकास
(c) शारीरिक विकास
(d) सामाजिक विकास

Q. 6 वह अवधि जो वयस्कता के संक्रमण की पहल करती है, उसे कहते हैं?
(a) किशोरावस्था
(b) मध्य बाल्यावस्था
(c) पूर्व क्रियात्मक अवधि
(d) बाल्यावस्था की समाप्ति

Q.7 निम्नलिखित में से कौन सा बालक के सामाजिक विकास को प्रभावित नहीं करता है?
(a) बुद्धि
(b) तर्कशक्ति
(c) भाषा प्रयोग की क्षमता
(d) इनमें से कोई नहीं

Q. 8 सार्थक अधिगम की प्रक्रिया विकास की किस अवस्था से प्रारंभ होती है?
(a) किशोरावस्था से
(b) वयस्कवस्था से
(c) शैशवावस्था से
(d) बाल्यावस्था

Q. 9 बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को सबसे अच्छे तरीके से कहां परिभाषित किया जा सकता है?
(a) खेल के मैदान में
(b) विद्यालय एवं कक्षा में
(c) ऑडिटोरियम में
(d) गृह में

Q. 10 लेव वाइगोत्सकी के अनुसार, सीखने की प्रक्रिया में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है?
(a) समाज
(b) परिवार
(c) शिक्षक
(d) विद्यालय

Q. 11 भाषा विकास के लिए सबसे संवेदनशील समय निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) वयस्क अवस्था
(b) प्रारंभिक बचपन का समय
(c) जन्म पूर्व का समय
(d) मध्य बचपन का समय

Q. 12 जब विकास के किसी भी क्षेत्र विशेष में बच्चे की क्षमता कम है, तो-
(a) वह उसके सर्वांगीण विकास को प्रभावित नहीं करता
(b) इसका अर्थ विकास के किसी क्षेत्र में कोई विलंब नहीं है
(c) विकास के सभी क्षेत्रों पर उसका प्रभाव पड़ता है
(d) उसका बच्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता

Q. 13 निम्नलिखित कथनों में से कौनसा विकास एवं अधिगम के बीच संबंध को सही तरीके से सूचित करता है?
(a) विकास एवं अधिगम संबंधित नहीं है
(b) अधिगम विकास का ध्यान किए बिना घटित होता है
(c) अधिगम की दर विकास की दर से काफी अधिक होती है
(d) विकास एवं अधिगम अंतः संबंधित और अंतः निर्भर होते हैं

Q.14 जब विकास की किसी विशेष क्षेत्र में बच्चे की क्षमता कम होती है तो वह:
(a) उसके समग्र विकास को प्रभावित नहीं करता है
(b) इसका मतलब विकास के किसी भी क्षेत्र में देरी नहीं है
(c) विकास के सभी क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है
(d) बच्चे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है

बाल विकास शिक्षाशास्त्र उत्तरमाला- CTET CDP Model paper Answer sheet
1
(b), 2 (d), 3 (c), 4 (c), 5 (b), 6 (a), 7 (d), 8 (c), 9 (b), 10 (a), 11 (b), 12 (c), 13 (d), 14 (c)

ये भी पढ़ें: सीटीईटी 2021 मॉडल टेस्ट पेपर (DCP) Part-1 यहाँ देखें

CTET परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए हम नियमित मॉडल टेस्ट पेपर पब्लिश कर रहे है, इसी श्रंखला मे यहाँ हमने “CTET 2021 Child development and pedagogy Model Paper” शेअर किए है। दिसम्बर मे आयोजित होने वाली CTET परीक्षा की तैयारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने इसके साथ ही हमसे facebook और Twitter के माध्यम से भी जुड़ सकते है जॉइन लिंक नीचे दिये गए है।

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment