CTET 2021: TET परीक्षा में पूछे जाते हैं सतत और व्यापक मूल्यांकन पर आधारित यह सवाल, अभी पढ़े

Crack CTET 2021 (Continuous and Comprehensive Evaluation for CTET): CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CBSE) का आयोजन 16 दिसंबर से किया जाना है जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे अभ्यर्थी अपने परीक्षा तिथि तथा परीक्षा शहर की जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के पश्चात प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के पास परीक्षा की तैयारी हेतु अब 2 सप्ताह का समय शेष रह गया है ऐसे में परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए हम रोजाना सीटीईटी परीक्षा हेतु विभिन्न टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं

यहां हम CTET, UPTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक “सतत और व्यापक मूल्यांकन” (Continuous and Comprehensive Evaluation) पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। Continuous and Comprehensive Evaluation for CTET– टीईटी परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं इसीलिए यदि आप TET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें

“सतत और व्यापक मूल्यांकन” (CCE- Continuous and Comprehensive Evaluation) 

  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन भारत के स्कूलों में मूल्यांकन के लिए लागू की गई एक नीति है, जिसे वर्ष 2009 में आरंभ किया गया था। 
  • यह मूल्यांकन प्रक्रिया राज्य सरकारों के परीक्षा बोर्डों तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुरू की गई है। इस पद्धति द्वारा छठवीं कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाता है। सतत व व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है, छात्रों के विद्यालय आधारित मूल्यांकन की प्रणाली जिसमें छात्र के विकास की सभी पक्ष शामिल है। जैसे मानसिक, शारीरिक तथा संवेगात्मक विकास।
  •  इस योजना में शब्द ‘सतत’ का अर्थ छात्रों की वृद्धि और विकास के पक्षों का मूल्यांकन करना है। यह एक सतत प्रक्रिया है जो शैक्षिक सत्र के पूरे विस्तार में फैली हुई है। उदाहरण के लिए यूनिट परीक्षा की आवृत्ति। 
  • दूसरा शब्द ‘व्यापक’ का अर्थ है कि इस योजना में छात्रों की वृद्धि और विकास के शैक्षिक तथा  सह- शैक्षिक दोनों ही पक्षों को शामिल करने का प्रयास किया जाता है। 
  • इस योजना का लक्ष्य अच्छे नागरिक बनाना है जिन का स्वास्थ्य अच्छा हो, उनके पास उपयुक्त कौशल तथा वांछित गुणों के साथ शैक्षिक उत्कृष्टता  हो।
  •  यह आशा की जाती है कि इससे छात्र जीवन की चुनौतियों को आत्मविश्वास और सफलता के साथ पूरा कर सकेंगे। 

Meaning of CCE :-

“विद्यार्थी के विद्यालय आधारित मूल्यांकन व्यवस्था से है, जो बालक के सीखने के सभी पक्षों पर ध्यान देती है।”

सतत और व्यापक मूल्यांकन पर बेस्ड इन सवालों के जवाब देकर, चेक करें अपना स्कोरContinuous and Comprehensive Evaluation Based Questions for CTET 2021

Q1.सतत और व्यापक मूल्यांकन का उद्देश्य मुख्य रूप से———–को बढ़ावा देना है? (Continuous and compressive evalucation mainly aims at promoting.)

(a) बच्चों के बीच प्रतियोगिता (Competition among children)

(b) बच्चों के बीच अकादमिक उत्कृष्टता (Academic excellence among children)

(c) समावेशी शिक्षा (Inclusive education)

(d) शिक्षकों के बीच प्रतिस्पर्धा (Competition among  teachers)

Ans:- (c)

Q2.सतत और व्यापक मूल्यांकन का उद्देश्य________ का मूल्यांकन करना है? (Continuous and comprehensive education aims to evaluate the_____________)

(a)  केवल  बच्चे का ज्ञान (The knowledge of child only)

(b)  केवल बच्चे का तर्क (The reasoning of a child only)

(c)  केवल बच्चे की समझ ( The understanding of child only)

(d) बच्चे के विकास के सभी पहलू  ( All aspects of development of child)

Ans:- (d)

Q3.सतत और व्यापक मूल्यांकन की सफलता के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सबसे प्रभावी तरीका है? (Which one of the following is the most effective method for the success of continuous and comprehensive evaluation?)

(a)सत्र की शुरुआत और अंत में मूल्यांकन आयोजित करना (Conducting assessment at the beginning of And end of the the session)

(b)समय की अवधि में बच्चों का आकलन करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करना (Using a varianty of ways to access children over a period of time)

(c) बच्चों को समय-समय पर लिखित परीक्षा देना(Giving written tests to children periodically)

(d)शिक्षणों में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न होना (Having only multiple choice question in tests)

Ans:- (b)

Q4. सतत और व्यापक मूल्यांकन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? ( Which of the following statement is incorrect about the continuous and comprehensive evaluation.)

(a) यह स्कूल आधारित मूल्यांकन है  (It is school based evaluation)

(b) इसमें छात्रों के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है ( it includes all of aspects students)

(c)नैदानिक मूल्यांकन इसमें शामिल नहीं है (Digonostic evaluation is not included in it)

(d)  इसके लिए औपचारिक और अनौपचारिक दोनों तकनीकों का उपयोग किया जाता है (both formal and informal techniques are used for it.)

Ans:- (c)

Q5. CCE प्रकार के मूल्यांकन का उद्देश्य है? (The aim of CCE  types of evolution is to)

(a)अधिक अध्ययन सामग्री को आसानी से याद करने में मदद करता है (Help of memorize more study materials easily)

(b) अधिक अध्ययन सामग्री को जल्दी याद करने में मदद करता है (Help of memorize more study materials quickly)

(c)  याद रखने के लिए कौशल विकसित करने में मदद (Help of develop skills to memorize)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Ans:- (d)

Q6.छात्रों की उपलब्धि का मूल्यांकन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है? (Which one of the following is the best method of evaluate the achievement of students?)

(a)  सतत मूल्यांकन (Continuous evaluation)

(b) वार्षिक मूल्यांकन  (Annual evaluation)

(c)  त्रैमासिक मूल्यांकन (quarterly evaluation)

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं (none of the above)

Ans:- (a)

Q7.  रूपात्मक आकलन हो सकता है? (Formative assessment may be a)

(a) पूर्व परीक्षण (Pretest)

(b)  पश्च परीक्षण (Post test)

(c)  पूर्व और पश्च परीक्षण दोनों ( both pre and post test)

(d) दोनों में से कोई नहीं (none of these)

Ans:- (c)

Q8.विद्यालय आधारित आकलन मुख्य रूप से किस सिद्धांत पर आधारित होता है? (School based assessment is primarily based on the principle that)

(a)   बाह्य परीक्षकों की अपेक्षा शिक्षक अपने शिक्षार्थियों की क्षमताओं को बेहतर जानते हैं (Teachers know their Learns capability better than external examiner)

(b) किसी भी कीमत पर विद्यार्थियों को अच्छे ग्रेड मिलने चाहिए (Students should at all costs get high grades)

(c) विद्यालय बाह्य परीक्षा निकायों की अपेक्षा ज्यादा सक्षम है (Schools are more effective than the external bodies of examination)

(d)  आकलन बहुत किफायती होना चाहिए (Assessment should be very Economical)

Ans:- (a)

Q9. सतत और व्यापक मूल्यांकन के लिए तार्किक आधार है?(The most appropriate logical and predicate for the continuous and comprehensive evaluation should be)

(a) सीखने की एक से अधिक पक्षों का आकलन (Assessing more than one aspect of learning)

(b) आकलन के विचारों का अधिकतमीकरण (Maximizing the assessment opportunities)

(c)  मानव व्यक्तित्व की समग्र प्रकृति(Promoting the Holistic nature of human personality)

(d)  शिक्षकों पर बोझ बढ़ाना (Increasing the durden on teachers)

Ans:- (c)

Q10. सतत और व्यापक मूल्यांकन की योजना में ‘ व्यापक’ शब्द _______ के अलावा निम्नलिखित के द्वारा समर्थित किया जाता है? (The world ‘ comprehensive’ in the scheme of a continuous and comprehensive evaluation is supported by which one of the following expect?)

(a) बहु बुद्धि सिद्धांत (Theory of multiple intelligence)

(b) सूचना संक्रमण सिद्धांत ( theory of information processing)

(c)  जे.पी. गिलफोर्ड का  बुद्धि संरचना का सिद्धांत (J.P. Guilford’s theory of structure of intellect)

(d)  एल.एल. का प्राथमिक मानसिक योग्यताओं का सिद्धांत (L.L. Thurstone’s mental abilities theory of primary)

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: सभी TET परीक्षा में पूछे जाते हैं विस्मृति और स्मृति (Memory and Forgetting) पर आधारित यह सवाल

CTET 2021 CDP Paper 1 & 2 प्रैक्टिस सेट: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के 15 महत्वपूर्ण सवाल

यहाँ हमने CTET 2021 के लिए (Continuous and Comprehensive Evaluation Based important MCQ) के महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए हैजो आपको सीटीईटी परीक्षा को आसानी से पास करने मे मद्दद करेंगे। CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment