CTET December 2021 ( Job After CTET 2021): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस बार CTET परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से आयोजित करने जा रहा है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखो अभ्यार्थी CTET परीक्षा मे शामिल होंगे। तो क्या सभी को सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक की जॉब्स मिल जाएगी? CTET Qualify करने के क्या फायेदे है? CTET पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए? ऐसे ही कुछ सवालो के जबाब हम यहाँ जानेंगे।
केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन CBSE द्वारा वर्ष मे दो बार किया जाता है इस परीक्षा मे दो पेपर होते है जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए शिक्षक बनना चाहते है उन्हें paper 1 पास होता है paper 1 मे पाँच खंड होते है, जिसमे बालविकास शिक्षा शास्त्र, भाषा I भाषा II, पर्यावरण अध्ययन, और गणित जैसे विषय शामिल है, वही जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनना चाहते है उन्हे paper 2 पास करना होता है paper 2 मे भी 5 खंड होते है जिसमे बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (केवल सामाजिक अध्ययन/ सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए) या गणित तथा विज्ञान (केवल गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) जैसे विषय शामिल है। नवीनतम CTET परीक्षा सिलैबस यहाँ देखें
सीटेट परीक्षा पास करने के बाद, कैसे मिलेगी जॉब?
सिर्फ CTET परीक्षा पास करके आप सीधे सरकारी शिक्षक की जॉब हासिल नहीं कर सकते है। नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, केन्द्रीय स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए अभ्यर्थी को सीटेट पास करना अनिवार्य है याने कि CTET परीक्षा पास करके आप केंद्र सरकार द्वारा स्वचालित स्कूलो मे शिक्षक के पद पर आवेदन करने के पात्र हो जाते है इसके अलावा कुछ राज्य सरकार CTET सर्टिफिकेट को राज्य मे शिक्षक पद भर्ती के लिए भी मान्यता देती है।
इन स्कूलो मे मिलेगी सरकारी शिक्षक की जॉब-
बहुत से अभ्यार्थी को यह जानकारी नहीं होती है की CTET सर्टिफिकेट मिलने के बाद सरकारी स्कूल मे शिक्षक की जॉब कैसे मिलती है तो आपको बता दे कि यदि आप CTET परीक्षा पास कर लेते है तो देश भर के केन्द्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), ARMY Public School, DSSSB स्कूलो मे निकालने वाली शिक्षको की जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते है इसके साथ ही कुछ राज्य सरकार भी CTET सर्टिफिकेट को अपने राज्य मे मान्यता देती है। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश मे सुपर टेट (SUPPER TET) मे शामिल होने के लिए आपको UPTET पास करने की आवश्यकता नहीं होगी, यदि आपके पास CTET सर्टिफिकेट है इसके अलावा हाल ही मे हरियाणा सरकार ने CTET को HTET के समान मान्यता दी है। इसके आलावा अच्छे निजी विद्यालयों में भी CTET पास किये अभ्यर्थी को वरीयता दी जाती है।
CTET पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए?
नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के नियमों के मुताबिक सीटेट परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 60% या अधिक अंक लाने आवश्यक हैं इसके अलवा ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवारों को 55% अंक हासिल करने होते हैं सीटेट परीक्षा की कट ऑफ को पार करने वाले उम्मीदवारों को सीबीएसई द्वारा सर्टिफिकेट जारी किया जाता है जिसकी वैधता हाल ही में लाइफ टाइम कर दी गई है।
इस बार ऑनलाइन होगी CTET परीक्षा–
आपको बता दें कि पहली बार CBSE द्वारा 16 दिसम्बर 2021 से ली जाने वाली CTET परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड मे ली जाएगी। परीक्षा मे पेपर I & II मे 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा मे कोई भी नेगेटिवे मर्किंग नहीं होगी। परीक्षा के एड्मिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह मे जारी किए जाएंगे। CBSE ने ऑनलाइन परीक्षा पेटर्न पर आधारित CTET Mock Test जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें
CTET सहित अन्य सभी टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स प्राप्त करने के लिए हमारी webiste Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवे साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join लिंक नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |