CTET 2021: केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) शुरू होने मे कुछ दिन ही शेष रह गए है इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियो को परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल करने के लिए पहले पढ़ चुके टोपिक्स का रिवीजन करना बहुत आवश्यक है। इसीलिए आज हम CTET Hindi Pedagogy Revision Series मे हिन्दी भाषा सेक्शन के अंतर्गत पूछे जाने वाले हिन्दी पेडागोजी के कुछ ऐसे प्रश्न शेअर कर रहे है जो आपको आगामी परीक्षा मे पूछे जा सकते है इसीलिए आपको इन सवालो के उत्तर जान लेना चाहिए।
आपको बता दें कि हिन्दी भाषा से CTET के दोनों पेपर मे 30 अंक के 30 प्रश्न पूछे जाते है साथ ही इनका सिलैबस भी बिल्कुल समान है सिर्फ पेपर 2 मे प्रश्नो का स्तर पेपर-1 की अपकेक्षा थोड़ा कठीन होता है।
हिन्दी पेडागोजी के सवाल जो परीक्षा के लिए है महत्वपूर्ण – CTET 2021 Hindi Pedagogy Revision Series MCQ test
1. विद्यार्थियों की पढ़ने में रुचि जगाने तथा भाषा ज्ञान में वृद्धि के लिए पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त ___ ।
A) शैक्षिक भ्रमण का अधिकाधिक आयोजन किया जाना चाहिए
B) पाठ्यचर्या सहगामी क्रियाओं का अधिकारिक आयोजन किया जाना चाहिए
C) समाचार पत्र पोस्टर का निर्माण करवाया जाना चाहिए
D) पठन सामग्री विकसित की जा सकती है
उत्तर- D
2. उच्च प्राथमिक स्तर बच्चों के भाषाई आकलन की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है ?
A) मोर मोरनी के नाम किस आधार पर रखे गए हैं ?
B) बसंत ऋतु में नीलकंठ के लिए जाली घर में बंद रहना असहनीय क्यों हो जाता ?
C) लेखिका को नीलकंठ की कौन-कौन सी चीज हटाएं बहुत भाती थी ?
D) नीलकंठ की नृत्य भंगीका को अपने शब्द – चित्र में प्रस्तुत कीजिए
उत्तर -D
3. बहुभाषी कक्षा में बच्चों की भाषाओं को स्थान देने के लिए आवश्यक है कि –
A) शिक्षक बच्चों की भाषाओं का ही प्रयोग करें ।
B) शिक्षक बच्चों को उनकी भाषाओं में ही व्यवहार करने के लिए कहे ।
C) शिक्षक बच्चों की मातृभाषा प्रयोग को स्वीकार करें ।
D) शिक्षक बच्चों की मातृभाषा में गीत कविता सुने ।
उत्तर – C
4. पाठ में ‘ठिठियाकर हंसने लगी ‘ जैसा वाक्य आया है ।ठिठियानाना शब्द में ‘आना ‘ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है आना प्रत्यय से बनने वाले चार सार्थक शब्द लिखिए । -इस प्रश्न का स्वरूप ___ को पोषित करता है ।
A) प्रत्यय का समस्त ज्ञान
B) सूत्र शैलीय व्याकरण
C)संदर्भ में व्याकरण
D) पाठ्य पुस्तक की व्याकरण
उत्तर – C
5. बच्चों में पढ़ने लिखने की कुशलता के विकास में सर्वाधिक सहायक है ?
A) सुलेख का कार्य
B) श्रुतलेख का कार्य
C) कहानी पढ़कर सवाल बनाना ।
D) प्रदूषण पर निबंध लिखना ।
उत्तर – C
6. पूनम अपने विद्यार्थियों को पढ़ाते समय दृश्य श्रव्य सामग्री का प्रयोग करती है ।इसका प्रमुख कारण है कि वह कक्षा के:
A)सभी बच्चों की आवश्यकताओं को संबोधित करती है ।
B) सभी बच्चों को नियंत्रण में रखती है ।
C) सभी बच्चों की रुचि का ध्यान रखती है ।
D) सभी बच्चों का मनोरंजन करती है ।
उत्तर – A
7. प्राथमिक स्तर पर हिंदी भाषा का शिक्षण करते समय आपके इस बिंदु पर सर्वाधिक बल देंगे ?
A) हिंदी भाषा की मानक वर्तनी |
B) हिंदी भाषा के मुहावरे और लोकोक्तियां ।
C) हिंदी भाषा की विभिन्न विभाग की रचनाएं ।
D) हिंदी भाषा का सौंदर्य और आंचलिकता ।
उत्तर- D
8. किसी रचना के बारे में स्वतंत्र राय बनाने का आत्मविश्वास विकसित करने के लिए आवश्यक है ?
A) भाषा बोध और साहित्य बोध ।
B) कवि और कविता बोध ।
C) साहित्य बोध और ऐतिहासिक बोध ।
D) साहित्य बोध और छंद बोध ।
उत्तर- A
9. भाषा अर्जित करने के संदर्भ में ____सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ?
A) भाषिक पठन सामग्री
B) समृद्ध भाषा परिवेश
C) संचार माध्यमों का अधिक प्रयोग
D) विद्यालयी परीक्षा प्रक्रिया
उत्तर -B
10. उच्च प्राथमिक स्तर पर …………परिचित कराने की प्रक्रिया पर बल दिया जाता है ।
A) पठन प्रक्रिया से
B) लेखन प्रक्रिया से
C) अलंकार और छंद से
D) साहित्यिक विधाओं से
उत्तर -D
CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।
ये भी पढ़ें:
Hindi pedagogy Notes (Topic Wise Complete Notes) For CTET & All Teachers Exam
हिंदी में उपचारात्मक शिक्षण Remedical teaching In Hindi (Hindi Pedagogy Notes)