EVS Practice Question Based on NCERT: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकण्डरी एजुकेशन यानि सीबीएसई द्वारा केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा का 16 संस्करण इस वर्ष दिसम्बर 2022 में आयोजित कराया जानें वाला है परीक्षा का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का सपना लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे तो यहां हम पर्यावरण अध्ययन (EVS Practice Question Based on NCERT) में एनसीईआरटी से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा।
Read more: CTET Exam 2022: क्या सच में ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी सीटेट परीक्षा? यहाँ जानें क्या है सच्चाई
पर्यावरण अध्ययन (EVS) के कुछ रोचक और अटपटे सवाल, जो CTET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं—NCERT based EVS practice question and answer for CET Exam 2022
Q. तीर्थयात्रियों का राजकुमार किसे कहा जाता है –
(a) वास्कोडिगामा
(b) व्हेनसांग
(c) फाहूयान
(d) मेगस्थनीज
Ans- b
Q. स्लॉथ का औसत वनज होता है –
(a) 2 किग्रा०
(b) 4 किग्राo
(c) 6 किग्रा०
(d) 10 किग्रा०
Ans- b
Q. शेर की गुच्छे वाली पूँछ कब दिखाई देती है –
(a) एक से दो महीना
(b) तीन से पांच महीना
(c) पांच से सात महीना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
Q. बाघ अपने शरीर के वजन का लगभग कितना भाग मांस एक बार में खा सकता है –
(a) 1/2
(b) 1/3
(c) 1/4
(d) 1/5
Ans- d
Q. बाघ की लम्बाई औसतन कितना होती है –
(a) 10 फीट
(b) 11 फीट
(c) 12 फीट
(d) 13 फीट
Ans- d
Q. असत्य कथन की पहचान करें. –
(a) यह अफ्रकी देश मोरक्कों का निवासी था
(b) यह मुहम्मद बिन तुगलक के समय भारत आया था।
(c) इसकी पुस्तक का नाम इण्डिका है
(d) इस यात्री का नाम इब्नबतूता है।
Ans- c
Q. बाघ कितनी क्षमता तक की ध्वनि उत्सर्जित कर सकता है –
(a) 14 हर्ट्ज
(b) 16 हर्ट्ज
(c) 18 हर्ट्ज
(d) 20 हर्ट्ज
Ans- c
Q. हाथी एक दिन में औसतन कितने घण्टे भोजन करने में बिताते है
(a) 15 घण्टा
(b) 16 घण्टा
(c) 18 घण्टा
(d) 20 घण्टा
Ans- c
Q. गोभी का जनक देश माना जाता है –
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) यूरोप
(c) उत्तरी अमेरिका
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
Q. खुद को दर्पण में पहचानने वाले जीव नहीं है –
(a) डॉल्फिन
(b) बन्दर
(c) हाथी
(d) शेर
Ans- d
Q. हाथी किस उम्र में यौन परिपक्वता प्राप्त कर लेते है –
(a) दस से ग्यारह वर्ष
(b) ग्यारह से बारह वर्ष
(c) बारह से तेरह वर्ष
(d) तेरह से चौदह वर्ष
Ans- d
Q. भारत में सर्वाधिक मधुमक्खी पालन किस राज्य में होता है –
(a) उत्तर प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) उड़ीसा
(d) छत्तीसगढ़
Ans- b
Q. ब्लैक फुट की समस्या जल में किस तत्व के घुलने और उसके सेवन करने से होता है –
(a) पारा
(b) कैडमियम
(c) नाइट्रेट
(d) आर्सेनिक
Ans- d
Q. रोपण कृषि का उदाहरण नहीं है –
(a) गोभी
(b) केला
(c) गन्ना
(d) मटर
Ans- d
Q. रेशम है –
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) विटामीन
(d) कार्बोहाइड्रेट
Ans- b
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |