CTET 2022 EXAM DATE PUBLIC NOTICE OUT: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर व जनवरी माह में आयोजित की जानी है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। हाल ही में सीटेट परीक्षा तिथियों को लेकर एक नोटिस इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें सीटेट परीक्षा 29 दिसंबर से 25 जनवरी 2023 तक आयोजित होने की जानकारी दी गई है।
दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फिलहाल सीटेट परीक्षा की तिथियों का ऐलान नहीं किया गया है तथा इंटरनेट पर वायरल हो रहा सीटेट परीक्षा तिथियों को लेकर नोटिस पूरी तरह फेक है। सीटेट परीक्षार्थियों की सलाह दी जाती है कि अभ्यर्थी परीक्षा तिथियों से जुड़ी सभी नई अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें।
क्या है वायरल नोटिस की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीटेट परीक्षा के पब्लिक नोटिस में साफ देखा जा सकता है कि यह फर्जी नोटिस है जिसमें परीक्षा 29 दिसंबर से 25 जनवरी 2023 तक आयोजित होने की बात की जा रही है, इस नोटिस में सीटेट के सोल्वे संस्करण की जगह 17th संस्करण लिखा गया है। अधिकारी वेबसाइट ctet.nic.in पर सीबीएसई की ओर से अभी कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है।
कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड?
सीटेट परीक्षा तिथियों का इंतजार 30 लाख से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है हालांकि सीबीएसई द्वारा अभी तक परीक्षा तिथियों तथा एडमिट कार्ड जारी होने का ऐलान नहीं किया है जिसे लेकर अभ्यर्थियों के बीच परीक्षा तिथि आगे बढ़ने का अंदेशा बढ़ रहा है। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीएसई द्वारा 20 दिसंबर तक परीक्षा तारीखो का ऐलान किया जा सकता है। एडमिट कार्ड दो चरणों में जारी होंगे, पहले चरण में परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी जबकि मूल एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें-